इस वेलेंटाइंस वीक यूट्यूब पर फ्री में देखे ये रोमांटिक फिल्मे हिंदी डबिंग में।

Top romantic Turkish drama in Hindi dubbing

Top romantic Turkish drama in Hindi dubbing:आज के समय में जहां पाकिस्तानी और कोरियन ड्रामा को इंडिया में काफी ज्यादा देखा जा रहा है, इसी के साथ व्यूअर्स में तुर्कीश ड्रामा को लेकर भी काफी उत्सुकता नजर आती है, तुर्कीश सिनेमा में एक से बढ़कर एक रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलते हैं।

अगर आप भी तुर्कीश ड्रामा के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, आज हम बेस्ट रोमांटिक तुर्कीश ड्रामा की लिस्ट देने वाले हैं जिन्हें आप हिंदी डब में आसानी से देख सकते हैं।

प्यार लफ्ज़ों में कहां –

हयात और मुरात की यह खूबसूरत नोक झोंक वाली लव स्टोरी देखकर आपको मजा आएगा, यह ड्रामा साल 2016 में आया था, बात करें कहानी की तो एक तरफ मुरात है जो एक बहुत बड़ी अमीर फैमिली से बिलॉन्ग करता है

और एक बड़ी कंपनी का मालिक है वहीं दूसरी तरफ हयात एक प्यारी सी चुलबुली लड़की छोटे से शहर से आकर इस्तांबुल में अपनी दो सहेलियों के साथ किराए पर रहती है, हयात को मुरात के ऑफिस में मुरात की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में जॉइनिंग मिल जाती है

और उसके बाद दोनों की नोक झोंक और उसमें छुपा प्यार को देखकर आप इस ड्रामे को काफी एन्जॉय करेंगे, यह ड्रामा आप यूट्यूब पर फ्री में हिंदी डबिंग में देख सकते हैं।

लव इज इन द एयर –

हांडे एर्चेल और केरेम बुर्सिन स्टारर यह ड्रामा एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, सभी कलाकारों ने बेहद खूबसूरती से अभिनय किया है, बात करें कहानी की तो कहानी एडा और सेरकान बोलत के इर्द-गिर्द घूमती है जहाँ एक तरफ एडा एक आम सी लड़की है।

वहीं दूसरी तरफ सेरकान एक बड़ी कंपनी चलाता है, एडा किसी पर्सनल वजह से सेरकान से बहुत नफरत करती है पर अदा की जिंदगी उसे सेरकान के इर्द घूमने पर मजबूर कर देती है, वह दोनों एक दूसरे से टकराते रहते हैं और नोक झोंक का सिलसिला जारी रहता है, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों को एक दूसरे से प्यार होने लगता है, अगर यह रोमांटिक ड्रामा आप देखना चाहते हैं तो यह नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर हिंदी में उपलब्ध है।

डे ड्रीमर –

यह एक जबरदस्त तुर्कीश ड्रामा है जिसकी कहानी काफी अलग है, एक तरफ सनेम है जो अपनी ही धुन में रहती है जिसके ख्वाबों में अल्बट्रोस आता है, वह फूलों से नेचुरल परफ्यूम बनाने का हुनर रखती है वहीं दूसरी तरफ कहानी का हीरो जान एक बहुत ही आकर्षक लड़का है

जिसको देखने के बाद सनेम अपने होश खो देती है, सनेम की बहन लैला उसे अपने ऑफिस में नौकरी दिलवाती है और यहाँ उसकी मुलाकात अपने बॉस जान से होती है, इन दोनों की प्रेम कहानी में आप खो जाएंगे, अगर आप यह ड्रामा देखना चाहते हैं तो इसे आप यूट्यूब और एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में देख सकते हैं।

परफेक्ट ग्रूम –

यह भी एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें मलिके इस्तांबुल में एक जर्नलिस्ट का काम करती है और वह अपने परिवार से यह झूठ बोलती है कि उसने एक डॉक्टर से इंगेजमेंट कर ली है, पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मलके की फैमिली जर्मनी से इस्तांबुल आती है और उसे सबके सामने एक झूठा फिआंसे बनाना पड़ता है,

अब इन झूठ से मालिके कैसे बचेगी यह देखने के लिए यह ड्रामा देखना होगा, कहानी में रोमांस के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है और इस ड्रामा को आप यूट्यूब पर हिंदी और उर्दू डबिंग में देख सकते हैं।

एवरीवेयर आई गो –

ये कहानी दो लड़का लड़की देमीर और सेलेन की है, यह दोनों लोग एक ही इंसान से एक घर अलग अलग खरीदते हैं, जब वह दोनों घर में रहने आते हैं तो पता चलता है कि उन दोनों को अलग अलग यह घर बेचा गया, मजबूरन दोनों को एक ही घर में एक साथ रहना पड़ता है,

दोनों की एक मिनट नहीं बनती है और कहानी में नया ट्विस्ट तब आता है जब सेलेन को पता चलता है कि उसका नया बॉस देमीर ही है, कहानी में कॉमेडी के साथ रोमांस का भी तड़का है, इसे आप हिंदी उर्दू दोनों भाषाओं में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

स्ट्रॉबेरी स्मेल –

यह ड्रामा 2015 में स्ट्रीम किया गया था जिसमें असली और बुराक की कहानी है, असली केक शॉप पर काम करती है और साथ ही अपनी पढ़ाई भी कर रही है, असली की मुलाकात बुराक से पहली बार जब होती है तो दोनों में जबरदस्त झगड़ा होता है,

उसके बाद वो तय करती है कि कभी भी उसका बुराक से सामना ना हो पर किस्मत को कुछ और मंजूर होता है और वह आए दिन किसी न किसी वजह से एक दूसरे के सामने आ जाते हैं, असली की माँ बुराक के घर में कुक का काम करती है पर इस बारे में उन दोनों को नहीं पता होता, असली को एक फाइव स्टार होटल में जॉब मिलती है, अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह पता चलता है कि वह होटल बुराक का ही है, आगे की कहानी जानने के लिए आप इस ड्रामा को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

एक हसीन इंतकाम –

यह कहानी है बेलगा की जिसकी शादी वाले दिन उसका मंगेतर उसे छोड़ कर चला जाता है, आगे चलके उसे पता चलता है कि उसने अपने कॉलेज के समय में एक लड़के सेनान के प्रपोजल को बुरी तरह से रिजेक्ट किया था जिस वजह से उसके स

READ MORE

सोहम शाह की नई फिल्म क्रेज़ी: तुम्बाड के बाद अगला बड़ा प्रोजेक्ट।

एक नए देश में कैसे अजीत कुमार ढुडेंगे खोई हुई पत्नी को जानिए?

अगर आपको आलू पसंद हैं, तो यह कोरियन ड्रामा जरूर देखें।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment