These five hidden films 2024 not for family:2024 खत्म हो चुका है इस साल बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज की गई।जिसमें ज्यादातर फिल्मों और वेब सीरीज को आप सभी लोगों ने देख लिया होगा पर आपने कुछ ऐसी हिडन वेब सीरीज और फिल्मों को मिस कर दियाजिसके बारे में आपको पता नहीं था ,आईए जानते हैं वह पांच हिडन फिल्में जिन पर अभी तक आपकी नजरे नहीं पड़ी।
होटल कोकीन
आठ एपिसोड के साथ यह 2024 की वेबसिरीज है। कहानी में एक होटल का मालिक जो अपने होटल को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, पर इस होटल पर और भी दूसरे लोगों की नजर है जो की इससे यह होटल लेना चाहते है।
अब यह होटल मालिक अपने होटल को बचाने के लिए क्या करता है यह सब आपको इस सीरीज को देखने पर ही पता लगेगा। यह फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखी जा सकती क्योंकि बहुत सारे एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं आईएमडीबी रेटिंग 6.8 के साथ आप इसे अमेजॉन प्राइम पर इंग्लिश में देख सकते हैं।
लैंडमैन
यह फिल्म एक तेल फैक्ट्री के मालिक पर बेस है।जिसकी फैक्ट्री पर कुछ लोगों की बुरी नजर है। यह लोग इस फैक्ट्री को लेना चाहते हैं इस पूरी सीरीज में थ्रिल के साथ-साथ एडवेंचर देखने को मिलता है।इसे भी अपनी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें क्योंकि सीरीज में हमें कुछ एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं। आईएमडीबी रेटिंग 8.3 के साथ आप इसको पैरामाउंट प्लस पर देख सकते हैं।
द सीक्रेट ऑफ़ द रिवर
अगर आपको सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो यह स्पेनिश सीरीज आपके लिए ही है कहानी कुछ टीन एन्जर के इर्द गिर्द घूमती दिखती है। जिनके साथ किसी न किसी तरह की मिस्ट्री जुडी है।
अब इन लोगो के साथ वह कौन से सीक्रेट छुपे हैं उन सभी सीक्रेट को जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। यह सीरीज फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है आईएमडीबी रेटिंग 8.2 के साथ आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
वे वेयर किंग्सल
यह सीरीज हमें 2024 में देखने को मिली थी कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपने ही बेस्ट फ्रेंड की मां के साथ रिलेशन में दिखाया गया है। जब यह बात इसके दोस्त को पता चलती है तब इन दोनों में हाथापाई की वजह से इसका दोस्त मारा जाता है।
अब इसकी गर्लफ्रेंड जो इसके दोस्त की मां है वह अपने बेटे के कातिल को ढूंढने के लिए इन्वेस्टिगेशन शुरू करती है। पूरी फिल्म फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक नहीं है आईएमडीबी रेटिंग 5.2 स्टार के साथ आप इसे हिंदी और इंग्लिश में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
4 ईयर्स लेटर
यह 2024 के भारतीय सीरीज है जिसमें हमें एक ऐसे जोड़े की कहानी देखने को मिलती है जो ऑस्ट्रेलिया देश में रह रहे हैं कुछ बेमतलब की वजह से इन दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा हो जाती है
जिससे इनका रिलेशन खराब हो जाता है इस फिल्म में बहुत सारे ऐसे दृश्य हैं जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते। आईएमडीबी 7. 7 की रेटिंग के साथ SBS वीडियो ओं डिमांड पर देख सकते हैं।
READ MORE
Top 5 pakistani drama:यह टॉप पाकिस्तानी ड्रामा अगर अभी तक नहीं देखे तो जल्द देखे वह भी फ्री में
Ajay devgan:बेटे युग ने अजय देवगन के इरादों पे फेरा पानी,आजाद मूवी ट्रेलर लॉन्च