Tiger Shroff Baaghi 4 Confirmed,टाइगर की अगली फिल्म बागी 4

tiger shroff baaghi 4 confirmed

साजिद नदिअड्वाला एक बार फिर से बाग़ी 4 लाने जा रहे है ये बाग़ी सीरीज की 4th फिल्म होने वाली है अमेज़न प्राइम के साल 2024 की फिल्म अनुसमेंट में वरुण धवन के साथ टाइगर श्रॉफ और साजिद नदिअड्वाला मौजूद थे वही पर टाइगर और साजिद ने इस बात को कन्फर्म किया के हम बाग़ी ४ बनाने जा रहे है।
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार है और इनके फैन को इनकी फिल्मो का इंतज़ार हमेशा से रहता है।

एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट बॉक्स में लिखा के “ये एक बेहतरीन खबर है हमारे लिए हम आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे”
वही एक दूसरे यूजर ने लिखा के “क्या इस फिल्म में भाभी आपके साथ काम करने वाली है”

साजिद नदिअड्वाला के साथ टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था अपनी पहली फिल्म से ही टाइगर श्रॉफ सुपर हिट हो गए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस फिल्म का बजट था सिर्फ 25 करोड़ रूपये।

वरुण ने टाइगर से किया गिर्ल्फ्रेंड को लेकर मज़ाक

वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ से उनकी गर्ल फ्रेंड के बारे में पूछा तो टाइगर ने बताया के उसने उनकी पहली फिल्म में काम किया था वरुण ने मज़ाक में बोल दिया के कृति सेनन के बारे में क्या कहेगें इतना कहकर वरुण को लगा के कुछ ज़ादा ही बोल दिया तब वरुण धवन ने कृति सेनन से स्टेज से ही कहा सॉरी कृति ये सिर्फ मज़ाक था वरुण ने तीन बार कृति को सॉरी बोला बॉलीवुड में अक्सर तरह-तरह की खबरे निकल कर आती रहती है अब लोगो का ये कहना है के टाइगर कृति को डेट कर रहे है और दोनों को कई जगह पर एक साथ देखा भी गया है।

अब तक कैसा रहा बाग़ी सीरीज का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस

2016 में बाग़ी १ आयी थी जिसको डायरेक्ट किया था शब्बीर खान ने और प्रोडूस किया था साजिद नदिअड्वाला ने फिल्म का बजट था 30 से 35 करोड़ रूपये का sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 125 करोड़ का कलेक्शन किया था।

बागी २ को डायरेक्ट किया था अहमद खान ने फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी हमें देखने को मिली थी इस फिल्म का बजट था 59 करोड़ का और बागी २ ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था 258 करोड़ का।

बागी ३ की अगर बात करे तो इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अहमद खान ने फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी थे इस फिल्म का बजट था 87 करोड़ का और इस फिल्म ने 137 करोड़ का कलेक्शन किया था।

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मिया छोटे मिया २ जिसको डायरेक्ट कर रहे है अली अब्बास ज़फर और इस फिल्म को प्रोडूस किया है पूजा इंटरटेनमेंट ने ये फिल्म ११ अप्रेल को वर्ड वेद रिलीज़ कर दी जाएगी बड़े मिया छोटे मियां एक बड़े बजट की फिल्म है और इस फिल्म की शूटिंग जॉर्डन में की गयी है।

READ MORE

Amazon पर आपको मिलेगी पंचायत,सिंघम अगेन, अश्वतथामा और अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म

बाग़ी 4 टीज़र की ये बड़ी गलतियाँ जो आपने मिस की हैं?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts