Allu Arjun A6 movie update: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के बाद अपनी अगली फिल्म A6 को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है। अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने निकल कर आई है। एटली की इस फिल्म में एक नई हसीना की एंट्री हुई है जो इस फिल्म में जबरदार खलनायिका के रूप में दिखने वाली है। इस फिल्म पर मेकर्स काफी ज्यादा मेहनत कर रहे है और दर्शक भी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे है। पुष्पा 2 की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन पूरी कोशिश कर रहे है कि वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे। आइए जानते है कोन है वह एक्ट्रेस।
MASSIVE ANNOUNCEMENT: ALLU ARJUN – ATLEE – SUN PICTURES UNITE FOR A MAJOR PROJECT… #AlluArjun, #Atlee and #SunPictures come together for a landmark cinematic event… The project – #AA22xA6 – goes on floors later this year.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2025
Expecting a Tsunami at the #Boxoffice.#AA22 | #A6… pic.twitter.com/gNIv7Equx7
A6 में इस हसीना को एंट्री
एटली की आगामी फिल्म में रश्मिका मंदाना की एंट्री होगी। और यही नहीं खास बात यह है कि जो चेहरा आप फिल्म की हीरोइन के रूप में देखते थे इस बार जबरदस्त खलनायिका के रूप में नज़र आयेंगे। रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। एक्ट्रेस एक बार फिर से अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म करने जा रही है इससे पहले इस जोड़ी ने पुष्प द राइज़ और पुष्प द रूल जैसी सुपरहिट फिल्में की है। हालांकि इस बार कुछ नया होगा रश्मिका इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नायिका के रूप में नहीं बल्कि खलनायिका का किरदार निभाएंगी।
ALLU ARJUN – ATLEE – SUN PICTURES
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 8, 2025
Here comes the MEGA ANNOUNCEMENT of #Atlee’s next directorial venture (#A6) starring none other than the ICON STAR #AlluArjun, produced by the powerhouse #SunPictures!
MASS EXPLOSION AHEAD!!#AlluArjun x #Atlee is now OFFICIAL — a high-octane… pic.twitter.com/NTugfk3iGi
रश्मिका ने चेंज किया लुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका ने इस फिल्म के लिए अपना लुक भी चेंज किया है। और रश्मिका कुछ समय पहले ऐटली और अल्लू अर्जुन के साथ लॉस एंजिल्स भी गई थी। रश्मिका के अनुसार यह रोल उन्हें नया और चैलेंजिंग लगा जो उनकी अभिनय क्षमता को और भी निखारेगा।
इंडियन सिनेमा का बड़ा प्रोजेक्ट
A6 सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित की जा रही है। जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी पैरलल यूनिवर्स पर आधारित बताई जा रही है। जिसका निर्देशन जवान और मार्सल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक एटली कर रहे है। बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म को संभवतः 2027 तक रिलीज़ किया जाएगा।
READ MORE
Archita Phukan Viral Video Original: अर्चिता फुकन वायरल वीडियो: सच्चाई और ऑनलाइन नैतिकता
Son Of Sardaar 2 Trailer: दोगुनी मस्ती लेकर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का मज़ेदार ट्रेलर हुआ रिलीज