बापा रे इतना पैसा धर्मेद्र के पास ,top 10 Richest Actor in Bollywood

top 10 Richest Actor in Bollywood

Richest Actor in Bollywood:कौन है देश का सबसे अमीर कलाकार आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे

भारतीय अमीर कलाकार

१०-अगर भारत के कुछ अमीर कलाकारों की बात करे तो दसवे नंबर पर आते है हमारे रणबीर कपूर इन्होने बॉलवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है और इनकी फिल्मे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है। पर सभी के मन में एक बात आती है के रणबीर कपूर प्रोडूसर तो है नहीं तो इतने अमीर कैसे हो सकते है। रणबीर कपूर बहुत सी कम्पनी के ब्रांड अम्बेस्डर है और इसके साथ ही बहुत सी अड्वर्टाइज़ भी करते है। इनकी नेट वर्थ की अगर बात करे तो वो बनता है 42 मिलियन यू एस डॉलर का अगर इस को भारतीय रूपये में देखे तो रणबीर कपूर 350 करोड़ रूपये के मालिक है।

9-नौ नंबर पर आते है धर्मेद्र ये 61 मिलियन यू एस डॉलर के मालिक है मतलब के धर्मेद्र 500 करोड़ रूपये के मालिक है। इनके बहुत से बिजनेस है दिल्ली में कई जगह इनके ढाबे भी है। और भी बहुत तरह से इनकी अर्निंग होती है।

8-शाहिद कपूर बहुत से बिज़नेस को ऑपरेट करते है और ये 70 मिलियन यू एस डॉलर के मालिक है। मतलब के 500 करोड़ के ऊपर के मालिक है। जबकि इनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज़ादा वर्क करती हुई नहीं देखि गयी है।

7-सैफ अली खान सातवे नंबर पर आते है सैफ अली खान 125 मिलियन यू एस डॉलर के मालिक है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है अभी बीच में ऐसा रुमर निकल कर आरहा था के सैफ अली खान कंगाल हो गए है पर जिनकी वर्थ 125 मिलियन डॉलर की हो वो भला कैसे गरीब हो सकता है।

6-आमिर खान सिक्स नंबर की पोज़िशन पर आते है और इनकी नेट वर्थ है 230 मिलियन यू एस डॉलर की मतलब के आमिर खान 2000 करोड़ के मालिक है जो की एक बहुत बड़ी रकम मानी जाती है।

5 –अक्षय कुमार हर तीसरे महीने अपनी फिल्मे लाते है फिर वो चाहे चले या न चले इनको इस बात की परवाह नहीं रहती है अक्षय कुमार की अगर नेट वर्थ की बात की जाये तो 340 मिलियन यू एस मिलियन डॉलर है इस हिसाब से देखा जाए तो अक्षय कुमार 3000 करोड़ के मालिक है।

4 –इस पोज़िशन पर आते है ऋतिक रोशन जिनकी नेट वर्थ है 370 मिलियन यू एस मिलियन डॉलर की ये लगभग 31 सौ करोड़ का होता होगा।

3-तीसरे नंबर पर आते है सलमान खान इनकी नेटवर्थ की अगर बात की जाये तो सलमान खान 380 मिलियन डॉलर के मालिक है। इस कलेक्शन को अगर हम भारतीय रूपये में कन्वर्ट करते है तो ये 32 सौ करोड़ बनते है। सलमान खान और ऋतिक रोशन के कलेक्शन में बहुत ज़ादा अंतर हमें देखने को नहीं मिलता है।

2 –चउथे नंबर में आते है अमिताब बच्चन जो की लगभग 400 मिलियन डॉलर के मालिक है ये अभी भी बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मो से जुड़े हुए है। अगर भारतीय रूपये में इसे देखे तो ये अमाऊंट बनता है तैतीस सौ करोड़ रूपये का जो की बहुत अधिक होता है।

1-शाहरुख खान आते है एक नंबर पर शाहरुख खान की नेटवर्थ है 750 मिलियन यू एस डॉलर इस अमाउंट को अगर भारतीय रूपये में कन्वर्ट करते है तो ये बनता है 6000 करोड़ से भी ज्यादा की।

पूरे ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री ने जीत लिया मन,100% फैन्स को पसंद आयेगी फिल्म

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment