बिगबॉस के नए सीजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। पिछले सीजन को देखने के बाद अब दर्शक नए सीजन से नई उम्मीदें लगाए बैठे है। साथ ही नए नए कंटेस्टेंट की एंट्री उन्हें आकर्षित कर सकती है। बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने कई सारे चेहरों को अप्रोच किया जिसमें टीवी स्टार्स , इन्फ्लूएंसर, यूट्यूबर और फिल्म स्टार भी शामिल है। अब बिगबॉस मेकर्स ने टीवी सीरियल झनक से एक चेहरे को अप्रोच किया है।
झनक की यह अदाकारा क्या लेगी एंट्री:
बिगबॉस 19 के लिए कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेकर्स ने टीवी सीरियल झनक में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा को अप्रोच किया था। अब बिगबॉस ताज़ा ख़बर की रिपोर्ट के अनुसार झनक सीरियल में झनक रैना का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिबा नवाब को अप्रोच किया है।
बिगबॉस ताज़ा ख़बर के अनुसार हिबा ने कुछ समय पहले झनक शो को छोड़ा है और उनकी बिगबॉस के मेकर्स से बातचीत चल रही है और हो सकता है वह इस रियलिटी शो का हिस्सा बने। इस खबर से हिबा नवाब के फैंस काफी खुश है अब देखना यह है कि पहले तो दर्शक उन्हें टीवी पर किरदार निभाते देख रहे थे और अब रियलिटी शो बिगबॉस में अगर हिबा आती है तो उनके फैन उनकी रियल पर्सनालिटी को देख पाएंगे।
दो टीम्स में बटेंगे कंटेस्टेंट:
इस बार बिगबॉस का नया सीजन नए थीम्स के साथ दर्शकों के बीच आयेगा। एक बार फिर से घर में जबरदस्त टास्क, जोरदार बहस और नई नई दोस्तियां देखने को मिलेगी। मेकर्स पूरी कोशिश में है कि इस बार का सीजन बाकी सीजन से ज्यादा हिट हो और हाई टीआरपी हासिल कर सके। बिगबॉस ताज़ा ख़बर के मुताबिक बिगबॉस के घर में कंटेस्टेंट को दो टीम्स में बांटा जाएगा।
शो की तैयारी लगभग कर ली गई है और इसे 24 अगस्त से टेलीकास्ट किया जाएगा। इस नए सीजन में अपूर्वा मखीजा, धनश्री वर्मा,श्रीराम चन्द्र,मिस्टर फ़ैसू,हुनर हाली, मिकी मेकओवर, धीरज धूपर और पायल धरे जैसे सितारों के नाम सामने आ रहे है।
READ MORE
Biggboss 19 Divyanka Tripathi: बिगबॉस 19 में एंट्री लेने पर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी
Walking On Thin Ice: कैसे पति के इलाज के लिए पत्नी बन जाती है ड्रग्स माफिया, देखें इस शो में