सुजीत द्वारा निर्देशित साऊथ के सुपरसिद्ध स्टार पवन कल्याण की They Call Him OG फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज कर दिया गया है इससे पहले इनकी फिल्म हरी हर वीरा मल्लू आयी थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करिश्मा न कर सकी क्युकी इसका बजट 250-300 करोड़ रुपये का बताया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 106-109.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। क्या पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG में है कुछ खास आइये जानते है अपने इस रिव्यु के माध्यम से।
कहानी
फिल्म का रन टाइम है 2 घंटे 34 मिनट का जिसमे थ्रिल एक्शन कॉमेडी सब कुछ एक साथ एक जगह पर देखने को मिलने वाली है। कहानी मुंबई के 90 के दशक को पेश करती है जो उस समय के अंडरवर्ल्ड की दुनिया को दिखाती है। ये दस साल के बाद वापस आये OG की कहानी है जो गैंगस्टर ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) के साम्राजय को नष्ट कर के मुंबई पर राज करना चाहता है पवन कल्याण OG के किरदार में एक शक्तिशाली गैंगेस्टर के रूप में है OG का मतलब ही होता है Original Gangster मतलब अपने एरिये का शक्तिशाली गैंगेस्टर पहला हाफ में पवन कल्याण की एक्टिंग शानदार है जिसे और प्रभावशाली बनाता है थमन का बीजीएम। थमन के बीजीएम को इस फिल्म का बैक बोन भी कहा जा सकता है। शुरुवाती 25 मिनट के बाद जहा कैरेक्टर डेवलोपमेन्ट हो रहा है यहां फिल्म थोड़ी बोर हो जाती है। जैसे ही ये इंटरवल तक जाती है कहानी से जुड़ाव महसूस होने लगता है इंटरवल में दिखाया गया एक्शन सीन को देख का समझ आता है के इसे ए रेटिगं क्यों दी गयी।

ज्यादा कैरेक्टर का होना फलेश बैक सीक्वेंस की वजह से इंटरवल के बाद की फिल्म भी थोड़ा बोर करती है 15 मिनट की कहानी को अगर कट कर दिया जाता तो ये फिल्म और कमाल हो सकती थी पर क्लाइमेक्स तक पहुंचते पहुंचते यह स्पीड पकड़ लेती है बस निराश ये बात करती है के क्लाइमेक्स प्रिडक्टिबल है। OG की कहानी यूनिक नहीं है पर सुजीत ने जिस तरह से इसका प्रजेंटशन किया है वो इसे यूनिक बना देता है। सीन प्रिडिक्टबल होने के बाद भी कहानी आपका इंट्रेस्ट बनाये रखती है। इमरान हाश्मी की लुक पर यहां बहुत धयान दिया गया है। पर थोड़ा और ज्यादा पावर फुल विलन की तरह इमरान हाश्मी को पेश किय जा सकता था। विलन का कैरेक्टर ऐसा हो जिसे देख कर गुस्सा आये मारने का मन करे जो की इमरान के कैरेक्टर में मिस था।
OG से इस बार दर्शको को बहुत उम्मीदे है वो उम्मीद न की पवन कल्याण की वजह से है बल्कि निर्देशक सुजीत की वजह से है पर पवन कल्याण की परफॉर्मेंस शानदार है जो बिलकुल भी निराश नहीं करती पूरी फिल्म एक तरफ पवन की परफॉर्मेंस एक तरफ है। इमोशनल डेप्ट की अगर कमी न होती तो यह एक अलग एक्सपीरियंस दिलीवर्ड करती एक पोस्ट क्रेडिट सीन है जो रोमांचित करने वाला है।
फिल्म के प्लस पॉइंट
- थमन का बीजीएम म्यूजिक
- वीएफएक्स कलर ग्रेडिंग
- शानदार एक्शन और विजुअल्स
- पवन कल्याण और इमरान हाशमी का जबरदस्त परफॉर्मेंस
- स्टाइलिश प्रजेंटशन
- इंटरवल एक्शन सीन
- सेकण्ड हाफ में पुलिस स्टेशन सीन
निगेटिव पॉइंट
- जपनी कनेक्शन और पास्ट के सीन को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।
- बच्चो के साथ यह नहीं देखि जा सकती क्युकी इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
- भावनात्मक कमी
- कमजोर कहानी
निष्कर्ष
जो दर्शक पवन कल्याण के फैन है वो इसे अच्छे से इंजॉय करेंगे फिल्म देखना का मजा खली सिनेमा घरो में देख कर नहीं होगा ये असली मजा देगी फैन के साथ खचा खच भरे हुए सिनेमा घर में अगर दर्शक इसे खली सिनेमा घरो में देखते है तो वह रोमांच फील न कर सकेंगे। सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुवात इस फिल्म के साथ किस तरह से हो रही है वो भी यहाँ देखने को मिलेगा मेरी तरफ से इसे दिए जाते है 5 स्टार में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
National Film Awards 2025 Winners List: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025, विजेताओं की पूरी लिस्ट