Biggboss 19 daisy shah:सलमान खान के शो बिगबॉस के सीजन 19 की जल्द ही आमद होने वाली है। इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। शो के कंटेस्टेंट के चुनाव के लिए कई एक्ट्रेस को ऑफर दिया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह भी शामिल है। हालांकि डेजी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा जिससे सारी अफवाहों पर से पर्दा उठ गया है। जानते है क्या है पूरा मामला।
डेजी नहीं होगी बिगबॉस का हिस्सा:
मेकर्स अपने लोकप्रिय शो बिगबॉस के नए सीजन को लेकर एक से बढ़ कर एक धुरंधर कंटेस्टेंट चुन रहे है जो इस शो को हाइ लेवल पर ले जा सके इसी के चलते उन्होंने कई एक्टर और एक्ट्रेस को इस शो के लिए अप्रोच किया है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह भी शामिल थी जिन्होंने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस खबर से उनके फैंस काफी खुश थे । पर अब डेजी ने अपनी बिगबॉस एंट्री को लेकर खुलासा किया है जिससे कुछ फैंस निराश भी हुए है। उन्होंने बताया कि वह बिगबॉस 19 का हिस्सा नहीं बनेगी।
स्टोरी शेयर कर दी सूचना
डेजी शाह की बिगबॉस में एंट्री को लेकर काफी समय से चर्चा थी यह चर्चा तबसे ही जब एक्ट्रेस को इस रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया। पर अब अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर के लिखा कि “सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूँ शायद कभी नहीं करूंगी” धन्यवाद!
इस स्टोरी को उन्होंने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा कर सारी अफवाहों को खत्म कर दिया। हालांकि उनकी इस सूचना से उनके फैंस काफी निराश हुए जो उनकी बिगबॉस में एंट्री के लिए खुशी मना रहे थे।
इन कंटेस्टेंट की हो सकती है एंट्री
बिगबॉस 19 के लिए डेजी शाह के अलावा मेकर्स ने धीरज धूपर, हुनर हाली, रीम शेख,पूर्व झा,अपूर्वा मखीजा,श्री राम चंद्र,धनश्री वर्मा,कनिका मान,मिली मेकओवर,खुशी मुखर्जी,भाविका शर्मा और करण सिंह ग्रोवर जैसे कलाकारो को अप्रोच किया है जिसमें से हुनर हाली,धनश्री वर्मा और श्री राम चंद्र की एंट्री को कन्फर्म बताया जा रहा है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
READ MORE
Special Ops Season 2 Review: केके मेनन का जादू और टेक्नोलॉजी का तड़का