Thukra ke mera pyar shooting location:बिहार की बेटी संचिता बासु इन दिनों पूरे देश में धमाल मचा रही हैं, क्योंकि उनकी मच अवेटेड वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। जिसकी कहानी दो प्रेमी जोड़े के बीच प्यार और धोखे की है।
सीरीज से हमारी और आपकी तरह मिडिल क्लास वर्ग ज्यादा कनेक्ट कर पा रहा है। क्योंकि इसकी कहानी गरीब फैमिली की है जिसमें मौजूद लड़का आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखता है।
ठुकरा के मेरा प्यार शूटिंग लोकेशन-
इस वेब सीरीज की ज्यादातर शूटिंग बिहार और झारखंड स्टेट में की गई है। फिलहाल इस वेब सीरीज के टोटल 15 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं जिनमें से बचे हुए 4 पार्ट हमें आने वाले इस फ्राइडे देखने को मिल सकते हैं फिल्मीड्रिप के सोर्स अनुसार इसके 19 वें एपिसोड की शूटिंग ज्यादातर लखनऊ में कंप्लीट की गई है। जिसे 13 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दिया जाएगा।