Biggboss 19 aisy shah: इस हसीना ने बिगबॉस 19 में आने से किया साफ इनकार स्टोरी शेयर कर अफवाहों को किया खारिज

by Anam
Biggboss 19 daisy shah

सलमान खान के शो बिगबॉस के सीजन 19 की जल्द ही आमद होने वाली है। इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। शो के कंटेस्टेंट के चुनाव के लिए कई एक्ट्रेस को ऑफर दिया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह भी शामिल है। हालांकि डेजी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा जिससे सारी अफवाहों पर से पर्दा उठ गया है। जानते है क्या है पूरा मामला।

डेजी नहीं होगी बिगबॉस का हिस्सा:

मेकर्स अपने लोकप्रिय शो बिगबॉस के नए सीजन को लेकर एक से बढ़ कर एक धुरंधर कंटेस्टेंट चुन रहे है जो इस शो को हाइ लेवल पर ले जा सके इसी के चलते उन्होंने कई एक्टर और एक्ट्रेस को इस शो के लिए अप्रोच किया है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह भी शामिल थी जिन्होंने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस खबर से उनके फैंस काफी खुश थे । पर अब डेजी ने अपनी बिगबॉस एंट्री को लेकर खुलासा किया है जिससे कुछ फैंस निराश भी हुए है। उन्होंने बताया कि वह बिगबॉस 19 का हिस्सा नहीं बनेगी।

स्टोरी शेयर कर दी सूचना

डेजी शाह की बिगबॉस में एंट्री को लेकर काफी समय से चर्चा थी यह चर्चा तबसे ही जब एक्ट्रेस को इस रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया। पर अब अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर के लिखा कि “सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूँ शायद कभी नहीं करूंगी” धन्यवाद!
इस स्टोरी को उन्होंने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा कर सारी अफवाहों को खत्म कर दिया। हालांकि उनकी इस सूचना से उनके फैंस काफी निराश हुए जो उनकी बिगबॉस में एंट्री के लिए खुशी मना रहे थे।

इन कंटेस्टेंट की हो सकती है एंट्री

बिगबॉस 19 के लिए डेजी शाह के अलावा मेकर्स ने धीरज धूपर, हुनर हाली, रीम शेख,पूर्व झा,अपूर्वा मखीजा,श्री राम चंद्र,धनश्री वर्मा,कनिका मान,मिली मेकओवर,खुशी मुखर्जी,भाविका शर्मा और करण सिंह ग्रोवर जैसे कलाकारो को अप्रोच किया है जिसमें से हुनर हाली,धनश्री वर्मा और श्री राम चंद्र की एंट्री को कन्फर्म बताया जा रहा है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

Special Ops Season 2 Review: केके मेनन का जादू और टेक्नोलॉजी का तड़का

Low Life Next Episode Release Date: जानिए कब और कहाँ देखें इस क्राईम मिस्ट्री एडवेंचर और टाइम ड्रामा से भरपूर शो का अगला एपिसोड

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts