Tikdam film trailer review hindi:जिओ सिनेमा पर 23 august को आने वाली फिल्म ‘तिकड़म’ जो कि आपके दिल में अपने बच्चों के प्रति प्रेम की भावना को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। जिसके ट्रेलर को देख कर लगता है इस फिल्म में आपको फैमिली इमोशंस का सही मतलब जानने को मिलेगा।
कलाकार- अमित सियाल,सोनम अरोड़ा, दिव्यांशी दिवेदी।
डायरेक्टर- विवेक अंचालिया।
क्या देखने को मिल सकता है तिकड़म फिल्म में-
फिल्म में एक फैमिली की कहानी को दिखाया गया है जिसमे बाप दादी और 2 बच्चो की एक फैमिली की कहानी को दिखाया गया है जो एक साथ हसी खुशी एक छोटे से कस्बे में रहते है। फिल्म में बाप के कैरेक्टर को अमित सियाल ने निभाया है ।
जिन्हें आपने इससे पहले फिल्म तितली, गुड्डू रंगीला, फस गए रे ओबामा, स्वतंत्र वीर सावरकर जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों में देखा होगा जिनके अभिनय ने आपको काफी प्रभावित भी किया होगा यह अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बेस्ट डायलॉग डिलीवरी के लिए काफी प्रसिद्ध है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो तो इसमें गांव में रहने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी ना कभी आई असली परेशानी को दिखाया गया है, कि कैसे पैसों की कमी के कारण किसी इंसान को अपनी फैमिली के पालन पोषण के लिए अपने गांव को छोड़कर शहर जाना पड़ता है
पर उनके बच्चे ऐसा नहीं चाहते जो कि अपने फादर को बाहर जाने से रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं फिल्म आगे इसी कहानी पर चलती है आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म जो की जिओ सिनेमा पर 23 अगस्त को रिलीज होगी।
क्यों देखें यह फिल्म-
यह फिल्म खासकर बच्चों और फैमिली को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसमें आपको भरपूर इमोशंस देखने को मिलेंगे जिसे आप पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म की लोकेशन काफी खूबसूरत है जो पहाड़ी इलाके में शूट की गई है जो की देखने में काफी सुंदर लगते हैं।
प्रभास के किरदार को बताया जोकर जैसा,Arshad Warsi Strange Words For Kalki