जानिए कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल

This Week OTT Release August 18 to 24

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार हैं। कई ऐसी फिल्में होती हैं जिन्हें हम थिएटर के समय मिस कर देते हैं और फिर इंतजार रहता है उन फिल्मों के ओटीटी रिलीज का। तो आइए जानते हैं क्या इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में कोई ऐसी फिल्म है जिसका इंतजार आपको बेसब्री से हो। इस हफ्ते रिलीज हो रही सभी फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट आपको आज के इस आर्टिकल में मिलेगी। किस दिन किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म और सीरीज देखने को मिलेगी, इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

18 अगस्त 2025

मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकॉनिंग

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया में 18 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी और यह बात आप सबको पता होगी कि ऑस्ट्रेलिया का टाइम इंडिया से 5 घंटे आगे चलता है, जिसकी वजह से इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग यह फिल्म 17 अगस्त 2025 से ही देखने को मिल जाएगी। यह फिल्म आपको अभी सिर्फ वीडियो ऑन डिमांड पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिलेगी।

19 अगस्त 2025

एलिओ (Elio)

एडवेंचर से भरपूर यह एक एनिमेटेड फिल्म है जिसे डिजनी पिक्सर के द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म भी वीडियो ऑन डिमांड पर 19 अगस्त 2025 से देखने को मिलेगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए 1 घंटा 39 मिनट का समय देना होगा। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से अंतरिक्ष प्रेमी एलिओ के साथ आगे बढ़ती है जो खुद को ब्रह्मांडीय दुस्साहस में पाता है। इस एनिमेटेड फिल्म ने 148 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

द बैड गाइस

फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर यह एक एनिमेटेड फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 40 मिनट का है। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर इंटरनेशनल लेवल पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

20 अगस्त 2025

रिवर्स ऑफ फेट (Rivers of Fate)

क्राइम थ्रिलर, मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर यह एक मिनी सीरीज है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल चार एपिसोड देखने होंगे। पुर्तगाली लैंग्वेज में बनी यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 20 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगी।

द मैप दैट लीड्स टू यू (The Map That Leads to You)

1 घंटा 36 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की कहानी रोमांस और ड्रामा से भरपूर है। अगर आपको इस तरह की प्यार भरी कहानी देखना पसंद है तो यह फिल्म 20 अगस्त 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में रिलीज कर दी जाएगी जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।

खिलाड़ी हाउसवाइफ

कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी। तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म इनिशियली 16 फरवरी 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी जिसका असली टाइटल भमाकलापम 2 है। अब हिंदी में इस फिल्म को खिलाड़ी हाउसवाइफ के नाम से रिलीज किया जाएगा।

मिशन इंपॉसिबल

18 अगस्त 2025 को ऑस्ट्रेलिया में रिलीज होने के बाद इंडिया में एक्शन से भरपूर यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में बुक माय शो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेंट में देखने को मिलेगी।

21 अगस्त 2025

डेथ आईएनसी

कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज का सीजन 3 नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 अगस्त 2025 से प्रीमियर किया जाएगा। इस शो में मुख्य कलाकारों के तौर पर कारलोस एरेसेस, एड्रियाना टोरेबेजानों, गेराल्ड बी. फिल्मोर आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

फॉल फॉर मी (Fall For Me)

थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म, जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 45 मिनट का समय देना होगा, नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। इसकी कहानी खूब सारे थ्रिलिंग मोमेंट्स के साथ-साथ एडल्ट सीन्स भी प्रेजेंट करती है।

वड्डा घर (Vadda Ghar)

पंजाबी लैंग्वेज में बनी यह एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसे इनिशियली 2024 में रिलीज किया गया था। अब यह फिल्म अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 56 मिनट का समय देना होगा। चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म 21 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगी।

द अल्टो नाइट्स (The Alto Knights)

क्राइम थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे का है, अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रेंट पर देखने को मिल जाएगी। कहानी दो गैंगस्टर के साथ शुरू होती है जो कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन समाज पर अपना-अपना प्रभाव बनाने के लिए आपस में ही भिड़ जाते हैं।

गोल्ड रश गैंग

एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर 1 घंटा 59 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म, इसके डायरेक्टर हैं Wisit Sasanatieng। 21 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। थाई लैंग्वेज में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे मिशन को दिखाती है जिसमें एक प्रसिद्ध दक्षिणी थाई डाकू गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटने के सिद्धांत पर जी रहा होता है। अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए उसने कई अनाथों की एक टीम बनाई होती है।

वेलकम टू सडन डेथ

एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म, जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए 1 घंटा 21 मिनट का समय देना होगा, 29 सितंबर 2020 को यह फिल्म इनिशियली रिलीज हो चुकी है जो अब अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 अगस्त 2025 को यह फिल्म रिलीज की जाएगी।

वन हिट वंडर

रोमांस से भरपूर यह एक थ्रिलिंग ड्रामा है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 अगस्त 2025 से रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको एक घंटा 22 मिनट का समय देना होगा। यह एक फिलिपिनो फिल्म है जिसमें कहानी 90 के दशक में फिलिपिनो पॉप सिंगर बनने के सपने को पूरा करने के चारों ओर घूमती है।

हॉस्टेज (Hostage)

हॉस्टेज नाम की ये ड्रामा थ्रिलर सीरीज, जिसकी कहानी पॉलिटिक्स से जुड़ी हुई है, 5 एपिसोड वाली एक मिनी सीरीज है जिसका प्रीमियर 21 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में कर दिया जाएगा।

हरि हर वीर मल्लू

साउथ इंडियन लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 अगस्त 2025 से साउथ इंडियन लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज कर दिया जाएगा।

22 अगस्त 2025

थलाइवन थलाइवी

लव, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर तमिल लैंग्वेज में बनी ये फिल्म विजय सेतुपति की बेस्ट फिल्मों में से एक है जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला है। पंडीराज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म, जिसे इनिशियली 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया गया था, अब 22 अगस्त 2025 को ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर साउथ इंडियन के साथ हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगी।

पीसमेकर (Peacemaker)

2022 में रिलीज हुए इस टीवी सीरीज का दूसरा सीजन 22 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश के साथ हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा। इस सीरीज की कहानी डार्क कॉमेडी और सुपरहीरो से जुड़ी हुई है।

मालिक

एक्शन से भरपूर यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 अगस्त 2025 से VOD पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 2 घंटा 29 मिनट का है जिसमें कहानी एक गैंगस्टर की दिखाई गई है। गैंगस्टर के रोल को प्ले करते हुए राजकुमार राव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे, वहीं मुख्य फीमेल कैरेक्टर के तौर पर मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी जैसी अभिनेत्रियां देखने को मिलेंगी।

F1

2025 की हिट फिल्मों में से एक, जिसकी कहानी स्पोर्ट और एक्शन से जुड़ी हुई है, 22 अगस्त 2025 से ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। ये फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर इंटरनेशनली रेंट पर अवेलेबल कर दी जाएगी।

माँ (Maa)

काजोल की मुख्य भूमिका वाली हॉरर से भरपूर फिल्म माँ 22 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।

23 अगस्त 2025

ट्वेल्व (Twelve)

कोरियन लैंग्वेज सीरीज, जिसकी कहानी एक्शन से भरपूर होने वाली है, दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड शोज में से एक है जिसका प्रीमियर 23 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कर दिया जाएगा।

Bon Appetit, Your Majesty

कोरियन लैंग्वेज में बना ये फंतासी से भरपूर एक रोमांटिक ड्रामा टीवी सीरीज है जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 23 अगस्त 2025 को कर दिया जाएगा।

24 अगस्त 2025

द किलर

हॉलीवुड की एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगी।

रंगस्थलम (Rangasthalam)

साउथ इंडियन लैंग्वेज फिल्म 24 अगस्त 2025 को संडे के दिन गोल्डमाइंस नाम के टीवी चैनल पर पहली बार हिंदी में देखने को मिलेगी। इसका प्रीमियर संडे के दिन रात 8:00 बजे किया जाएगा।

बिग बॉस 19

जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 का बिग बॉस 24 अगस्त से प्रीमियर कर दिया जाएगा। यह आपको कलर्स टीवी के चैनल पर भी देखने को मिलेगा। बिग बॉस 19 को “बिग बॉस: इस बार चलेगी घर वालों की सरकार” के नाम से भी जाना जा रहा है।

read more

The Map That Leads to You: प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त से शुरू होने वाला रोमांटिक ड्रामा शो

Fahad Fazil Hollywood Rejection: फहाद फासिल का हॉलीवुड मिस, इनारिटु के साथ लगभग जुड़ा प्रोजेक्ट”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts