thukra ke mera pyar similar movie 2017:22 नवंबर 2024 को डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसने न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी अपने इंतेकाम से लोगों के दिलों को हिला कर रख दिया है।
अगर आप थोड़े से भी सॉफ्ट हार्टेड है और चीजों को बहुत ही सीरियसली लेने वाले हैं तो यह शो आपको अपने इमोशनल सीन्स के द्वारा डिपली हर्ट करने वाला है।
शो की कहानी शुरू होती है शानवीका और कुलदीप से जो दो अलग-अलग जातियों से बिलॉन्ग करते हैं और इसी जातिवाद के चलते इनका प्यार एक गहरी दुश्मनी में बदल जाता है। जाति से जुड़े भेदभाव के आगे मजबूर होकर शानवीका को अपने प्यार को ही धोखा देना पड़ता है जिसकी सजा कुलदीप और उसके पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है।
PIC CREDIT IMDB
अब आगे यह जानने के लिए की क्या कुलदीप खुद को मिले धोखे का इंतेक़ाम लेगा और अगर लेगा तो किस तरह वह अपने और अपने परिवार के साथ किए गए बुरे कर्मो का बदला चौहानों से लेगा,आपको इसके आगे आने वाले बचे हुए एपिसोड को देखना होगा जिसके रिलीज से जुड़ी सारी इनफार्मेशन हमारे आर्टिकल “16 एपिसोड रिलीज़ डेट” में आपको मिल जाएगी।
अगर आप उसी ऑडियंस में से आते हैं जिन्हें डिज्नी + हॉटस्टार का यह शो ठुकरा के मेरा प्यार बहुत ज्यादा पसंद आया है और इसके फाइनल एपिसोड तक का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।
PIC CREDIT IMDB
तो आपके लिए आज इस आर्टिकल में हम 7 साल पहले आयी इसी स्टोरी पर बेस्ड एक फिल्म सजेस्ट कर रहे हैं जिसे देखकर आपको इस सीरीज का पूरा मजा मिलने वाला है वह भी सिर्फ 2 घंटा 17 मिनट में।
आईए जानते हो उस फिल्म का नाम जो इसी कहानी पर 7 साल पहले ही बनाई जा चुकी है और इस फिल्म को भी लोगों ने इस सीरियस की तरह ही प्यार दिया था।
PIC CREDIT IMDB
2017 में आई ठुकरा के मेरा प्यार जैसी फिल्म-
साल 2017 में राजकुमार राव और कृति खरबंदा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म शादी में जरूर आना रिलीज की गई थी जिसकी कहानी भले ही आज से 7 साल पहले बन चुकी है लेकिन आपको पूरा मजा देगीठुकरा के मेरा प्यार वाला।
क्या है फिल्म की कहानी-
10 नवंबर 2017 में रिलीज की गई रोमांस से भरी हुई कॉमेडी फिल्म जिसमें खूब सारे इमोशनल सींस को डाला गया है। फिल्म की कहानी की शुरुआत आरती (कृति खरबंदा) और सत्येंद्र (राजकुमार राव) से होती है।
दोनों के घर वाले अच्छे रिश्ते की तलाश में है जो तलाश खत्म हो जाती है जब सत्येंद्र जो एक क्लर्क है, का रिश्ता आरती से पक्का हो जाता है 25 लाख की मुंह मांगी दहेज की कीमत चुकाने की शर्त पर।दोनों के रिश्ते की शुरुआत भले ही घर वालों की मर्जी से होती है लेकिन सच्चा और गहरा प्यार दोनों के बीच में पनप जाता है।
ठुकरा के मेरा प्यार वाला इस फ़िल्म में ट्विस्ट –
कहानी में ठुकरा के मेरा प्यार वाला ट्विस्ट तब आता है जब आरती सत्येंद्र को धोखा दे देती है वह भी शादी के दिन। आरती उस समाज से आती है जहां पर लड़कियों को बहुत ज्यादा पढ़ाया नहीं जाता है। अपने घर वालों से छुप कर वह पीसीएस का मेन्स एग्जाम क्लियर कर लेती है।
जिसका रिजल्ट उसकी शादी के दिन आता है और कहानी में ट्विस्ट यह होता है कि उसी दिन आरती की बड़ी बहन आभा उसे यह सच बताती है कि भले ही सत्येंद्र चाहता है कि वह आरती को शादी के बाद जॉब करने देगा लेकिन उसके घर वाले स्पेशली यह बिल्कुल भी नहीं होने देंगे और आरती की जिंदगी सिर्फ एक बंधु की तरह बनकर रह जाएगी।
ठुकरा के मेरा प्यार जैसा इंतकाम देखिए बिना इंतजार,इस फिल्म में –
जो कुछ भी ठुकरा के मेरा प्यार सीरियल में आगे होने वाला है जिसके लिए आपको आगे के एपिसोड रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा अगर आपको उससे पहले उसी तरह का इंतेकाम देखना है तो आपको यह फिल्म देखनी होगी जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.5 स्टार है और यह आपको बिल्कुल फ्री में यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी।
फिल्म में आपको बहुत सारे इंगेजिंग और कनेक्टिंग सीन्स देखने को मिलेंगे अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है तो। बहुत सारे ऐसे इमोशनल सीन्स इस फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे जो आपके आंसू निकलने से नहीं रोक पाएंगे है।
READ MORE