पुष्पा 2 के यह सीन कुछ हजम नहीं हुए

These scenes of Pushpa 2 were not digested by anyone

These scenes of Pushpa 2 were not digested by anyone:पुष्पा में अल्लू अर्जुन ओपनिंग सीन में 40 दिन के अंदर कंटेनर में रहकर कैसे जापानी लैंग्वेज सीख लेते हैं। जबकि कंटेनर में अंधेरा होता है, फिल्म देखने के बाद आज तक यह बात हमारे समझ में नहीं आई की पुष्पा जापान क्यों गया था और दोबारा से उस सीन को ऐसे गायब किया जाता है।

जैसे गधे के सर से सिंघ अगर आप पुष्पा के पहले पार्ट में क्लाइमैक्स को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा, के फहद फाजिल का इगो हर्ट हो गया है ऐसा लगता है कि इसके पार्ट 2 में फहद फाजिल को और भी ज्यादा पावरफुल दिखाया जाएगा पर पार्ट 2 में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला।

जिसकी वजह से फहद ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें पुष्पा फिल्म की वजह से कोई भी फायदा नहीं मिला। पुष्पा 2 की कहानी में कुछ भी खास नहीं है।

यह प्रोजेक्ट बस लालच और पैसे कमाने के लिए बनाया गया है। फिल्म में बहुत सारी ऐसी चीज दिखाई गई हैं जो कि अगर बॉलीवुड में दिखाया जाता तो जिसके कारण बॉलीवुड फिल्में बहुत रोस्ट की जाती है और ट्विटर पर एक अलग तरह का रिलिजियस बेस पर हंगामा भी क्रिएट किया जाता।

जब बॉलीवुड फिल्मों में इस तरह की चीज दिखाई जाती हैं सब उन फिल्मों को भर भर के रोस्ट किया जाता है वहीं दूसरी तरफ जब साउथ की फिल्मों में कुछ ऐसा दिखाया जाता है तब उन्हें सर पर बिठा लिया जाता है। पुष्पा 2 के गानों को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।

एक सीन में अल्लू अर्जुन सिंडिकेट के सभी लोगों के साथ मीटिंग कर रहा होता है जिसमें डिस्कशन हो रहा होता है कि दो ढाई हजार करोड़ का माल स्मगल करना है अब हमें क्या करना चाहिए यह बात सोच कर सब टेंशन में होते हैं वहीं पर रश्मिका मांडना आती हैं

कि मैने मीट बनाया है जरा देखो इसमें नमक ज्यादा तो नहीं है तब अल्लू अर्जुन इस ए टेस्ट करके बताते हैं कि इसमें नमक थोड़ा ज्यादा है। जिसे सुनकर रश्मिका मंडाना नाराज होकर चली जाती हैं उसके बाद अल्लू अर्जुन मीटिंग छोड़कर उसे मनाने चले जाते हैं।

तब हमें लगता है कि अल्लू अर्जुन वापस आएंगे पर इतनी इंपॉर्टेंट मीटिंग का वह सीन गायब कर दिया जाता है। एक सीन में पुष्प राज कुछ गुंडो को मारता है मुंह काला और उनका गंजा कर देता है तो वही गुंडे 10 दिन के बाद एक दूसरी किडनैपिंग करते हैं और इन सभी गुंडो के बाल वापस आ जाते हैं 10 ही दिनों में।

अब हो सकता है वह सब आदिवासी तेल लगाते हो क्योंकि उसी से इतने लंबे और घने बाल 10 दिन में वापस आ सकते हैं।

2000 टन लाल चंदन स्मगहाल करने के लिए आधी पिक्चर में तो यही बताया जाता है की 2000 टन लाल चंदन स्मगल करना है।
पर फिल्म इतनी लंबी होने के कारण मेकर्स इंटरवल के बाद भूल जाते हैं कि उन्हें कुछ स्मगल भी करवाना था। क्योंकि इसका दूसरा हिस्सा पूरा का पूरा किडनैपिंग पर बना दिया गया।

अल्लू अर्जुन ने जितने भी उड़ उड़ के सीन क्रिएट किए हैं उनको देखकर साफ लग रहा है कि वह तार से बंधे हुए हैं। दिमाग जब खराब हो जाता है जब एक साथ हजारों ट्रक्स को नदी में चलते हुए दिखाया गया है समझ में नहीं आता कि यह नदी है या पानी से भरी हुई सड़क।

फिल्म देवर और मंगवा को देखकर लगता था कि से 2024 में बनाया गया है।पर पुष्प 2 को देखकर ऐसा लगता है कि इस 2001 में बनाया गया था और अब इस फिल्म को री रिलीज किया गया है।

READ MORE

जानिये किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी पुष्पा 2

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment