सुजीत जैसे साउथ के बेस्ट डायरेक्टर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म, जिसका पूरा नाम दे कॉल हिम ओजी है, इस हफ्ते आने वाली फिल्मों में मोस्ट अवेटेड फिल्म है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए पवन कल्याण, इमरान हाशमी और प्रियंका अरुलमोहन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म लोगों के बीच सुर्खियों का विषय बन गई है क्योंकि 25 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 21 सितंबर 2025 को रिलीज होना था, जो अब पोस्टपोन हो गया है।
इस खबर से दर्शकों को काफी निराशा हुई है, लेकिन आपको बता दें कि ट्रेलर पोस्टपोन होने के साथ ही ट्रेलर रिलीज की नई डेट और टाइम भी क्लियर कर दिया गया है। 2 घंटा 35 मिनट का रनिंग टाइम वाली यह फिल्म एक्शन लवर्स के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म होने वाली है, क्योंकि फिल्म की कहानी मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी हुई दिखाई गई है, जिसे बेहतरीन एक्शन के साथ प्रस्तुत किया गया है।
कब रिलीज होना था ट्रेलर?
आपको बता दें कि यह ट्रेलर 21 सितंबर 2025 को सुबह 10:08 पर रिलीज होना था, जिसे पूरी तरह से डिले कर दिया गया। ट्रेलर का नया रिलीज टाइम आपको ओजी फिल्म के कॉन्सर्ट में पूरी तरह से कन्फर्म किया जाएगा। यह कॉन्सर्ट 21 सितंबर को शाम 5:00 बजे के बाद से स्टार्ट होना है। फिल्म के इसी प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया जाएगा। जिस तरह की हाई-पीस फिल्म बनी हुई है, उसके बाद भी मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज में देरी की है, जिसका कहीं ना कहीं नेगेटिव असर फिल्म के एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है।
एडवांस बुकिंग में तहलका मचाती फिल्म:
अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती हुई यह फिल्म साउथ इंडस्ट्री में धमाकेदार एडवांस बुकिंग कर रही है, लेकिन अगर आज सुबह फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया जाता, तो शायद यह आंकड़े और भी कई गुना ज्यादा हो सकते थे। जिस तरह से लोगों को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है, उसे हिसाब से ट्रेलर का आना और भी ज्यादा फैन फॉलोइंग को बढ़ा सकता था।
कब होगा ट्रेलर रिलीज?
अभी तक इस ट्रेलर का कोई भी रिलीज टाइम ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है। शाम 5:00 से इवेंट स्टार्ट होना है, जिसके बाद ही मेकर्स के द्वारा ट्रेलर का रिलीजिंग टाइम अनाउंस किया जाएगा। आपको बता दें कि 250 करोड़ में बनी ये फिल्म तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। अगर सैकनिल्क की रिपोर्ट को देखा जाए, तो यह फिल्म विदेशी बाजार में 40 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है और अपने देश में 50 करोड़ से ज्यादा। अगर सब कुछ मेकर्स की उम्मीद के अनुसार हुआ, तो यह फिर पवन कल्याण के करियर की पहली 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है।
READ MORE
Lights Camera Achhan Movie REVIEW इस मलयालम फिल्म के छिपे राज़ आपको चौंका देंगे!”
Sarangapani Jathakam Movie REVIEW hindi: हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक उलझा हुआ सस्पेंस”
Holy Night Demon Hunters Review: डॉन ली के फैंस के लिए एक्शन से भरपूर फिल्म हिंदी डब में