Tiger Shroff film flopped because of Ajay Devgan:टाइगर श्रॉफ अमिताभ बच्चन कृति सेनन जैसे बड़े बड़े सितारों से लैस फिल्म गणपत को 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म का जब ट्रेलर आया था तब ट्रेलर देख कर सभी को फिल्म से बहुत उम्मीदे हो गयी थी के ये फिल्म कुछ कमाल करके दिखाने वाली है फिल्म का कॉन्सेप्ट भी बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा था गणपत फिल्म का बजट था 250 करोड़ का और sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इंडिया नेट कलेक्शन 13 करोड़ रूपये इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की अगर बात की जाए तो ये बनता है ।
15.50 करोड़ ओवर सीज कलेक्शन हुआ था २.50 करोड़ का अगर टोटल की बात की जाये तो वर्ड वाइड गणपत ने 18.00 करोड़ का कलेक्शन किया था। 250 करोड़ की लागत से बनाई गयी फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ 18 करोड़ का कलेक्शन किया था जो की बहुत कम था। क्या वजह रही के फिल्म को ठीक से न बनाया जा सका और फिल्म में इतने बड़े बड़े कलाकार होने के बावजूद भी ये फिल्म डिजास्टर रही थी।
अभी हाल ही में सिद्धार्त कनन के शो में विकास बहल ने बताया के क्या वजह रही गणपत फिल्म के फ्लॉप होने की विकास कहते है के गणपत बनाने के टाइम पर ही मुझे शैतान फिल्म का डायरेक्शन करना था तब मेरा रुझान शैतान फिल्म की तरफ ज्यादा होने लगा गणपत फिल्म का डायरेक्शन विकास ने आधे में ही छोड़ दिया था विकास का कहना था के गणपत फिल्म में बहुत से VFX की स्पेशल इफ्फेक्ट होने की वजह से मै फिल्म की स्टोरी पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहा था खबरों की मानी जाए तो गणपत बनने के टाइम पर विकास बहल और प्रोडूसर के साथ अनाबनि भी रहती थी जिससे विकास का रुझान गणपत की तरफ से हटने लगा था।
गणपत फिल्म की कहानी कही से भी दर्शको को बांधती नहीं है स्टोरी इतनी ख़राब तरह से लिखी गई तब जब आज के टाइम पर इतनी आसानी से OTT पर इतना अच्छा कंटनेट देखने को मिल जाता है टाइगर श्रॉफ ने एक जैसी ही एक्टिंग गणपत फिल्म में दिखाई थी जो की हम इनकी हर फिल्मो में देखते आ रहे है। फिल्म का VFX भी बिलकुल भी अच्छा नहीं था। गणपत फिल्म से अच्छा VFX आपको आदिपुरष का लगेगा।
फिल्म के कई सीन में पीछे की ग्रीन स्क्रीन को हटाया ही नहीं गया इतनी बड़ी गलती मेकर आखिर कैसे कर सकते है। क्या इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को देखा नहीं था। बिना सर पैर की स्टोरी और टाइगर श्रॉफ की बचकानीं एक्टिंग भी इस फिल्म के फ्लॉप होने की एक वजह है। फिल्म को देख कर ही लगता है के इस फिल्म को सिर्फ इन्वेस्टर को चूना लगाने के लिए ही बनाया गया था। अगर देखा जाए तो अमिताभ बच्चन के कैमियो भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया । ये फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप हुई के अभी तक इस फिल्म के राइट्स को किसी भी OTT प्लेटफार्म ने नहीं खरीदा है।
इन पांच फिल्मो को NETFLIX पर देख कर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है