भूल कर भी रात में न देखे “Conjuring और Exorcist जैसी से भी ज्यादा डरावनी हैं ये 10 फिल्में

Top 10 Prime Video Horror Movies That Will Chill You

रूह कप देने वाली टॉप 10 हॉरर मूवी

Top 10 Prime Video Horror Movies That Will Chill You:आपको अगर हॉरर फिल्मे देखना पसंद है तो इन 10 हॉरर फिल्मो में से अभी तक आपने कितनी फिल्मे देखि है। ये हॉरर फिल्मे Exorcist और Conjuring की तरह नहीं है ये लेकिन हॉरर फिल्मो की गिनती में आती है।

अगर अपने इन 10 फिल्मो में से 6 फिल्मे भी देखि होगी तब आप एक सच्चे हॉरर फिल्म फैन कहे जायगे तो आइये जानते है के ये 10हॉरर फिल्मे कौन-कौन सी है।

1-A Tale of Two Sisters
ये एक साऊथ कोरियन हॉरर, सस्पेंस फिल्म है। कहानी दो बहनो पर बेस है इन दोनों बहनो में बहुत प्यार होता है बड़ी बहन सूमि को कुछ मेन्टल प्रॉब्लम है इनके पिता ने दो शादिया की है ।

सूमी और इसकी सौतेली माँ में बिलकुल भी नहीं बनती थी। सूमी हमेशा से अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार किया करती है और उसका खयाल रखती है।

कुछ टाइम बीतने के बाद इन दोनों बहनो और इसकी सौतेली माँ को घोस्ट दिखाई देने लगते है कहानी इतनी डरावनी हो जाती है कि रात में अकेले देखना मुश्किल हो जाता है। इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

2-The Blair Witch Project
ये एक अमेरिकन हॉरर फिल्म है। ये फिल्म इस तरह से दिखाई गयी है जिसे देख कर आपको लगेगा की ये एक सच्ची घटना पर आधारित है जो की अक्टूबर 1994 में घटित हुई थी।

तीन फिल्म मेकर एक जंगल में डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जाते है और ये तीनो स्टूडेंट वापस फिर कभी नहीं लौटे थे इस जंगल से। इनके कैमरे की फुटेज एक साल बाद मिली थी और इस फिल्म को इनके फुटेज को एडिट कर के बनाया गया है।

ये फिल्म आपको पूरी तरह से झिजोड़ के रख देती है। आप The Blair Witch Project फिल्म को प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

3-Saint Maud
ये एक ड्रामा हॉरर मिस्ट्री फिल्म है। फिल्म की कहानी एक नर्स पर आधारित है जो की एक मरते हुए इंसान की देखभाल करती है। ये नर्स भगवान पर बहुत भरोसा करती है और भगवान से मिलने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती है।

आपको कई जगह मेंटली डिस्टर्ब करने वाली है। ये फिल्म हॉरर न होकर एक साइक्लोजिकल थ्रलर फिल्म है। फिल्म की एंडिंग समझने के लिए आपका क्रेटिव होना जरुरी है वरना आपको इसकी एंडिंग समझ नहीं आएगी इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

4-Hereditary
ये 2018 की एक साइक्लोजिकल फिल्म है फिल्म की कहानी है एनी की जो की अपने हस्बैंड और बेटे के साथ रहती है।

एनी की माँ की मौत हो जाती है और एनी अपनी माँ के अंतिम संस्कार पर आती है। ये फिल्म कुछ अलग तरह की फिल्मो जैसी है जिनमे सब कुछ स्लो-स्लो चलता है और धीरे-धीरे फिल्म की स्टोरी में इंट्रेस्ट आने लगता है। एनी की बेटी की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है एनी दुखी है वो चाहती है

के एक बार उसकी एनी से बात हो जाए अब ऐनी मरे हुए लोगो से कॉन्टेक्ट करने में लग जाती है। फिल्म हॉरर के साथ ही बहुत इंट्रेस्टिंग है जिसे आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

5-Gonjiam: Haunted Asylum
ये एक 2018 में रिलीज़ हुई हॉरर कोरियन फिल्म है इस फिल्म की सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये है के ये फिल्म असल ज़िंदगी पर आधारित है कोरिया में एक पागल खाना है जो की अब बंद हो चुका है लोगो का ऐसा मानना है के यहाँ कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है।

दो छोटे लड़के इस हॉस्पिटल को एक्सप्लोर करने के लिए आते है ये लड़के फिर कभी यहाँ से बाहर नहीं निकल पाते। जब ये खबर बाहर आती है तो एक यूट्यूबर अपनी टीम के साथ इस प्लेस पर जाता है और उन दो बच्चो की तरह ही ये इनकी टीम भी इस हॉस्पिटल में फंस के रह जाती है । इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है।

6-The Call
द कॉल 2020 में रिलीज हुई एक हॉरर फ़िल्म है जिसमें आपको बहुत सारा डर और सस्पेंस देखने को मिलेगा।फ़िल्म में आपको 1987 के टाइम की कहानी दिखाई गयी है

जब बरसात के दिनों में कई दोस्तों का एक ग्रुप किसी मुसीबत की वजह से एक अनजान,थोड़ी उम्र वाले कपल के घर में रुक जाता है लेकिन वो रात एक अँधेरी, डरावनी और विचित्र हरकतों से भरी होती है

जिसे देख कर आपकी चीखे निकल जाएंगी।ये फ़िल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

7-Cure
ये एक जापानी हॉरर फ़िल्म है जिसे 1997 में रिलीज किया गया था।इस फ़िल्म में आपको एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई जाएगी जो एक के बाद एक बहुत ही बेरहमी से कत्ल कर्ता है और अपने हर शिकार की गर्दन पर X का एक निशान बना कर छोड़ देता है।

फ़िल्म में आपको ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब इस केस की जाँच करने के लिए जो ऑफिसर आता है वो भी क्रिमिनल के ही लेवल का ज़िद्दी और चालाक होता है।

कहानी को सिलझाने में दोनों के बीच बराबरी को देखना बहुत इंट्रेस्टिंग हो जाता है।इस फ़िल्म को आप एक अलग लेवल के डर और थ्रीलर को एक्सपीरियंस करने के लिए अमेज़न प्राइम पर देख सकते है।

8-A Cure For Wellness
साल 2016 में रिलीज हुई इस हॉरर फ़िल्म में आपको साइकोलॉजिकल कहानी देखने को मिलेगी।फ़िल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी आपको मिलेगी जो अपनी ही कम्पनी के सी ई ओ की जाँच के लिए एक सपा में लेकर जाना होता है

जहाँ उसको अजीबो गरीब गतिविधियों का सामना करना पड़ता है जो खूब सारा डर और थ्रीलर पैदा करती है। आगे की कहानी जानने के लिए आप इस फ़िल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते है इस ott प्लेटफार्म पर ये फ़िल्म मौजूद है।

9-THE Witch
2015 में आई ये फोल्म एक हॉरर मिस्ट्री ड्रामा है जिसमें एक पैयूरिटीन परिवार को दिखाया गया है जो आबादी से बहुत दूर जंगल में रह रहा होता है

लेकिन कहानी तब डरावना रूप ले लेती है जब अचानक से इस परिवार के लोगों के साथ अजीबो गरीब गतिविधियां होने लगती है और परिवार को तेज़ डर से गुज़रना होता है।फियर एक्सपीरियंस करने के लिए आप इस फ़िल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

10-Suspiria
ये एक हॉरर फैंटासी फ़िल्म है जिसे 2018 में रिलीज किया गया था।फ़िल्म की कहानी एक अमेरिकी लेडी के साथ आगे बढ़ती है जो एक डांस अकेडमी ज्वाइन करती है लेकिन उसे बाद में पता कजलता है

कि ये डांस क्लास चुड़ैलों के एक ग्रुप के द्वारा चलाया जा रहा है जो फ़िल्म में बहुत सारे थ्रीलर सस्पेंस और हॉरर सीन्स क्रिएट करते है। इस फ़िल्म को भी आप प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर देख  सकते।

READ MORE

भूत प्रेत आत्मा देखना पसंद है तो देखिये Beetlejuice Beetlejuice

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment