This Week Upcoming Movies: जानिए इस हफ्ते अखंड 2, लव गुरु, करम और रघु डकैत के साथ कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज़

This Week Upcoming Movies

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट से भरपूर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनमें लव, रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन हर जोनर की फिल्म आपको देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इस हफ्ते थिएटर पर कौन-कौन सी फिल्में किस दिन रिलीज़ होने वाली हैं और इनसे जुड़ी सारी जानकारी।

25 सितंबर 2025

अखंड 2

तेलुगु लैंग्वेज में बनी एक्शन से भरपूर यह फिल्म दशहरे के मौके पर इंडियन थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म का निर्माण 14 रील्स प्लस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में सास्वत चटर्जी, नंदमूरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन और अय्यप्पा पी. शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी।

करम

मलयालम लैंग्वेज में बनी यह एक अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे विनीत श्रीनिवासन के द्वारा निर्देशित किया गया है और नोबल बाबू थॉमस द्वारा इस फिल्म की कहानी लिखी गई है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए 2 घंटा 8 मिनट का समय देना होगा। मुख्य कलाकारों के तौर पर इस फिल्म में रेशमा सेबेस्टियन, मनोज के. जयन, कलाभवन शाजॉन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ के लिए तैयार है।

चार धाम: ए जर्नी विदिन

यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, इसके डायरेक्टर हैं तपस सरघरिया और कहानी लिखी है सुरेश पटनायक ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर अनुभव मोहंती, ओमकार सैनी, सुकांत रथ आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी।

बिसाही

हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर यह फिल्म, जिसके डायरेक्टर हैं अभिनव ठाकुर और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है, 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर पूजा अग्रवाल, रकीब अरशद, हीना दलाल आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वैसे तो यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है, एक बार फिर से 25 सितंबर को रिलीज़ के लिए तैयार है।

अंधा 7 नाटकाल

तमिल लैंग्वेज में बनी यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसके डायरेक्टर हैं एम. सुंदर और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर जीव सुब्रमण्यम, भाग्यराज, श्रीस्वेता आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

26 सितंबर 2025

वन बैटल आफ्टर अनदर

कॉमेडी और एडवेंचरस का भरपूर यह फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 50 मिनट का है, 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ के लिए तैयार है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, सीन पेन, बेनिसियो डेल टोरो आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। पॉल थॉमस के डायरेक्शन में बनी यह स्पेनिश फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है।

द स्ट्रेंजर्स: चैप्टर 2

एक घंटा 36 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनी हॉरर और थ्रिलर से भरपूर यह इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म के डायरेक्टर हैं रेनी हरलिन और कहानी लिखी है एलन आर. कोहेन और एलन फ्रीडलैंड ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर रसेल शेंटन, गेब्रियल बस्सो और मडलिन पेट्सच जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

होमबाउंड

नीरज घायवान के निर्देशन और सह-लेखन में बनी यह फिल्म, जिसकी कहानी बशरत पीर के 2020 के न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख पर आधारित है, 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको लगभग 2 घंटे का समय देना होगा। मुख्य कलाकारों के तौर पर इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी लिखी है श्रीधर दुबे, नीरज घायवान और वरुण ग्रोवर ने।

रघु डकैत

एक्शन से भरपूर ये एक बंगाली फिल्म है जिसकी कहानी बंगाल के निर्णायक युग की एक रहस्यमय कहानी को दिखाती है। फिल्म के निर्देशक हैं ध्रुव बनर्जी और उनके साथ कहानी लिखी है सुगाता गुहा ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर देव, अनिर्बन भट्टाचार्य और सोहिनी सरकार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जाएगी।

रक्तबीज 2

बंगाली लैंग्वेज में बनी यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके निर्देशक हैं नंदिता रॉय और शिवप्रसाद मुखर्जी और उनके साथ कहानी लिखी है जीनिया सेन ने। विंडो प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

हॉन्टेड घोस्ट ऑफ द पास्ट

विक्रम भट्ट और महेश पी. चव्हाण के निर्देशन में बनी हॉरर से भरपूर यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ की जाएगी जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर गौरव बाजपेयी, मिमो चक्रवर्ती, मनवीर चौधरी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी महेश भट्ट के साथ लिखी है सुहृता दास और शुभम धीमन ने।

देवी चौधरानी: बैंडिट क्वीन ऑफ बंगाल

बंगाली लैंग्वेज फिल्म की कहानी बंगाली हिस्ट्री से जुड़ी हुई है जिसे निर्देशन दिया है सुभ्रजीत मित्र ने और उनके द्वारा ही फिल्म की कहानी भी लिखी गई है जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर सौरभनी चटर्जी और सव्यसाची जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी ब्रिटिश रूलर्स के विरुद्ध लड़ने वाली पहली भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी की कहानी को दिखाती है।

चलो बुलावा आया है

यह एक पंजाबी लैंग्वेज में बनी फिल्म है जिसे 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की कहानी आध्यात्मिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं सतेंद्र सिंह देव और इस फिल्म के प्रोड्यूसर का नाम है पायल पलटा और गुरमीत कौर।

READ MORE

EMMY Awards 2025 Winner Web Series: एमी अवार्ड्स 2025

OG movie Trailer: जानिए क्यों हुआ ये ट्रेलर पोस्टपोन, क्या रही वजह

Lights Camera Achhan Movie REVIEW इस मलयालम फिल्म के छिपे राज़ आपको चौंका देंगे!”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts