60 साल के हो गए आदित्य पंचोली का आज हैं जन्मदिन ,जानिये बॉलीवुड के ‘बैड बॉय’ की अनसुनी कहानियाँ

by Anam
Today is Aditya Pancholi birthday

Today is Aditya Pancholi birthday:निर्मल पंचोली जिन्हे बॉलीवुड में आदित्य पंचोली के नाम से जाना जाता हैं यह फ़िल्म निर्माता राजन पंचोली के बेटे हैं आज इस अभिनेता का जन्मदिन हैं आज वह 60 साल के हो गए हैं।

इनका जन्म 4 जनवरी 1964 मुंबई मे हुआ आदित्य पंचोली बॉलीवुड मे अपने काम से कम बल्कि इलज़ाम से ज़ादा जाने जाते हैं उन्हें बॉलीवुड मे बेड बॉय का भी ख़िताब मिला आइये जानते हैं आदित्य पंचोली से जुडी कुछ खास बाते।

आंखे, बागी, यस बॉस और बाजीराव मस्तानी जैसी कई हिट फिल्मे

आदित्य पंचोली का फिल्मी करियर 1991 की फ़िल्म साथी से शुरू हुआ था ये फ़िल्म स्टाररिंग रोल मे बिग्गेस्ट हिट फ़िल्म थी उसके बाद वह आतिश, जंग, यस बॉस, आंखे, बागी, बाजीराव मस्तानी और रेस जैसी कई फिल्मों में नजर आए

आदित्य ने ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में काम किया है इसके अलावा वह कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाते भी नजर आए एक्टर के साथ-साथ आदित्य पंचोली प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी है।

कँगना राणावत के साथ लिवइन मे रह चुके

आदित्य पंचोली फिल्मो से ज़ादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं, आदित्य पंचोली बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कँगना के साथ लिवीन रिलेशनशिप मे कई साल रहे हैं जबकि वह पहले से शादी शुदा थे उन्होंने फिल्मो मे काम करने से पहले ही ज़रीना वहाब से शादी कर ली थी

फिर उनका कई साल कँगना के साथ अफेयर रहा कँगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहते थे और एक नया घर लेने की सोच रहे थे।

बाद में उन्दोनो के बीच कुछ हालात बिगड़े और 2017 में कंगना राणावत ने आदित्य के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराई उनका कहना था की आदित्य ने उनके साथ मारपीट और गालीगलौज की हैं हालांकि आदित्य पंचोली ने इन सभी बातों से इनकार किया उनका कहना था कि वह उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं।

पत्नी ज़रीना और बेटे सूरज ने भी की हैं फिल्मे

आदित्य पंचोली की पत्नी ज़रीना वहाब भी एक एक्ट्रेस हैं उन्होंने चितचोर,सावन को आने दो, सलाम मेम साहब,दिल धड़कने दो, दिल मांगे मोर और माय नेम इज़ खान जैसी कई फिल्मो मे अभिनय किया हैं साथ ही उनके बेटे सूरज पंचोली ने सलमान खान की फिल्म हीरो से कैरियर की शुरुआत की जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिला।

पिता के साथ बेटा भी आया विवादों मे

साल 2013 मे जिया खान के सुसाइड की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री शॉक्ड थी और इस खबर के बाद सूरज पंचोली को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उनके ऊपर जिया को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगा था जिया खान सूरज की दोस्त थी उनके सुसाइड नोट मे कुछ ऐसा था की सूरज शक के घेरे मे आ गए थे पर सूरज का कहना था की इसमें उनका कोई हाथ नहीं हैं हालांकि 10 साल बाद कोर्ट के आदेश से उन्हें बरी कर दिया गया।

READ MORE

Seesaw Review:दृश्यम जैसी मिस्ट्री, लेकिन एक दम नए और अपोज़िट कांसेप्ट के साथ

The Man On The Road:फिल्म की मिस्ट्री घुमा देगी आपका सर,अगर है इंट्रेस्ट तो देखें ये फिल्म

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts