Thukra ke mera pyar dhaval Thakur upcoming shows:सन 2024 के सबसे ज़्यादा चर्चाओं में बने रहने वाले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ जिसमें संचिता बासु (शानविका) और धवल ठाकुर (कुलदीप) मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं।
जिससे शो की हीरोइन संचिता तो खूब नाम कमा रही हैं। पर धवल के बारे में ज्यादा बात नहीं की जा रही। तो आज हम अपने आर्टिकल में बात करेंगे प्रतिभाशाली अभिनेता धवल के बारे में।
धवल ठाकुर बायोग्राफी संक्षिप्त में –
धवल ठाकुर का जन्म 5 जनवरी सन 2000 को मुंबई शहर में हुआ था। इनकी राशि मकर है, मम्मी पापा के अलावा इनका एक भाई और भी है,जिसका नाम ‘यदनेश ठाकुर’ है।
धवल की शुरुआती पढ़ाई डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मुंबई से हुई। इनके माता और पिता दोनों ही टीचर थे। हालांकि इसके उलट धवल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जिसके लिए बड़े होकर उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया। धवल के करियर की शुरुआत बिंदास टीवी पर आए टीवी शो ‘लक बाय चांस’ से हुई थी।
क्या धवल सच में शांत स्वभाव के है-
जिस तरह से ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 1 में कुलदीप एक शांत स्वभाव के लड़के के रूप में नज़र आया। ठीक उसी तरह का विनम्र स्वभाव धवल का वास्तविक दुनिया में भी है।
क्या धवल की गर्लफ्रेंड है-
अपने रिसेंटली इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि फिलहाल उनका फोकस सिर्फ अपने करियर को आगे बढ़ाने पर है और प्यार मोहब्बत के लिए तो पूरी उम्र ही पड़ी है, पर एक बार वक्त हाथ से निकल जाता है, तो कभी वापस नहीं आता।
धवल ठाकुर के अपकमिंग शोज़-
अपने इंटरव्यू में धवल ने बताया कि वह सन 2025 में अपने सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जो आपको साल के अंत तक देखने को मिल जाएगा। हालांकि इस आने वाले शो या फिल्म का नाम उन्होंने फिलहाल शेयर नहीं किया।
READ MORE
2024 में अजय देवगन की वो तीन फिल्मे जो औंधे मुँह गिरी,लास्ट वाली तो एक हफ्ता न टिकी