This singer was going to play the hero role in Maine Pyar Kiya, not Salman Khan:दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया‘ के बारे में जो 80’s की पॉपुलर फिल्मो में से एक रही है। सूरज भरजात्या ने इस फिल्म को बखूबी डायरेक्ट किया था। आज भी इस फिल्म के सांग सुने जाते है ,बात करे मेंन लीड रोल की तो बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने इस फिल्म में मेन लीड रोल निभाया था।
मैंने प्यार किया की कहानी बनने में समय लग गया था किसी भी फिल्म को बनाने में अच्छी स्टोरी तो ज़रूरी होती है साथ ही फिल्म की कास्ट भी फिल्म को हिट करने में मुख्य भूमिका निभाती है, मैंने प्यार किया के लिए मेन लीड रोल के लिए एक्ट्रेस भाग्य श्री को फाइनल किया गया अब बात थी
मेन लीड एक्टर की आपको सुनके हैरानी होगी पर ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के मेन लीड रोल के लिए सलमान खान दूर दूर तक नहीं थे पर कहते है न किस्मत जब साथ हो तो सब कुछ हो जाता है बताया जाता है की मेन लीड रोल के लिए जब चुनाव की बारी आयी तो सबसे पहले मेकर्स ने पियूष मिश्रा को अप्रोच किया ,पियूष मिश्रा एक अभिनेता के साथ साथ बेहतरीन गायक भी है ,उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया की उनको मैंने प्यार किया के लिए अप्रोच किया गया था पर किसी कारण के चलते वह यह फिल्म नहीं कर पाए अब इसको तो हम डेस्टिनी ही कहेंगे।
दीपक तेजुरी का नाम भी इस लिस्ट में आता है ,दीपक तिजोरी को आपने आशिकी जैसी हिट फिल्म में सपोर्टिंग रोल करते देखा होगा उस समय दीपक यंग थे और बॉलीवुड में नए चेहरे थे पर दीपक को भी फाइनल नहीं किया गया। एक दो फिल्म में दीपक मेन लीड रोल में दिखे फिर जादातर वह सपोर्टिंग रोल में ही नज़र आये।
फ़राज़ खान भी इस लिस्ट का ही हिस्सा है ,एक्टर फ़राज़ खान को आपने रानी मुखर्जी के साथ मेहँदी फिल्म में देखा होगा। जिस समय ‘मैंने प्यार किया’ के लिए प्रेम के किरदार के लिए एक्टर का चुनाव हो रहा था तो फ़राज़ खान को भी अप्रोच किया गया पर वह उस समय बीमार हो गए थे और यह फिल्म नहीं कर पाए।
संजय कपूर भी इसी लिस्ट में से एक है मेकर्स ने प्रेम के किरदार के लिए संजय कपूर के लिए सोचा था पर कहते है न हर चीज़ किस्मत से मिलती है तो इसी तरह यह फिल्म भी इनको नहीं मिल पाई।
और लास्ट में मेकर्स ने सलमान खान को फाइनल किया सलमान खान की मेन लीड रोल में यह पहली फिल्म थी इससे पहले सलमान खान की करियर की शुरुआत 1988 में आयी फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी जिसमे सलमान खान सपोर्टिंग रोले में नज़र आये थे।
1989 में आयी ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान ने बतौर डेब्यू काम किया और यह फिल्म सुपरहिट हुई। अब यह कह पाना तो मुश्किल है की सलमान खान की जगह कोई और हीरो होता तो यह हिट होती या नहीं पर यह कहना भी ठीक नहीं होगा की पहली फिल्म हिट होने से सलमान खान सुपरहिट हीरो बने क्यूंकि कुछ एक्टर ऐसे भी है जिन्होंने पहली