Top5 Horror comedy: यहां जाने ऐसी हॉरर फिल्में जिसमें डर के साथ मिलेगा कॉमेडी का डोज

Top 5 comedy horror movies

Top 5 comedy horror movies:बॉलीवुड में कई भूतिया फिल्में बन चुकी है जिन्हें देख कर दर्शकों ने डर का अनुभव किया,पर अगर भूत प्रेत ,डर,और रहस्यों के साथ कॉमेडी का तड़का को तो मज़ा ही आ जाता है।आज आपको हम टॉप 5 हॉरर कॉमेडी के बारे में बताएंगे जिसमें डर के कॉमेडी का भी तड़का लगेगा।

भूल भुलैया:

प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया’ एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है।इस फिल्म में अक्षय कुमार , विद्या बालन , शाइनी आहूजा ,अमीषा पटेल,परेश रावल,असरानी और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है।

फिल्म की कहानी एक भूतिया हवेली की है जहां एक कमरे में मंजुलीका नामक भूतनी कैद है। इस हवेली में सभी किरदार रहने के लिए जाते है और फिर शुरू होता है डर और रहस्यों का सिलसिला।फिल्म में डरावने सीन के साथ कॉमेडी भर भर कर है जिसे एक बार जरूर देखे।

भूतनाथ:

विवेक शर्मा के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और जूही चावला स्टारर ‘भूतनाथ’ साल 2008 में आई थी यह एक जबरदस्त कॉमेडी हॉरर थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।फिल्म की कहानी एक ऐसी आत्मा की थी जो अपने बच्चों के बुरे बर्ताव की वजह से भटक रही थी इस आत्मा का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है

फिल्म में जूही चावला,शाहरुख खान,प्रियांशु चैटर्जी,अमन सिद्दीकी और राज पाल यादव जैसे कलाकार शामिल है।
फिल्म की कहानी की अच्छी बात यह है कि इस फिल्म में भूतिया माहौल ,कॉमेडी एलिमेंट्स के साथ इमोशंस और रिश्तों की गहराई को दिखाकर एक बड़ी सीख दी है।

गो गोआ गोन:

राज और डीके के निर्देशन में बनी ‘गो गोवा गोन’ भी एक को हॉरर कॉमेडी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान ,कुणाल खेमू और वीर दास नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड से इंस्पायर्ड जॉम्बीज पर आधारित है तीन दोस्त गोवा घूमने के लिए जाते हैं पर वहां उनके पीछे जॉम्बीज पड़ जाते हैं। फिल्म में डर ,खूनखराबा और भयानक सीन के साथ कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिलेगा।

स्त्री2:

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ 2018 में आई ‘स्त्री’ का दूसरा भाग है जो साल 2024 में आई थी इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी एक सर कटे और एक पिशाचिनी की है। फिल्म की कहानी में जबरदस्त हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का और रोमांस भी देखने को मिलेगा।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म के कलाकार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में जबरदस्त अभिनय के साथ दिखाई दिए। श्रद्धा कपूर को स्त्री के रूप में देखना फैंस के लिए काफी अच्छा अनुभव था। अगर आप कॉमेडी हॉरर पसंद करते हैं तो यह फिल्म आप देख सकते हैं।

भेड़िया:

साल 2022 में आई फिल्म ‘भेड़िया’ को अमर कौशिक ने ही निर्देशन दिया था जिन्होंने स्त्री जैसी फिल्म को निर्देशन दिया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में वरुण धवन और कृति सेनन नजर आए थे। फिल्म में खौफनाक मंजर और कॉमेडी के साथ जंगल का माहौल देखने को मिलता है। कहानी एक लड़के पर आधारित है जिसे भेड़िया काट लेता है और उसके बाद वह अजीब गरीब हरकतें करने लगता है। यह फिल्म भी एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसे आप रिकमेंड कर सकते हैं।

READ MORE

फवाद खान वाणी कपूर अबीर गुलाल म्यूज़िक रिलीज़

Bhoothkaalam Review:डर और इमोशंस का बैलेंस्ड डोज़

The Amateur Review:एक इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बन जाता है विद्रोही? जानने के लिए देखें ये फिल्म

नहीं जानते तहजीब,मुकेश खन्ना का बयान,शक्तिमान का मजाक बनाया था कपिल ने

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now