मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के दीवाने दर्शकों को एक बात अच्छे से मालूम होगी कि थंडरबोल्ट्स इस यूनिवर्स की 36वीं फिल्म है। जेक श्रेयर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है केविन फाइगी ने। थंडरबोल्ट्स को इंडिया में एक मई से रिलीज़ किया गया था। इस साइंस फिक्शन फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार मार्वल के फैंस को काफी समय से था।
अब उनके लिए एक खुशखबरी वाली खबर निकलकर आ रही है कि थंडरबोल्ट्स को अगस्त के महीने में ही रिलीज़ किया जाना है। मेरी तरफ से आपको भी इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार था, तो 27 अगस्त से तैयार हो जाएँ थंडरबोल्ट्स के लिए, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता दिखाई देने वाला है। थंडरबोल्ट्स को जियो हॉटस्टार पर इंग्लिश के साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी देखा जा सकता है।
थंडरबोल्ट्स की कहानी में क्या है खास
इस फिल्म की हाइप पहले ही बन चुकी थी और जब मैंने यह फिल्म देखी, तो मैं जिस अपेक्षा से ये फिल्म देखने गया था, इसने मेरी उस अपेक्षा को 100% पूरा किया। या कहें तो मार्वल का वही पुराना अंदाज़ देखने को मिला। 2014 में रिलीज़ हुई मार्वल की फिल्म द विंटर सोल्जर से अगर इसकी तुलना करूँ, तो मुझे लगता है कि 80% ये उसका मुकाबला कर सकती है। यही वजह है कि हर जगह से इसे पॉज़िटिव रिव्यू ही मिले। अगर अब मार्वल की एक अच्छी फिल्म का अनुभव लेना चाहते हैं, तो थंडरबोल्ट्स देख सकते हैं।
पॉज़िटिव पॉइंट
कहानी को यूनिक और एकदम फ्रेश रखा गया है। पूरी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में काफी मेहनत की गई है। आम तौर पर ऐसा पाया गया है कि मार्वल की फिल्मों में निर्देशक टच अप दिखाई नहीं देता, पर यहाँ पर निर्देशक ने अपने विज़न को दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। ज़्यादातर फिल्में एक जैसी और रटे-रटाए अंदाज़ में होती हैं। लेकिन ये फिल्म कुछ अलग है, बहुत अच्छी तरह से संरचित और अनोखी है। अगर आप इसकी तुलना 2014 में आई मार्वल की गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी से करें, तो मुझे लगता है कि की जा सकती है। कहानी एक्शन और इमोशन के साथ मेंटल हेल्थ की भी बात करती है।
मेंटल हेल्थ से मेरा मतलब ये है कि फिल्म के सभी किरदार किसी न किसी मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। बहुत ही खूबसूरती के साथ निर्देशक ने अपने कैरेक्टर्स के माध्यम से यह बताया है कि किस तरह से मेंटल हेल्थ पर काम किया जा सकता है। ब्रेव न्यू वर्ल्ड से कुछ अहम कड़ियाँ इससे जुड़ती हैं। इसके सभी कैरेक्टर्स से जुड़ाव महसूस होता है। एक लाइन में अगर कहें, तो येलेना बेलोवा इस कहानी की हीरो है। कहानी इनके अनुसार ही आगे की ओर बढ़ती रहती है। यहाँ भरपूर इमोशन को दर्शाया गया है। रेड गार्डियन, यानी डेविड हार्बर को थंडरबोल्ट्स का महत्वपूर्ण पिलर कहा जा सकता है। सबसे बड़ी बात इन किरदारों की ये है कि ये कॉमेडी न करते हुए भी आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखते हैं।
इनके द्वारा बोली जाने वाली रशियन भाषा को समझाना थोड़ा मुश्किल तो है, पर इनके फेस एक्सप्रेशन्स और डायलॉग अव्वल दर्जे के हैं। जॉन वॉकर, ईवा, घोस्ट, और विंटर सोल्जर को थोड़ा और टाइम दिया जाना चाहिए था। एक्शन की बात करें, तो वो भी ठीक-ठाक है, पर इसे डेडपूल एंड वूल्वरिन से कम्पेयर नहीं किया जा सकता। मेंटल हेल्थ को जिस तरह से यहाँ पेश किया गया है, उसे देखकर मुझे लगता है कि शायद यह फिल्म थोड़े बड़े लोगों को पसंद आएगी। मेरा कहने का मतलब है कि 16 साल के ऊपर के लोगों को ही यह पसंद आएगी।
यहाँ VFX कम और प्रैक्टिकल इफेक्ट्स का इस्तेमाल ज़्यादा हुआ है। सिनेमैटोग्राफी की बात करें, तो वह शानदार है। बाकी फैसला आपको यह ओटीटी पर देखने के बाद लेना होगा कि कैसी है ये फिल्म।
READ MORE
Bon Appetit Your Majesty Review: लिम यून आ के है बड़े फैन तो ज़रूर देखें शो के अपकमिंग एपिसोड