बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ की चौथी किस्त यानी “बागी 4” जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्मों ने दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा का परफेक्ट मिक्स दिया था,
अब ये नई मूवी भी कुछ ऐसा ही वादा कर रही है। लेकिन इस बार कहानी में इंटेंस एक्शन और डार्क थीम्स ट्विस्ट है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मुंबई और थाईलैंड में हुई है, जहां टाइगर ने खुद कई स्टंट्स किए हैं। क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी? चलिए डिटेल में जानते हैं।
टीज़र ने मचाया हंगामा, अब ट्रेलर का इंतज़ार
बागी 4 का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, इसमें दिखाए गए वायलेंट सीन ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा छेड़ दी। कई दर्शकों ने इसे रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से कंपेयर किया, जहां खून खराबा और रिवेंज की कहानी थी,लेकिन टीजर को मिले नेगेटिव रिव्यूज की वजह से फैंस थोड़े चिंतित हैं।
IMDb पर यूजर्स के कमेंट्स देखें तो पता चलता है कि कुछ को ये ओवर द टॉप लगा, जबकि टाइगर के फैंस इसे ‘मस्ट वॉच’ बता रहे हैं। फिल्म के पहले गाने ‘जुबान-ए-खामोश’ को तो यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, जो एक अच्छा साइन है।
सेंसर बोर्ड की तरफ से इसे A रेटिंग मिल सकती है, जैसे हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ को मिली थी। बॉलीवुड हंगामा के सोर्सेज से पता चला है कि डायरेक्टर अहमद खान (जो पिछली दो फिल्मों के डायरेक्टर भी थे) ने इस बार कहानी को ज्यादा रियलिस्टिक रखा है।
ट्रेलर रिलीज़ डेट और कास्ट की झलक
बागी 4 का ट्रेलर 30 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाला है! ये जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की टीम से लीक हुई है, ट्रेलर से हमें कहानी की झलक मिलेगी, जहां टाइगर का किरदार रॉनी फिर से एक्शन में होगा।
WHEN #TigerShroff & #HarnaazSandhu unite for a track by #Badshah, choreographed by #FarahKhan, the hook is bound to stay on loop! #BahliSohni turns up the heat for #SajidNadiadwala’s #Baaghi4, releasing 5 Sept 2025.#Bollywood #Music #Baaghi4 #sidk #siddharthkannan pic.twitter.com/1yjdEDWvcN
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) August 23, 2025
कास्ट की बात करें तो संजय दत्त विलेन के रोल में हैं, जो फिल्म को और पावरफुल बनाएगा। लीड एक्ट्रेस में सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधु हैं, जो पहली बार टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। पिछली फिल्मों में श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स थे, लेकिन इस बार नया फ्लेवर है।
फिल्म की रिलीज और उम्मीदें
फिल्म 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में आएगी, फैंस को उम्मीद है कि ये बागी सीरीज की पिछली सफलता को दोहराएगी। 2016 की पहली बागी ने टाइगर को स्टार बनाया था, उसके बाद वाली किस्तों ने भी अच्छा बिजनेस किया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के डेटा से पता चलता है कि बागी 3 ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। लेकिन क्या बागी 4 में ज्यादा वायलेंस की वजह से ये फैमिली ऑडियंस को दूर कर देगी? या फिर टाइगर का एक्शन इसे हिट बना देगा? ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
READ MORE
जटाधारा फिल्म में नई एंट्री, दिव्या खोसला कुमार की धमाकेदार शुरुआत
Lyn And Lee Soo Divorce: 11 साल के बाद दंपत्ति ने लिया तलाक,क्या है वजह आईए जानते हैं