Allu Arjun A6 movie: अल्लू अर्जुन की A6 में यह एक्ट्रेस बनेगी खलनायिका जिसे देख कर उड़ जायेंगे सबके होश

by Anam
Allu Arjun A6 movie update

Allu Arjun A6 movie update: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के बाद अपनी अगली फिल्म A6 को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है। अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने निकल कर आई है। एटली की इस फिल्म में एक नई हसीना की एंट्री हुई है जो इस फिल्म में जबरदार खलनायिका के रूप में दिखने वाली है। इस फिल्म पर मेकर्स काफी ज्यादा मेहनत कर रहे है और दर्शक भी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे है। पुष्पा 2 की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन पूरी कोशिश कर रहे है कि वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे। आइए जानते है कोन है वह एक्ट्रेस।

A6 में इस हसीना को एंट्री

एटली की आगामी फिल्म में रश्मिका मंदाना की एंट्री होगी। और यही नहीं खास बात यह है कि जो चेहरा आप फिल्म की हीरोइन के रूप में देखते थे इस बार जबरदस्त खलनायिका के रूप में नज़र आयेंगे। रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। एक्ट्रेस एक बार फिर से अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म करने जा रही है इससे पहले इस जोड़ी ने पुष्प द राइज़ और पुष्प द रूल जैसी सुपरहिट फिल्में की है। हालांकि इस बार कुछ नया होगा रश्मिका इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नायिका के रूप में नहीं बल्कि खलनायिका का किरदार निभाएंगी।

रश्मिका ने चेंज किया लुक

रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका ने इस फिल्म के लिए अपना लुक भी चेंज किया है। और रश्मिका कुछ समय पहले ऐटली और अल्लू अर्जुन के साथ लॉस एंजिल्स भी गई थी। रश्मिका के अनुसार यह रोल उन्हें नया और चैलेंजिंग लगा जो उनकी अभिनय क्षमता को और भी निखारेगा।

इंडियन सिनेमा का बड़ा प्रोजेक्ट

A6 सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित की जा रही है। जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी पैरलल यूनिवर्स पर आधारित बताई जा रही है। जिसका निर्देशन जवान और मार्सल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक एटली कर रहे है। बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म को संभवतः 2027 तक रिलीज़ किया जाएगा।

READ MORE

Archita Phukan Viral Video Original: अर्चिता फुकन वायरल वीडियो: सच्चाई और ऑनलाइन नैतिकता

Son Of Sardaar 2 Trailer: दोगुनी मस्ती लेकर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का मज़ेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now