Top 5 Korean Drama: अगर आप कोरियन ड्रामा पसंद करने वालों में से एक है तो 2025 का पूरा साल आपके लिए धमाकेदार होने वाला है क्योंकि साल के शुरुआत में ही एक से बढ़कर एक कोरियन ड्रामा रिलीज किए गए हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि ज्यादातर रिलीज हुए सभी ड्रामा हिंदी लैंग्वेज में भी अवेलेबल है।
आज इस आर्टिकल में हम कोरियन कंटेंट लवर्स के लिए पाँच ऐसे ड्रामा सजेस्ट करने जा रहे हैं जो स्टोरी वाइज़ तो बेस्ट है ही और साथ ही ये सभी ड्रामा आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेंगे। इस लिस्ट में कुछ ड्रामा ऐसे भी है जो मल्टी लैंग्वेज में भी अवेलेबल है। आईए जानते हैं इन कोरियन ड्रामा के बारे में।
1- व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिंन्स
Video Credit :Netflix
यह एक मास्टरपीस ड्रामा है जिसमें रोमांस के साथ-साथ आपको एक डीप लेसन भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
ड्रामा की स्टोरी को जिस तरह से रिप्रेजेंट किया गया है आप इस कहानी से पूरी तरह से रिलेट फील करेंगे। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह कोरियन ड्रामा हिंदी लैंग्वेज में भी अवेलेबल जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।शो को आईएमडीबी पर 9.2 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग मिली है।
2- न्यूटोपिया
video credit: prime video canada
अगर आप एक ऐसे कोरियन ड्रामा की तलाश में है जिसमें एक अच्छी लव स्टोरी के साथ थ्रीलर सस्पेंस एक्शन कॉमेडी और ज़ोंबीज से जुड़ी कहानी भी देखने को मिले तो न्यूटोपिया नाम की सीरीज एक बेस्ट ऑप्शन है जिसके सभी एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए हैं। यह शो आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगा जिसे आईएमडीबी पर 7.6 स्टार की रेटिंग मिली है।
3- मेलो मूवी
Video credit:Netflix K-Content
लो मूवी सबसे अच्छा ऑप्शन है जिसमें लुभावनी लव स्टोरी के साथ-साथ खूब सारे इमोशंस भी डाले गए हैं जिसे देखकर आपको रोना आ जाएगा। नेटफ्लिक्स का ओटीटी प्लेटफार्म पर यह ड्रामा अवेलेबल है जो आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगा। इस शो को आईएमडीबी का 7.6 स्टार की रेटिंग मिली है।
4- द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल
video credit: Netflix K-Content
ये ड्रामा उस ऑडियंस के लिए है जिसे फिल्मों और सीरीज में ऐसा हीरो देखना पसंद है जो किसी के सामने न तो झुके और ना ही थोड़ा सा भी कमज़ोर पड़े।ये ड्रामा मेडिकल पर बेस्ड है जिसमें आपको कई डॉक्टर्स की कहानी देखने को मिलेगी जो किसी भी हाल में जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहते हैं। इस ड्रामा को आईएमडीबी पर 8.4 स्टार की रेटिंग मिली है जो नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है।
5- लव विथ फ्लॉव
video credit: Amazon MX Player
अगर आपको कोरियन भाषा में रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद है तो ये शो आपके लिए है जिसका नाम लव विथ फ्लॉव है। शो में रोमांस के साथ-साथ आपको अच्छी खासी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। वैसे तो यह शो 2019 का है जिसे आईएमडीबी पर 7.1 स्टार की रेटिंग मिली है अब ये शो प्राइम वीडियो और ऐम एक्स प्लेयर के प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है।
READ MORE
KDrama :यह टॉप 5 कोरियन ड्रामा क्या अभी तक नहीं देखे, जल्दी देखे हिंदी डबिंग के साथ वो भी फ्री मे
Hell of a Summer:45 साल का आदमी,24 साल के बच्चे और जंगल की गुत्थी।