रजनीकांत की ‘कूली’ जैसी 4 जबरदस्त फिल्में, एक्शन और थ्रिलर का तड़का

Coolie 2025 similar movies

2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक धमाकेदार साल रहा है, जहाँ रजनीकांत की फिल्म कूली ने लोकेश कनगराज के निर्देशन में तहलका मचा दिया। यह फिल्म गोल्ड स्मगलिंग की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें रजनीकांत का बेमिसाल स्वैग, हाई-ऑक्टेन एक्शन और मास अपील वाला स्टाइल दर्शकों को थिएटर में बांधे रखता है।

अगर आप कूली जैसे एक्शन और थ्रिलर से भरपूर सिनेमा के दीवाने हैं, तो आइए जानते हैं 2025 की उन चार फिल्मों के बारे में जो कूली की तरह आपको रोमांचित करेंगी।

  1. गेम चेंजर
    राम चरण की गेम चेंजर, शंकर के निर्देशन में बनी, 10 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में सिस्टम से लड़ते नजर आए। कूली की तरह इसमें भी तगड़े एक्शन सीक्वेंस और मास अपील है। फिल्म मे कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, और फिल्म का बजट 350-500 करोड़ था। राम चरण का स्टाइलिश अवतार और शंकर का भव्य निर्देशन इसे कूली के प्रशंसकों के लिए एक परफेक्ट ट्रीट बनाता है।
  2. कांतारा (2022):
    रिशभ शेट्टी की कांतारा यह माइथोलॉजी और लोकल कल्चर को मिलाकर एक एक्शन से भरपूर कहानी पेश करती है। रिशभ शेट्टी ने इसे खुद डायरेक्ट और एक्ट किया है। कूली की तरह इसमें भी लोकल टच के साथ हाई-वोल्टेज क्लाइमेक्स देखने को मिला। फिल्म कंपेनियन के अनुसार, इसका बजट 100 करोड़ के आसपास था, और रिशभ का किरदार देवताओं से जुड़ा हुआ है।
  3. देवरा: पार्ट 1
    जूनियर एनटीआर की देवरा: पार्ट 1, कोरटाला सिवा के निर्देशन में 27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई। यह फिल्म कोस्टल एरिया की स्मगलिंग और फैमिली ड्रामा पर आधारित है, ठीक कूली की तरह जहां समुद्र और एक्शन का कॉम्बिनेशन है। जान्हवी कपूर ने इसमें साउथ डेब्यू किया है और एनटीआर का डबल रोल व पानी पर शूट किए गए फाइट्स ने दर्शकों को हैरान किया। कूली के थ्रिलर एलिमेंट्स के शौकीनों के लिए यह फिल्म एकदम परफेक्ट रही।
  4. पुष्पा 2: द रूल
    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार के निर्देशन में, 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया। कूली की तरह यह फिल्म भी स्मगलिंग, गैंग वॉर और मास डायलॉग्स से भरपूर है। इंडिया टुडे के अनुसार, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मौजूदगी ने इसे और दमदार बनाया। 500 करोड़ से अधिक के बजट वाली इस फिल्म ने एक्शन को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाया। यूट्यूब रिव्यूज और फैन्स के रिएक्शन बताते हैं कि अल्लू अर्जुन का स्वैग रजनीकांत को टक्कर देता है।

READ MORE

वॉर 2 की तरह एक्शन से भरपूर 6 हिंदी फिल्में”

सूत्रवाक्यम: मलयालम थ्रिलर का जादू या सिर्फ निराशा हिंदी डब रिव्यू 2025

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts