असुर जैसी वेब सीरिज एक से बढ़कर एक ३ धमाकेदार फिल्मे जिन्हे देखकर आंखे फटी रह जाएगी।

Top 3 webseries 2024

Top 3 webseries 2024:त्रिभुवन मिश्रा सी.ए टॉपर – बात करेंगे नेटफ्लिक्स फ्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज त्रिभुवन मिश्रा सी.ए टॉपर की इस वेब सीरीज में एक इसे परिवार की स्टोरी दिखाई गई है जिसमे १ मिया बीवी और २ बच्चे होते हैं।

सब कुछ हसी खुशी चल रहा होता है इसके हीरो त्रिभुवन मिश्रा काफी ईमानदार इंसान होते हैं हालाकि आईकि ईमानदारी कि वजह से इनकी लाइफ में ऐसा कोई नेगेटिव असर नही पड़ रहा होता है।
फिर एक दिन कुछ ऐसा होता है जिससे इनकी जिंदगी बदल जाती है इन्होंने जिस बैंक में अपना पैसा रक्खा होता है वो बैंक रातों रात दिवालिया हो जाती है और इनका सारा पैसा बैंक में होता तो है पर वो उसे निकाल नही सकते ।

इसी सब कश्मश में फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ती है और पता चलता है की इन्होंने लोन भी ले रखा है जिसको चुकाने की डेट नजदीक है।वो अपने साले से भी मांग कर ट्राई करते हैं लेकिन फिर भी बात नही बनती।

फिर उन्हे एक दिन मेल प्रोसटीट्यूशन के बारे में पता चलता है जो की कम समय में पैसा कमाने का शर्ट कट था,आगे ये फिल्म कहानी में कौनसा मोड़ लेती है और क्या वो अपना लोन चुका पाते है या नही ये सब जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखना पड़ेगा।

Gaanth chepter 1 jamnapar-

इस वेब सीरीज की बात करें तो ये बुराड़ी कांड से प्रभावित होकर बनाई गई है जिसमे एक ही परिवार के ११ सदस्यों ने एक साथ फसी लगाकर अपने ही घर में सुसाइड की थी इस केस को हैंडल और इन्वेस्टीगेट करने के लिए पुलिस ऑफिसर गदर सिंह को अपॉइंट किया जाता है।

जिन्हे पिछले केस में मार पीट करने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन ऊपर से ऑर्डर आने के कारण गदर सिंह का सस्पेंशन ऑर्डर रोक दिया जाता है क्यों की गदर सिंह बहुत एक्सपीरियेंस ऑफिसर थे हालाकि इनके काम करने का तरीका थोड़ा अलग है जो की सीनियर्स को खटकता है।

केस को किस तरह से गदर सिंह इन्वेस्टिगेट करते हैं और इस सब के बीच कौन कौन से ट्विस्ट और टर्न आते हैं ये सब के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये वेब सीरीज जो की विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।

Pill–

इस वेब सीरीज की बात करें तो ये फार्मा इंडस्ट्री पर बनाई गई जिसमे अन सक्सेसफुल दवाई के बारे में बताया गया है जो की कैंसर के लिए बनाई गई थी लेकिन फाइनल टेस्टिंग के दौरान इसे फेल कर दिया गया था लेकिन इंसान के बावजूद एक फार्मा कंपनी जो इस मेडिसिन को बना रही थी वो अपनी पॉलिटिकल रिफ्रेंस लगाकर इस दवाई को टेस्ट में रिश्वत देकर पास करवा लेती है।

इस वेब सीरीज में करप्ट सिस्टिम को दिखाया गया है जिसमे ऊपर से नीचे तक सभी शामिल है लेकिन सबूत के रूप में इस दवाई की एक फाइल चोरी हो जाती है और आगे की कहानी इस फाइल को खोजने के ऊपर चलती है ये दुनिया के सामने आ पाती है या नही इसके लिए आपको ये वेब सीरीज देखनी पड़ेगी जो की हॉटस्टार प्लेटफार्म उपलब्ध है।

deadpool wolverine (Ryan Reynolds) का जीवन रहा बड़ा ही मुश्किल बेचा अख़बार और किया वेटर का काम

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment