This Week Ott Releases:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई सारी फिल्मे और शो आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी जिनमें कई मोस्ट अवेटेड फिल्मे भी शामिल है जिनके ओटीटी रिलीज़ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। आइये जानते है वो कौन सी फिल्मे है जो हमें इस हफ्ते ओटीटी पर देखने को मिलेंगी और किस प्लेटफार्म पर।
17 जुलाई 2025
कैटालॉग
अरबी लैंग्वेज में बना यह एक कॉमेडी से भरपूर ड्रामा है जिसे 17 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। कहानी एक ऐसे व्यक्ति के साथ शुरू होती है जिसकी पत्नी हाल ही में मर गई है, अब वह अपनी पत्नी के ऑनलाइन सुझावों का सहारा लेकर अपने बच्चों के साथ बेढंगे ढंग से जीवन जी रहा है क्या वह माता-पिता दोनों के फर्ज निभाने की इस ड्यूटी में कामयाब पाएगा या नहीं जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
अनटेम्ड
17 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स कब रिलीज होने वाली है एक अमेरिकी ड्रामा मर्डर मिस्ट्री टेलिविजन सीरीज है जिसकी कहानी योसेमाइट नेशनल पार्क से जुड़ी हुई है।ये शो आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।
सिक्स इच
पंजाबी लैंग्वेज में बनी ये फिल्म जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर हरदीप ग्रेवाल और मंडी टखर देखने को मिलेंगे चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 17 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और इसे थियेटर रिलीज के बाद दर्शकों का अच्छा प्यार मिला था जिसके बाद दर्शकों को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है।
गुटर गू सीजन 3
अमेजॉन एमएक्स प्लेयर का बहुत ही ज्यादा प्रशंसनीय शो जिसका नाम गुटर गू है अब इस शो का सीजन 3 रिलीज के लिए तैयार है जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। 17 जुलाई 2025 को यह शो आपको अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीपी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा जो आपको अच्छी कॉमेडी और प्यार भरी कहानी का एकदम नया एक्सपीरियंस कराएगा।
18 जुलाई 2025
भैरवम
साउथ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब में zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई 2025 से देखने को मिल जाएगी।फिल्म की इनिशियल रिलीज 30 मई 2025 को थिएटर में की गई थी।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2
जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर केके मेनन, विनय पाठक और कारण टक्कर की मुख्य भूमिका वाले इस शो का सीजन 2 18 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। शो में आपको आगे हिम्मत सिंह और उसकी टीम के द्वारा नए चैलेंज लेते हुए देखने को मिलेंगे।
द भूतनी
2 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाली हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ज़ी सिनेमा और ज़ी प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई 2025 से रात 8:00 बजे से देखने को मिलेगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर संजय दत्त मोनी रॉय पलक तिवारी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
कुबेरा
साउथ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म सभी साउथ लैंग्वेज के साथ हिंदी डब में प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई 2025 से देखने को मिल जाएगी। क्राइम और थ्रीलर से भरपूर ये फिल्म जिसका रनिंग टाइम 3 घंटा 10 मिनट का इनिशियली 20 जून 2025 को रिलीज हुई थी।
हाउसफुल 5
कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म जिसकी कहानी एक भव्य क्रूज जहाज पर आधारित है अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई 2025 से रेंट पर अवेलेबल करा दी जाएगी।
19 जुलाई 2025
I.S.S.
साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म जिसे 12 जून 2023 को ट्रिबेका नाम के एक फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया जा चुका है इसके बाद 19 जनवरी 2024 को यह फिल्म थिएटर पर रिलीज हुई थी जो जिओ हॉटस्टार और जिओ सिनेमा जैसे प्लेटफार्म पर पहले ही अवेलेबल है लेकिन नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में 19 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE
क्या इस फिल्म में असली घोड़े का सिर इस्तेमाल हुआ?
Snyder Superman VS James Gunn Superman: जैक स्नाइडर और जेम्स गन, किसका सुपरमैन है बेस्ट?