This Week OTT Releases: हर हफ्ते की तरह थिएटर्स के साथ-साथ अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में और मोस्ट अवेटेड शो ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं। किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म इस हफ्ते हमें देखने को मिलेगी, इसकी पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
28 जुलाई 2025
ब्लैक बैग
ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए माइकल फेसबेंडर और केट ब्लैंचेट जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं स्टीवन सोडरबर्ग। जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म 28 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
असी देसी
2022 में रिलीज हुई एक पंजाबी फिल्म जिसमें कहानी एक ऐसे सेल्समैन की दिखाई जाती है जो बिना एक्सपीरियंस के एक फुटबॉल कोच बन जाता है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
29 जुलाई 2025
ट्रेन रैक स्टॉर्म एरिया 51
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह ऑस्ट्रेलियाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म 29 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को बफेलो 8 बीबीएच इंटरटेनमेंट और रॉ प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है।
28 ईयर्स लेटर
1 घंटा 55 मिनट के रनिंग टाइम वाली हॉरर और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 29 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। एक्शन एडवेंचर सर्वाइवल फिल्म है जिसे डैनी बॉयल के द्वारा निर्देशित किया गया है।
30 जुलाई 2025
अनस्पीकेबल सिन्स
इस स्पैनिश ड्रामा को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। ये शो मानव व्यवहार की नैतिक जटिलताओं पर प्रकाश डालता है और दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहता है।
कन्वर्सेशंस विद ए किलर: द सन ऑफ सैम टेप्स
यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसके तीन पार्ट्स देखने को मिलेंगे। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी देश के सबसे ज्यादा कुख्यात सीरियल किलर डेविड बर्कोविट्स की दर्दनाक कहानी को दिखाती है। यह फिल्म भी 30 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।
रुद्र गरुड़ पुराण
24 जनवरी 2025 को इनिशियली रिलीज हुई कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म हिंदी डब्ड के साथ अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है जो थिएटर्स में दर्शकों को पहले ही अपने बेहतरीन कंटेंट के जरिए लुभा चुकी है।
31 जुलाई 2025
सैंडमैन सीजन 2 लास्ट एपिसोड
31 जुलाई 2025 को सैंडमैन सीजन 2 का फाइनल एपिसोड, जिसका टाइटल “डेथ: द हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग” है, नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। दर्शकों को इस एपिसोड के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था जो अब इस हफ्ते खत्म होने वाला है।
अनटोल्ड
1 घंटा 47 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिलीपींस फिल्म, जिसकी कहानी साइकोलॉजिकल हॉरर पर बेस्ड है, इनिशियली 30 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी जो अब 31 जुलाई 2025 को थिएटर्स रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म This Week OTT Releases में से एक है।
वाइफ पेके हसबैंड ठेके
पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म, जिसमें मुख्य भूमिका में राज धालीवाल, लव गिल, स्मीप कांग, निर्मल ऋषि, प्रकाश गढ़ू आदि कलाकार देखने को मिलेंगे, 31 जुलाई 2025 को ओटीटी प्ले के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
ग्लास हार्ट
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 जुलाई 2025 को यह जापानी शो, जो एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है, रिलीज कर दी जाएगी। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए टकेरू सतोह और यू मियाज़ाकी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
मार्क्ड
यह एक साउथ अफ्रीकन सीरीज है जिसका नाम मार्क्ड है, नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी, जिसमें 6 पार्ट्स होने वाले हैं। थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर ये शो आपको एंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस देगा।
लियान
16 एपिसोड के साथ बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 जुलाई 2025 को प्रीमियर की जाएगी। यह शो कॉमेडी कैओस का एक अलग एक्सपीरियंस देने वाली है। मुख्य कलाकार के तौर पर क्रिस्टेन जॉनसन देखने को मिलेंगे।
एन ऑनेस्ट लाइफ
स्वीडिश लैंग्वेज में बनी ये थ्रिलर फिल्म, जिसके डायरेक्टर हैं मिकाइल मार्सिमैन और मुख्य कलाकार हैं सिमोन लूफ, नोरा रियोस और पीटर अंडरसन, नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 31 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। कहानी मिस्ट्री थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर होने वाली है।
डेथ आईएनसी
यह एक कॉमेडी से भरपूर सीरीज है, जिसके पहला और दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 31 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा और बात करें अगर तीसरे सीजन की, तो 21 अगस्त को वर्ल्डवाइड नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा। सीरीज की कहानी फ्यूनरल होम में रहने वाले एक फैमिली के चारों ओर घूमती है जो हमें कॉमेडी का एक अलग एक्सपीरियंस कराने वाली है।
1 अगस्त 2025
बकैती
Zee5 के OTT प्लेटफॉर्म पर बकैती नाम की ये सीरीज 1 अगस्त 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार है, जो This Week OTT Releases में से एक है। ये शो हिंदी के साथ-साथ तमिल और कन्नड़ लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगा, जिसकी कहानी एक मिडिल क्लास सर्वाइवल फैमिली पर आधारित है।
ट्विस्टेड मेटल
एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी और ड्रामा पर आधारित ये शो, जिसका सीजन 1, 2023 में रिलीज हो चुका है, अब सीजन 2 सोनी लिव के OTT प्लेटफॉर्म पर 1 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
हाउसफुल 5
अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म बिना रेंट 1 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगी। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे देखने के लिए आपको दो घंटा 23 मिनट का समय देना होगा। अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए फिल्म इंडस्ट्री के कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
2 अगस्त 2025
बियॉन्ड द बार
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ कोरियन लीगल ड्रामा 2 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। इस सीरीज के दो एपिसोड हर हफ्ते सैटरडे और संडे को रिलीज किये जाएंगे। JTBC ओरिजिनल इस शो में स्क्विड गेम वाले ली जंग-वूक देखने को मिलेंगे।
3 अगस्त 2025
Vanangaan
Sony Max टीवी चैनल पर ये एक्शन ड्रामा फिल्म 3 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगी, जिसकी अगर टाइमिंग की बात करें तो रात 8 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी को बी स्टूडियोज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बाला जैसे डायरेक्टर के द्वारा लिखा गया है, जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी यही हैं।
READ MORE
F1 The Movie Ott Prime Video: प्राइम वीडियो पर vod में कब होगी उपलध्ब ?
Elli Avrram Birthday: स्वीडन से आई बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए यह अभिनेत्री
Mission: Impossible The Final Reckoning 19 अगस्तं से इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रेंटल पर उपलब्ध