Biggboss 19: बिगबॉस के घर में टीवी सीरियल झनक की यह अदाकारा आ सकती है नज़र ,जाने पूरी खबर

by Anam
Biggboss 19

बिगबॉस के नए सीजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। पिछले सीजन को देखने के बाद अब दर्शक नए सीजन से नई उम्मीदें लगाए बैठे है। साथ ही नए नए कंटेस्टेंट की एंट्री उन्हें आकर्षित कर सकती है। बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने कई सारे चेहरों को अप्रोच किया जिसमें टीवी स्टार्स , इन्फ्लूएंसर, यूट्यूबर और फिल्म स्टार भी शामिल है। अब बिगबॉस मेकर्स ने टीवी सीरियल झनक से एक चेहरे को अप्रोच किया है।

झनक की यह अदाकारा क्या लेगी एंट्री:

बिगबॉस 19 के लिए कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेकर्स ने टीवी सीरियल झनक में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा को अप्रोच किया था। अब बिगबॉस ताज़ा ख़बर की रिपोर्ट के अनुसार झनक सीरियल में झनक रैना का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिबा नवाब को अप्रोच किया है।

बिगबॉस ताज़ा ख़बर के अनुसार हिबा ने कुछ समय पहले झनक शो को छोड़ा है और उनकी बिगबॉस के मेकर्स से बातचीत चल रही है और हो सकता है वह इस रियलिटी शो का हिस्सा बने। इस खबर से हिबा नवाब के फैंस काफी खुश है अब देखना यह है कि पहले तो दर्शक उन्हें टीवी पर किरदार निभाते देख रहे थे और अब रियलिटी शो बिगबॉस में अगर हिबा आती है तो उनके फैन उनकी रियल पर्सनालिटी को देख पाएंगे।

दो टीम्स में बटेंगे कंटेस्टेंट:

इस बार बिगबॉस का नया सीजन नए थीम्स के साथ दर्शकों के बीच आयेगा। एक बार फिर से घर में जबरदस्त टास्क, जोरदार बहस और नई नई दोस्तियां देखने को मिलेगी। मेकर्स पूरी कोशिश में है कि इस बार का सीजन बाकी सीजन से ज्यादा हिट हो और हाई टीआरपी हासिल कर सके। बिगबॉस ताज़ा ख़बर के मुताबिक बिगबॉस के घर में कंटेस्टेंट को दो टीम्स में बांटा जाएगा।

शो की तैयारी लगभग कर ली गई है और इसे 24 अगस्त से टेलीकास्ट किया जाएगा। इस नए सीजन में अपूर्वा मखीजा, धनश्री वर्मा,श्रीराम चन्द्र,मिस्टर फ़ैसू,हुनर हाली, मिकी मेकओवर, धीरज धूपर और पायल धरे जैसे सितारों के नाम सामने आ रहे है।

READ MORE

Biggboss 19 Divyanka Tripathi: बिगबॉस 19 में एंट्री लेने पर दिव्यांका त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी

Walking On Thin Ice: कैसे पति के इलाज के लिए पत्नी बन जाती है ड्रग्स माफिया, देखें इस शो में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts