डिजनी प्लस हॉटस्टार के पैसे बर्बाद न करे आज ही देख डाले ये 6 फिल्मे

by Anam
Top 6 film on Disney plus hotstar

Top 6 film on Disney plus hotstar:आज के जमाने में मूवीस देखना इतना इजी हो गया है कि पहले हम वेट करते थे कि टीवी पर कोई अच्छी मूवी आए तो हम देखे पर अब आप किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर वहां पर अवेलेबल मूवीस को देख सकते हैं ।


अगर आप भी मूवी के शौकीन और अपने disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो फिर देरी किस बात की है आपकी सब्सक्रिप्शन का पैसा बर्बाद होने से पहले ही यह टॉप मूवीज आपको देखना चाहिए जो disney+ हॉटस्टार की ऐप पर अवेलेबल है।

1- मंजूमल बॉयज – यह मलयालम भाषा की एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधारित है इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कुछ दोस्त है जो बचपन से ही लंगोटिया यार है एक दिन वह सब वेकेशन पर जाने का प्लान बनाते हैं और वह कुडैकनाल जाते हैं पर वहां वे लोग घूमते घूमते एक ऐसी जगह पहुंचते हैं जहां पर जाना मना होता है उसके बावजूद वह सारे दोस्त वहां जाते हैं और उसके बाद कुछ ऐसा होता है उनके साथ कि वह देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

2- मुंज्या – मुंज्या एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म में शर्वरी बाग ,अभय वर्मा , मोना सिंह और सत्यराज ने अभिनय किया है जिसमें मुंज्या नाम का एक क्रिएचर है जिसे शादी करनी है दरअसल मुंज्या नाम का एक लड़का जिसे मुन्नी से शादी करनी होती है पर अचानक वह मर जाता है और उसकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती मरने के बाद मुंज्या भ्यानक सा रूप ले लेता है वो देखने में काफी ज्यादा खतरनाक है अब वह कौन है उसे शादी ही क्यों करनी है ये देखना दिलचस्प होगा।

3- बाला – बाला फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने लीड रोल किया है जिसमें उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो बहुत ही कम उम्र में गंजा हो जाता है और उसे समाज के बीच रहकर शर्मिंदगी झेलने होती है बाला अपने गंजेपन को दूर करने के लिए कई सारे उपाय करता है लेकिन उसके बावजूद उसे इस गंजेपन से छुटकारा नहीं मिलता फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम भी नजर आती है।

4- रेड – डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म रेड एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक इनकम टैक्स ऑफीसर लखनऊ के संसद के घर रेड डालता है और फिर कहानी एक ज़बरदस्त मोड़ लेती है इस फिल्म में अजयदेवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया है वहीं इनके अलावा फिल्म में इलियाना डी क्रूज़ ,सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

5- पार्किंग- पार्किंग तमिल भाषा की थ्रिलर ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में दो पड़ोसियों की कहानी दिखाई गई है दोनों पड़ोसी आपस में बहुत प्यार मोहब्बत से रहते हैं पर कहानी में ट्विस्ट जब आता है जब पार्किंग को लेकर दोनों के बीच हो रही एक नॉर्मल बहेस देखते ही देखते एक भयानक रूप ले लेती है।हाल ये होता है कि दोनों एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो जाते हैं।अब ये मसला कैसे हल होगा ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

6- फ्रेडी – इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक साइको का किरदार निभाया है एक लड़का(फ्रेडी) जिसे एक लड़की (कायेनाज़) से प्यार हो जाता है पर वह लड़की पहले से ही शादी शुदा होती है। हालांकि वह अपने पति रुस्तम के साथ खुश नहीं है क्योंकि उसके साथ घरेलू हिंसा हो रही होती है प्यार में पागल फ्रेडी कायनाज़ को बचाने के लिए रुस्तम को मारने की पूरी साजिश रचता है।फिल्म की कहानी काफी मजेदार और रोमांच से भरपूर है।

READ MORE

इम्तियाज अली का चमकीला दुश्मन से लोहा लेने को तैयार है “बॉर्डर 2” में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts