इस हफ्ते मिलेंगे कौन से ड्रामा और मूवी एमएक्स प्लेयर और नेटफ्लिक्स पर,जानिए यहां

This Week Releases On MX Player & Netflix

This Week Releases On MX Player & Netflix:अगर आपको कोरियन ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है तो इस हफ्ते बहुत सारा कंटेंट रिलीज़ के लिए तैयार है। किस दिन कौन सा ड्रामा और फिल्म, किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा आइये जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

1- मैडम एंटोनी

साइकोलॉजिकल कॉमेडी रोमांस पर बेस्ड ये कोरियन ड्रामा इस हफ्ते रिलीज होने वाले शो में से एक है। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे। 2016 का यह एक बेस्ट साइकोलॉजिकल ड्रामा है,जो 26 फरवरी 2025 से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगा। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है।

2- आश्रम सीजन 3 पार्ट 2

निराला बाबा के फैंस के लिए जिन्होंने आश्रम सीजन 3 का पार्ट वन देख लिया है पार्ट 2 रिलीज के लिए तैयार है जो 27 फरवरी 2025 को अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।

3- डेमोन सिटी

जापानी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 46 मिनट के आसपास का है, इस हफ्ते रिलीज होने वाले कंटेंट में से एक है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।ये एक एक्शन एडवेंचर क्राइम फेंटेसी थ्रिलर फिल्म है

कहानी एक इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बनाई गई है जिसमें एक ऐसा मेन कैरेक्टर दिखाया गया है जिस पर उसके ही परिवार की हत्या का आरोप है।इस सब से वह कैसे निपटेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में भी अवेलेबल होगी।

4- टॉक्सिक टाउन

इंग्लिश लैंग्वेज में बना ये ड्रामा इस हफ्ते आने वाले ड्रामा में से एक है जिसे 27 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। यह एक मिनी सीरीज है जिसके टोटल 4 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है।

शो की कहानी तीन माओ को प्रस्तुत करती हैं जो अपने नवजात बच्चों में पाए जाने वाले शारीरिक दोष की वजह जानने के लिए आगे आती हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता हैं जब ये तीनो एक ही निकलती हैं।ये ड्रामा भी आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा।

5- द पोटैटो लैब

ये भी एक कोरियन ड्रामा है जिसकी कहानी में रोमांस और कॉमेडी है ,इस शो के टोटल 12 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जिनका रनिंग टाइम 1 घंटा 10 मिनट के आसपास का है। हर हफ्ते इस शो के दो एपिसोड सैटरडे और संडे को रिलीज किए जाएंगे इसके अकॉर्डिंग 6 अप्रैल 2025 को इसका आखिरी एपिसोड रिलीज होगा।नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाला यह कोरियन शो आपको हिंदी डब में भी देखने को मिलेगा।

READ MORE

300 करोड़ रूपये कमाने वाली संक्रांतिकी वस्तुनाम ज़ी 5 पर इस दिन से

10 K Drama:एक हफ्ते में वायरल हुए यह 10 कोरियन शो,अपने मिस किया क्या ?

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment