Thukra ke mera pyar record breaking success:साल 2024 के अंत में डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो रिलीज हुआ जिसने पिछले कई सालों पहले रिलीज हुए शोज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस शो को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि यह साल 2024 का हॉटस्टार प्लेटफार्म पर बेस्ट शो बन गया है। जो लोग हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन कभी नहीं लेते थे उन लोगों ने भी इस शो को देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया। इसके बाद इस शो ने कई नये रिकॉर्ड बनाये है।
आज इस आर्टिकल में हम शांविका और कुलदीप की मुख्य भूमिका वाले शो ठुकरा के मेरा प्यार जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, के द्वारा बनाए गए नए रिकॉर्ड के बारे में जानेगे।
ठुकरा के मेरा प्यार के द्वारा बनाये गए नए रिकॉर्ड –
पिछले सालों में हॉटस्टार को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन देने वाला –
कुलदीप और शान्विका की प्यार और तकरार भरी कहानी ने लोगों को इतना ज्यादा प्रभावित किया है कि लोग इस सीरीज के दीवाने हो गए हैं। क्योंकि यह शो हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था तो इस शो को देखने के लिए लोगों ने पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस साल सबसे ज्यादा हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया है।
ठुकरा के मेरा प्यार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, यह वह शो है जिसकी वजह से हॉटस्टार ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर इस साल सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन दिए हैं।
विदेशों में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंडियन शो –
ठुकरा के मेरा प्यार की कहानी को लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं ना सिर्फ इंडिया बल्कि इंडिया के बाहर भी अन्य देशों में इस शो को लोग देखना पसंद कर रहे हैं। न सिर्फ इस शो को देखना बल्कि इससे रिलेटेड हर छोटी बड़ी इनफॉरमेशन जो गूगल पर डाली जाती है लोग उसे भी पढ़ रहे हैं।
इस शों से जुडी हर छोटी बड़ी इनफॉरमेशन से विदेशों में भी लोग अपडेट रहना चाहते हैं।यह भी इस शो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है , यह पहला इंडियन शो है जो इंडिया के बाहर भी इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है।
सीजन 2 रिलीज़ के लिए मोस्ट अवेटेड शो-
न सिर्फ इसके आए हुए एपिसोड के ही लोग दीवाने हैं बल्कि आगे क्या होने वाला है इस बात को जानने के लिए भी लोग काफी उत्सुक है। आपको बता दे सीजन 1 के सारे एपिसोड रिलीज होने के बाद, गूगल पर इस टाइम ठुकरा के मेरा प्यार के फैंस सबसे ज्यादा सर्चस सीजन 2 रिलीज डेट के लिए कर रहे हैं।
लोगों को इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार है। इस साल के बेस्ट शो का सीजन 2 आने वाले साल के लिए मोस्ट अवेटेड शो होने वाला है। नए साल में लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार ठुकरा के मेरा प्यार के सीजन 2 का रहेगा।
अभी तक जो भी जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ठुकरा के मेरा प्यार के सीजन 2 पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है,जिसके रिलीज की कोई कंफर्मेशन तो नहीं है लेकिन नेक्स्ट ईयर इसका सीजन 2 मिलना तो कंफर्म है।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?
कहां देखें? फुल एपिसोड “ठुकरा के मेरा प्यार” वेब सीरीज के
ठुकरा के मेरा प्यार शो के सितारों पूरा कच्चा चिट्ठा।
ठुकरा के मेरा प्यार: क्या आएगा इसका सीजन 2 क्या होगी इसकी आगे की कहानी जानिए
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी 7 साल पहले आई फ़िल्म,देखिये सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में