today 28 september ott release:डेमोंटे कॉलोनी 2 हॉरर थ्रिलर अब “ज़ी 5” पर

today 28 september ott release

डेमोंटे कॉलोनी 2 (Demonte Colony 2)
निर्देशक आर. अजय ज्ञानमुथु की फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 को 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ किया गया था। ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है।इस फिल्म का बजट था 15 से 20 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का कलेक्शन किया है।

अब आप इस फिल्म को ज़ी 5 के OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर सकते है।सिर्फ तमिल और तेलगु भाषा में। अभी इसे हिंदी डब में रिलीज़ नहीं किया गया है।

इस फिल्म की हाइप 2015 से बनी हुई है क्युकी इसका पहला पार्ट 2015 में आया था अब 2024 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ किया गया। ये एक होरर थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म अपने यूनिक कंटेंट के बल पर दर्शको को डराने में कामयाब रही है। फिल्म के अंदर बहुत सी सुपरनेचरल चीज़े हमें देखने को मिलती है जो बात-बात पर हमें डराने का काम करती है।

अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो पहले इस फिल्म का पार्ट वन देखे इसके बाद इसका पार्ट टू आपको अच्छे से समझ आयेगा। इस फिल्म का पार्ट वन आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है। अगर आप इस तरह की हॉरर फिल्मो को देखने के शौक़ीन है तब ये फिल्म आपके लिये है।

उलझ (ULAJH )
उलझ सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ और सिर्फ 11 करोड़ का ही कलेक्शन किया था।

2 घंटे 14 मिनट की इस फिल्म में आपको जान्हवी कपूर मेन लीड में नज़र आती दिखायी देगी। अब इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते है।

फिल्म की स्टोरी स्पाई थ्रिलर जोनरा की है। इस फिल्म का बहुत ज़ादा प्रमोशन नहीं किया गया था न ही फिल्म में हमें बहुत बड़ा कोई कलाकार देखने को मिलता है।ये फिल्म मॉस मसाला फिल्मो के जैसी नहीं है।

ये भी एक वजह रही इस फिल्म के फ्लॉप होने की। फिल्म का स्क्रीन प्ले थोड़ा नहीं बहुत कमज़ोर है। थोड़ी फिल्म के बाद आप को फिल्म से बोरियत फील होने लगती है।

फिल्म में जो ट्विस्ट और टर्न दिखाये गए है वो सभी अच्छे और एंगेजिंग है। इस फिल्म को आप OTT पर तो देख सकते है। गुलशन देवैया और जान्हवी कपूर दोनों ने ही अच्छी एक्टिंग की है। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर बिलकुल न देखे क्युकी फिल्म में कुछ एडल्ट सीन है ।

स्पिनर्स(Spinners)
54 मिनट की इस फिल्म को बेंजामिन हॉफमैनजो,आचिम लैंडौ के द्वारा बनाया गया है। IMDB पर इस फिल्म को 7. 4 की रेटिंग मिली है। अब आप इस फिल्म को लायंस गेट प्ले के OTT प्लेटफार्म पर इंग्लिश में देख सकते है।

जैकडॉ (JACKDAW)
एक घंटा सैंतिस मिनट की इस फिल्म को आप प्राइम विडिओ के प्लेटफार्म VOD रेंट पर लेकर हिंदी के साथ तमिल ,तेलगु ,इंग्लिश में देख सकते है फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये यहाँ पर क्लिक करें।

किडनैप (Kidnap)
1 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म को IMDB पर 5.9 की रेटिंग दी गयी है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की श्रेणी में आती है जो की 2017 में रिलीज़ की गयी थी। इस फिल्म को आप अब लायंस गेट प्ले के OTT प्लेटफार्म पर हिंदी,तमिल,तेलगु,इंग्लिश में देख सकते है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush