netflix Tokyo Swindlers:Tokyo Swindlers नाम की एक सीरीज नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को रिलीज़ कर दी गयी है वो भी हिंदी में और हिंदी डबिंग इसकी अच्छी है। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है और इसमें टोटल 7 एपिसोड है सभी शो की लेंथ लगभग चालीस से साठ मिनट के बीच की है। ये शो फैमिली के साथ बैठ कर देखने वाला नहीं है क्युकी शो में बहुत से एडल्ट सीन है।
कैसी है ये सीरीज क्या ये आपको मज़ा देगी या सजा सब कुछ आपको हम अपने इस आर्टिकल में डिटेल में बतायगे।
शो की कहांनी पांच लोगो के ऐसे ग्रुप की है जो दूसरे लोगो की जमीनों को जाली तरह से बेच कर स्कैम करते है।शो का नाम है टोक्यो स्विंडलेर्स और इसका मतलब होता है टोक्यो का माफिया अब इस माफ़िया ग्रुप की नज़र है टोकियो की एक बहुत बड़ी जमीन पर जिसको बेच कर ये सब मिलियन डॉलर कमाना चाहते है। अब ये स्कैमर का ग्रुप अपनी ज़िंदगी के सबसे बड़े स्कैम को करने में कामयाब होते है या नहीं ग्रुप का एक बंदा जो खुद इस स्कैम का शिकार हो चुका है वो किस्से रिवेंज लेने चाहता है ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखना होगा।
Tokyo Swindlers सीरीज को बहुत मस्टर पीस तो नहीं कहा जा सकता है पर हां इसे हम एक बार देख सकते है क्युकी पूरी की पूरी सीरीज एंटेरटेनिंग है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ स्कैम हुआ है या आपके किसी दोस्त रिश्तेदार के साथ तो डेफिनेटली ये सीरीज आपको पसंद आएगी। सीरीज आपको बोर नहीं करती है ये आपको इन्जॉयमेंट एक्सपीरियंस प्रोवाइड कारायगी।
सीरीज में बहुत अच्छे से प्लानिंग कर के स्कैम करने से पहले जिस तरह से उस स्कैम की एग्जीक्यूशन किया जाता है वो देखने में काफी मज़ा आता है। सीरीज थोड़ी स्लो और लम्बी तो है पर सीरीज देखते टाइम आपको थोड़ा पेशेंस रखने की जरूरत है। ये उस तरह का शो नहीं है जो अपनी पहले ही एपिसोड से आपको अपने आप से जोड़ ले आपको शो से खुद को जुड़ने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
जो फ्रॉड इस सीरीज में दिखाए गए है ऐसे फ्रॉड जापान में बहुत हुए है जापान के बाद 2000 से ऐसे फ्रॉड के केस इंडिया में भी दर्ज़ किये गए है पर फ्रॉड करने वाले लोग आज तक पकडे नहीं जा सके। शो के करेक्टर म्यूज़िक प्रोडक्शन वैलु सब कुछ ठीक ठाक है। जिस तरह से ये ग्रुप प्लान बनाता है नए-नए लोगो को अपनी टीम में शामिल करके उनको ट्रेनिंग देते है डाक्यूमेंट डिजाइन करते है वो सब कुछ देखने में हमें काफी मज़ा आता है।
पहले एपिसोड में और लास्ट एपिसोड में कुछ ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्म छिपे हुए है जिसे जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा। अगर ये शो अच्छा परफॉर्मेंस करता है तो हो सकता है इस शो का अगला सीजन भी रिलीज़ किया जाए। इस सीरीज को देखते टाइम आप लॉजिक से थोड़ा दूर ही रहिएगा क्यों के जिस तरह से ये स्कैमर एक कम्पनी को चूना लगाते है और वो कम्पनी बिना रिसर्स करे इनके झांसे में आजाती है वो देख कर थोड़ा सा अजीब जरूर लगता है।