This beautiful TV actress will enter Bigg Boss 19:पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस 19 के मेकर्स शो को नए थीम्स और जबरदस्त कंटेस्टेंट के साथ लेकर आने वाले है। इस बार नए सीजन के लिए कई टीवी स्टार्स और यूट्यूबर की एंट्री की खबरे आ रही है अब इसी बीच टीवी का पॉपुलर टीवी शो रह चुका “मिले जब हम तुम” में अर्जुन बिजलानी की को स्टार रति पांडे को शो के लिए अप्रोच किया गया है।
बिगबॉस 19 क्या दिखेगी रति पांडे:
बिगबॉस 19 के लिए कई सितारों को अप्रोच किया गया जिनकी प्रेजेंस शो को टीआरपी को बढ़ा सकती है।अब ऐसे में एक्ट्रेस रति पांडे की बिगबॉस में एंट्री की खबरे आ रही है। बिगबॉस ताज़ा खबर की रिपोर्ट के अनुसार “एक्सक्लूसिव और कन्फर्म टीवी एक्ट्रेस रति पांडे को बिगबॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है रति ने कई पॉपुलर टीवी शो किए हैं और एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ उनका एक बड़ा शो था”। इस खबर ने रति के फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है। और हो सकता है वह बिगबॉस के नए सीजन का हिस्सा बने हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कौन है रति पांडे:
रति पांडे एक टीवी एक्ट्रेस है जिन्होंने कई धारावाहिक में अपने अभिनय की झलक दिखाई है। उन्होंने साल 2008 में एक कॉलेज रोमांस धारावाहिक मिले जब हम तुम में काम किया था यह शो स्टार प्लस पर आता था जिसमें वह नूपुर भूषण के मजेदार और चंचल किरदार में नज़र आई थी इस सीरियल ने युवा पीढ़ी को अपनी तरफ आकर्षित किया ही साथ ही रति के किरदार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस सीरियल में वह अर्जुन बिजलानी के साथ नज़र आई थी। इसके अलावा वह हिटलर दीदी,पोरस और देवी आदि पराशक्ति जैसे शोज में नज़र आई है।
ये कंटेस्टेंट भी हो सकते है शामिल:
बिगबॉस 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट में धनश्री वर्मा, रीम शेख,मिस्टर फ़ैज़ू,श्रीराम चंद्र,धीरज धूपर,अपूर्वा मखीजा और भाविका शर्मा जैसे सेलिब्रिटी के नाम भी शामिल है अब देखना यह है कौन इस नए सीजन का हिस्सा बनेगा और कौन नहीं।
READ MORE