Paranthu Po:IMDB 8.9 की रेटिंग वाली यह फिल्म दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स बढ़ा दे।

Paranthu Po

Paranthu Po म्यूजिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे 2025 में रिलीज़ किया गया था। इस तमिल फिल्म का निर्देशन किया है राम ने और इन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। अगर आपको मियाँजगन जैसी फिल्में देखना पसंद है, तब यह एक मस्ट वॉच फिल्म बनती है, जहाँ एक बाप-बेटे की प्यारी सी जर्नी देखने को मिलती है। Paranthu Po को हिंदी डबिंग में जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म।

कहानी

कहानी 8 वर्षीय लड़के अंबु के इर्द-गिर्द घूमती है। उसके पिता और माँ, दोनों ही ज़िंदगी को पटरी पर लाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। अंबु अभी छोटा है और वह इन बातों से बेखबर है। माँ ऑटो के पैसे बचाने के लिए पैदल ही घर आती है। पिता भी अपनी ज़रूरतों को दबाकर घर की ज़िम्मेदारी में लगा रहता है। अंबु को सच्चे और अच्छे दोस्त ढूँढने हैं। अंबु के पिता गोकुल शहर की स्ट्रेस भरी ज़िंदगी से दूर, एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं वो ट्रिप जिसका कोई प्लान नहीं था।

तमिल की छोटी-छोटी गलियों से होकर तमिल-केरल हाइवे पर यह हसीन सफर की शुरुआत होती है। अंबु की माँ ने इसके पिता से अपने घरवालों की मर्ज़ी के बिना शादी की थी। एक दिन जब इनकी साड़ी की दुकान पर इसकी बहन आ जाती है वह सीन इतना इमोशन से भरा है कि देखते ही कब आँखें भर आती हैं पता ही नहीं चलता।

ये कहानी बिल्कुल वैसी ही है जो हमारी आम ज़िंदगी में चलती है। यहाँ बहुत सी ऐसी बातें देखने को मिलती हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ऐसा तो मेरे साथ भी हो चुका है। निर्देशक राम ने अपने जीवन के अनुभवों को कहानी में पिरोकर अच्छे से दर्शकों के सामने पेश किया है।

क्या खास है Paranthu Po में

यहाँ एक बाप और उसके बेटे के रिलेशन के बारे में अच्छे से दिखाया गया है। यह फिल्म अपनी कहानी के माध्यम से हमें बताती है कि जीवन में खुशियाँ हर पल में छिपी हुई हैं, बस हमें उन खुशियों को तलाश करना है। फिर चाहे वह ख़ुशी बड़ी कार में रोड ट्रिप से मिले या टीवीएस की बाइक पर बैठकर, जैसा कि यहाँ देखने को मिलता है।

Paranthu Po हमें उन पलों को याद दिलाती है जिन्हें सोचने मात्र से दिमाग हैप्पी डोपामाइन से भर उठता है। आज ज़िंदगी को अच्छा बनाने के चक्कर में हम अपने परिवार, दोस्तों को समय नहीं दे पा रहे हैं। भविष्य सुधारने में अपने प्रेजेंट को खोते जा रहे हैं। इसी तरह की बहुत सी चीज़ें निर्देशक राम ने इस फिल्म के माध्यम से बताने की कोशिश की है। Paranthu Po जियो हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज़ हो चुकी है।

READ MORE

Naagin 7 Cast :नागिन-7 रिलीज डेट, कास्ट, स्टोरीलाइन और अपडेट्स का पूरा ओवरव्यू

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में फिर मचा ड्रामा “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” के सेट्स पर हुआ बवाल?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts