This Week Upcoming Movies August 8 2025:स्ट्रेसफुल लाइफ के स्ट्रेस को छूमंतर करने के लिए इस हफ्ते कई फिल्में थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार हैं जिनमें आपको एक्शन, थ्रिलर, लव, रोमांस और इमोशंस जैसे सभी इंटरटेनिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। अगर आप भी अपने पूरे हफ्ते को बनाना चाहते हैं खास तो मिस न करें इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों को।आइये जानते हैं इन फिल्मों की पूरी लिस्ट, कौन-कौन सी फिल्में कब देखने को मिलेंगी।
8 अगस्त 2025 थिएटर्स रिलीज
वेपन्स
เธอดูอยู่หรือเปล่า ?
— Major Group (@MajorGroup) July 31, 2025
พบกับตัวอย่างเสียงไทย
Weapons – เวเพินส์
เข้าฉาย 7 สิงหาคม ที่ เมเจอร์ ซีนีเพล็กซ์#MajorCineplex pic.twitter.com/Lgiqxd99R5
हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर यह एक अमेरिकी अपकमिंग फिल्म है जिसके निर्देशक हैं जैक क्रेगर और इन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है और साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम भी किया है। 2 घंटा 8 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर जूलिया गारनर, जोश ब्रोलिन, एल्डन एहरेंरेच जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे, इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है जिसे 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज कर दिया जाएगा।
गिच पिच
1 घंटा 28 मिनट के रनिंग टाइम वाली पंजाबी फिल्म जिसे हिंदी और पंजाबी दोनों लैंग्वेज में 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, एक ड्रामा फिल्म है जिसमें कहानी 90 के दशक से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। फिल्म में दिखाया गया है कि भारत में किस प्रकार मध्यमवर्गी पिताओं और उनके बेटों के बीच रिश्ता किस प्रकार उभरता है और फिर विद्रोह में बदल जाता है।
गोदी मीडिया के नफ़रती संसार की हक़ीक़त जाननी हो तो यह फ़िल्म देखिएगा। ट्रेलर से अन्दाज़ तो लग ही जाएगा pic.twitter.com/hq8IJZLBTk
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) October 4, 2024
फिल्म के निर्देशक हैं अंकुर सिंह और उनके द्वारा ही कहानी लिखी गई है। इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर नितेश पांडे, सत्यजीत शर्मा और गीता अग्रवाल शर्मा के साथ शिवम कक्कड़, आर्यन सिंह राणा, कबीर नंदा, निशांत सीमा, सार्थक खुराना आदि कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे।
विसियस
ब्रायन बर्टिनो के द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म जिसका नाम विसियस है, एक अमेरिकी हॉरर फिल्म है जिसमें डकोटा फैनिंग, कैथरीन हंटर, मैरी मैककॉर्मेक, राचेल ब्लेंचर्ड और डेविन नेकोडा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म भी इस हफ्ते 8 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म की कहानी भूमिका निभा रही एक महिला के द्वारा हमें डर का एक नया एक्सपीरियंस करती है क्योंकि उसे देर रात घर आए मेहमान के द्वारा एक ऐसा उपहार दिया जाता है जो उसे खरगोश के बिल में ले जाता है। क्यों और कैसे, इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस अपकमिंग फिल्म को देखना होगा।
हीर एक्सप्रेस
उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म हीर एक्सप्रेस जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इंग्लैंड में फिल्माई गई यह फिल्म 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है जिसे देखने के लिए आपको 2 घंटा 22 मिनट का समय देना होगा। फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है जो जीवन की चुनौतियों को बहुत ही कॉमेडियन ढंग से हमारे सामने रखती है।
सहासम
मलयालम लैंग्वेज में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म है जिसे 8 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन दिया है बिबिन कृष्ण ने जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर नारायण, बाबू एंटोनी, गौरी जी किशन और रमजान मोहम्मद जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। आईटी बैकड्रॉप को दिखाती हुई कहानी क्राइम, कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिलर, एडवेंचर और सस्पेंस जैसे एलिमेंट्स से भरपूर है।
अंदाज 2
साल 2003 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म अंदाज, जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था और यह फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, अब लगभग 22 सालों के बाद इस फिल्म का सीक्वल पार्ट अंदाज 2 रिलीज के लिए तैयार है। दोनों फिल्मों की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल भी जुड़ी हुई नहीं है और ना ही पुरानी कास्ट टीम को इस बार प्रेफर किया गया है।
SUNEEL DARSHAN INTRODUCES THREE NEW TALENTS IN 'ANDAAZ 2' – UNVEILS TRAILER – 8 AUG 2025 RELEASE… Writer-producer-director #SuneelDarshan has launched the trailer of his musical entertainer #Andaaz2 – featuring three fresh talents in lead roles: #AayushKumar, #Aakaisha, and… pic.twitter.com/JQT97jII3S
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2025
नई स्टार कास्ट और नई कहानी के साथ अंदाज 2 फिल्म 8 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर आयुष कुमार, आकांक्षा वर्मा, नताशा फर्नांडीज जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं सुनील दर्शन और कहानी लिखी है दीपेन भट्ट, सुनील दर्शन और प्रशांत गुप्ता ने।
जोरा
2 घंटा 5 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसका प्रोडक्शन त्रिमूर्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया है, इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है जिसे 8 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की कहानी थ्रिलर से भरपूर है जिसमें एक ऐसा पुलिस ऑफिसर देखने को मिलेगा जो अपने पिता के हत्यारे को 20 साल के बाद ढूंढ पाता है। उसके इस मिशन को पूरा करने में एक परफ्यूम की बोतल सहायक सिद्ध होती है जिसमें लिखा होता है सेंट बाय द डेविल।
बकासुरा रेस्टोरेंट
तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसे एस.जे. मूवी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें कहानी पांच नौजवानों के साथ आगे बढ़ती है जो उनके चारों ओर मौजूद सुपरनैचुरल पावर की तरफ आकर्षित करती है।
Dive into the madness of #BakasuraRestaurant Trailer Out Now! ♨️
— Roll Media (@Rollmedia9) May 16, 2025
▶️ : https://t.co/7AreVPwiWl
A film by #SJShiva 🎬 pic.twitter.com/ZqCogjYAVP
फिल्म के डायरेक्टर हैं एस.जे. शिवा और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। हर्षा चेमुडु, विवा हर्षा, श्रीकांत अय्यंगर, प्रवीन और शाइनिंग फानी जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों के साथ इस फिल्म को बनाया गया है। ये फिल्म 8 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
कुड़ियां जवान बापू परेशान 2
फिल्म का नाम – कुड़ियां जवान बापू परेशान 2, नाम की यह पंजाबी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
रिलीज डेट – पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 8 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
जॉनर- फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है जिसमें कुछ ऐसे सीन्स को भी डाला गया है जो कॉमेडी के साथ-साथ गहरे इमोशंस को भी दिखाते हैं।
स्टार कास्ट – इस आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए राज धालीवाल जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ गुणवीन मनचंडा, करमजीत अनमोल, सुखविंदर राज आदि के साथ सहायक भूमिका में मन्नत शर्मा, पूजा गाबा, शारदा एकता गुलाटी खेरा और अवनूर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं अवतार सिंह और कहानी लिखी है अमन सिद्धू ने।
READ MORE