करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स आज कल चर्चाओं में बना हुआ है।शो में टीवी से लेकर फिल्म जगत और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है।एक बार शो फिर से चर्चा में आ गया जब सुधांशु पांडे अपूर्वा मेहता को क्लास लगाते दिखे।इसकी वजह थी अपूर्वा का आशीष विद्यार्थी को रिस्पेक्ट न देना।
अपूर्वा की लगी क्लास:
हाल ही में सुधांशु पांडे फैंस के साथ लाइव चैट करते नजर आए जिसमें उन्होंने अपूर्वा मखीजा को बड़ों से तमीज से बात करनी की सलाह दे डाली।उन्होंने कहा “अपूर्वा जिन्हें रिबेल किड कहा जाता है पहले से ही उनको लेकर विवाद है मैं यह नहीं कह रहा कि वह एक बुरी इंसान है वह एक अच्छी बच्ची है। और मुझे विश्वास है उसका दिल भी अच्छा है लेकिन जब आपकी जुबान खराब हो जाए न तो वो सब कुछ खराब कर देती है”।उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी को पता नहीं की लोगों से कैसे बात करते है, अपने से बढ़ो के बारे में कैसे बात करनी है तो सब कुछ बेकार है।
अपूर्वा ने क्या कहा आशीष के बारे में:

दरअसल सुधांशु अपूर्वा पर इसलिए गुस्सा थे कि उन्होंने अपूर्वा को किसी से आशीष विद्यार्थी के बारे में बात करते हुए सुना वह कह रही थी “आशीष जाएगा मुझे लगता है आशीष जाएगा”।उनकी कन्वर्सेशन को सुधांशु ने सुना और उन्हें हैरानी हुई कि अपूर्वा अपने से बड़े एक बुजुर्ग के लिए इतनी डिसरिस्पेक्ट से बात कर रही है।सुधांशु ने अपूर्वा की बात को दोहराते हुए कहा “आशीष जाएगा क्या तुम्हारे बचपन का दोस्त है वो यह बात करने का कैसा तरीका है”।उनका कहना है कि आशीष विद्यार्थी उनके भी सीनियर है जबकि अपूर्वा उनसे काफी ज्यादा छोटी है और उन्हें उनके बारे में तमीज से बात करनी चाहिए।इस तरह से बढ़ो के बारे में बात करना कूल बनना नहीं होता।
यूजर्स की प्रतिक्रिया:
सुधांशु पांडे की इस लाइव चैट पर फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी एक ने लिखा ‘सर आपकी बाते मुझे मोटिवेट करती है’ तो वहीं एक ने लिखा ‘जैनजी गाली देने को और लोगो के साथ बदतमीजी करने को कुल मानते है’ तो वहीं एक और ने लिखा ‘आप बिल्कुल ठीक कह रह है इस तरह से बढ़ो की बेइज्जती करना कूल बनना नहीं हुआ’।सुधांशु की इस लाइव चैट में जो भी उन्होंने अपूर्वा को लेकर कहा उसपर ज्यादातर यूजर्स सुधांशु से सहमत होते नजर आए है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kabul Web Series:देखे ‘काबुल’ अब हिंदी में अफगानिस्तान के सबसे मुश्किल समय की अनकही कहानी








