अगर आप कोरियन ड्रामा में इंटरेस्ट रखते है तो यह आने वाला फ्राइडे आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो दो कोरियन ड्रामा रिलीज के लिए तैयार है। दोनों ड्रामा की हाइप रिलीज से पहले बहुत ज्यादा बनी हुई है दर्शकों के लिए यह दोनों शो मोस्ट अवेटेड है जिसका इंतजार काफी लंबे समय से था।
कॉमेडी यूथ स्पोर्ट्स से भरपूर ट्राय: वी बिकम मिराकल्स नाम का शो जो एसबीएस ओरिजिनल है इसी फ्राइडे 25 जुलाई 2025 को प्रीमियर किया जाएगा और किसी के साथ एक और कोरियन शो जिसका नाम ट्रिगर है एक्शन क्राईम थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर यह शो भी रिलीज किया जाएगा। दोनों शो अलग-अलग जोनर के हैं जो दर्शकों को अलग-अलग एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस कराने वाले हैं।आईए जानते हैं रिलीज हो रहे इन दोनों ड्रामा के बारे में फुल इनफार्मेशन।
ट्रिगर Trigger
Kwon Oh Seung जैसे बेहतरीन डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर जिन्होंने इससे पहले मिडनाइट जैसे शो को भी डायरेक्शन दिया है, इस आने वाले ड्रामा ट्रिगर के भी डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर है। ट्रिगर कोरियन ड्रामा की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 50 मिनट का है। यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 25 जुलाई 2025 से रिलीज किया जाएगा। ड्रामा में मुख्य भूमिका निभाते हुए Kim Nam Gill,Kim Young Kwang के साथ सपोर्टिंग रोल में Woo Ji Hyun,Park Hoon, Kim Won Hae और Kim Hae Yeon के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
कहानी दक्षिण कोरिया में बंदूक खरीदने और बेचने के प्रतिबंध को दिखाती है के किस प्रकार प्रतिबंध होने के बावजूद लोग तेजी से इस अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं। इस अवकाश को रोकने के लिए दो जासूसों को कम पर लगाया जाता है। बंदूकों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध ऑफिसर्स के चारों ओर घूमती हुई कहानी आपको देखने को मिलेगी।
Try:We Become Miracles
कोरियन लैंग्वेज में बना ये शो जिसकी कहानी कॉमेडी यूथ और स्पोर्ट्स से भरपूर है इसी फ्राइडे 25 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा जिसके डायरेक्टर हैं Kim Jae Hyun और Kim Ji Yeon।इस शो को ट्राय: अ मिराकल इन यूएस के नाम से भी जाना जाता है। इस ड्रामा की पूरी कहानी जाने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखना होंगे।पहले एपिसोड का प्रीमियर 25 जुलाई को कर दिया जाएगा और लास्ट एपिसोड आपको 30 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगा हर हफ्ते फ्राइडे और सैटरडे को एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा। बात करें अगर एक एपिसोड के रनिंग टाइम की तो 1 घंटा 10 मिनट का है। एसबीएस ओरिजिनल ये शो वेव और नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।
इस ड्रामा में मुख्य कलाकार के तौर पर Yoon Kye Sang,Im se Mi,Kim Yo Han जैसे कलाकारों के साथ सपोर्टिंग रोल में Kil Hae Yeon,Kim Min Sang,Jang Hyuk Jin आदि कलाकारों के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
शो की कहानी मुख्य रूप से जू गा राम नाम के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो कभी रग्बी के खेल में अपनी विशेष प्रतिभा रखता था लेकिन किस तरह ड्रग्स स्कैण्डल में फंसने के बाद उसका जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। और कैसे एक बार फिर उसका पहला प्यार जो सालों से उससे दूर हो गई थीदोबारा मिलती है सब कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया जाएगा। किस तरह 3 साल बाद एक बार फिर से जू गा राम के जीवन में खुशहाली आती है जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना होगा।
read more
Son of Sardaar 2 Ki Shooting Locations: सन ऑफ सरदार 2, स्कॉटलैंड से पंजाब तक का सफर”