These are the 5 reasons why Devra is a blockbuster:27 सितम्बर को निर्देशक कोराताला शिवा की देवरा भाग 1 सिनेमा में दस्तक़ देने जारही है। कोराताला शिवा ने इस फिल्म की स्टोरी को भी लिखा है। 2 घंटे 58 मिनट लम्बी ये फिल्म क्या दर्शको को लुभा कर उनकी जेब से बॉक्स ऑफिस पर पैसा निकलवाने में कामयाब रहेगी।
एन टी रामा राव जूनियर ,सैफ अली,जान्हवी कपूर की देवरा पार्ट वन, हमारे अनुमान के अनुसार ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रही है। देवरा फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की ये पांच वजह है।
स्टार कास्ट-देवरा पार्ट वन में हमें एन टी रामा राव जूनियर ,सैफ अली,जान्हवी कपूर,प्रकाश राज जैसे बड़े स्टार नज़र आने वाले है। बड़े कलाकारों की वजह से ही फिल्म रिलीज़ के पहले हफ्ते दर्शको को सिनेमा घरो में आने के लिए आकर्षित करती है।
बड़े एक्टरो का फिल्म के प्रमोशन में एक महत्वपूर्ण रोल रहता है। किसी भी फिल्म के लिए पहला हफ्ता महत्वपूर्ण माना गया है। देवरा में एक अच्छी स्टार कास्ट होने के कारण इस फिल्म को पहले हफ्ते में अच्छी प्रतिक्रिया (रिस्पॉन्स) मिलने की उम्मीदे है और यही प्रतिक्रिया इस फिल्म को हिट कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभायेगी।
pic credit x
स्टोरी लाइन
देवरा की कहानी कोराताला शिवा ने लिखी है इससे पहले इन्होने जनता गैराज,भारत अने नेनु,आचार्य जैसी अच्छी फिल्मो की स्क्रिप्ट तैयार की है। कोराताला शिवा के द्वारा लिखी गयी जनता गैराज, ४० करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कलेक्शन किया था। देवरा 80 से 90 के दशक के तटीय इलाके के एक समुद्री रक्षक की कहानी है।
सफल होने वाली फिल्मो का अंदाज़ा आप उनके ट्रेलर को देख कर लगा सकते है। कुछ वैसा ही देवरा का ट्रेलर भी है। देवरा का जो लास्ट ट्रेलर आया है इसे पहले लाना था क्युकी इस ट्रेलर में एक बेसिक स्टोरी लाइन दर्शको की समझ में आरही है।
ट्रेलर में कुछ डायलॉग जो सुनने को मिले वो लाजवाब है जैसे ट्रेलर की शुरवात में देवरा कहता है के उसके सपने में उसने बहुत खून खराबा कर दिया है। जिस वजह से पूरा समुन्दर लाल हो गया है। डायरेक्टर ने इस डायलॉग से दर्शको को ये समझा दिया के डर का दूसरा नाम देवरा होने जा रहा है। देवरा का सिनेमॅटोग्रफी और vfx जैसे अधूरे चाँद को खून की लहरों से पूरा करना काफी इम्प्रेसिव है।
pic credit x
प्रोडक्शन और डायरेक्शन
एक अच्छा प्रोडक्शन और निर्देशन भी किसी फिल्म को हिट कराने में मदद करता है। प्रोडक्शन में ,लोकेशन का चयन,सेट और कास्टूम की डिजाइन,VFX और सीजीआई,सिनेमॅटोग्रफी,साऊंड डिजाइन जैसी चीज़े शामिल होती है।
जिसे देवरा फिल्म में अच्छे से एक्सक्यूट किया गया है। कोराताला शिवा को कहानी की पूरी समझ है और अच्छे डायरेक्शन की यही निशानी होती है के वो अपनी कहानी को पूरी तरह से समझ सके जिससे उसका विजन साफ़ हो जाता है के उसे फिल्म के किस हिस्से में क्या दिखाना है।
जिस तरह से कहानी के छोटे से छोटे सीन की डिटेलिंग की गयी है उसे देख कर लग रहा है के डायरेक्टर कोराताला शिवा ने फिल्म की नब्ज़ पकड़ ली है ये भी एक वजह है इस फिल्म के सफल होने की।
परमोशन
फिल्म का प्रमोशन भी ठीक ठाक है सबसे अच्छी बात ये है के देवरा के बारे में लोग बात कर रहे है लोगो को पता है के ये फिल्म 27 सितम्बर को सिनेमा घरो में आरही है। प्रमोशन का भी मुख्य उद्देश्य यही होता है के लोगो को फिल्म रिलीज़ से पहले फिल्म के बारे में बताना। देवरा अपने प्रमोशन में सफल दिखायी दे रही है जससे 100 % फिल्म को सफलता मिल सकती है।
म्यूज़िक
फिल्म का म्यूज़िक अनिरूद्ध का है जो आजकल काफी ट्रेंड में चल रहे है ऐसा कहा जाता है के अनिरुद्ध का म्यूज़िक अगर किसी फिल्म में हो तो वो म्यूज़िक ही फिल्म की बैकबोन बन जाता है। फिल्म का म्यूज़िक ही फिल्म में माहौल क्रिएट करता है
जिससे हमारी दिलचप्सी फिल्म में बढ़ती है।जिस तरह से ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूज़िक से ट्रेलर को आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया है उसे सुन कर ऐसा लग रहा है के देवरा फिल्म की सफलता का रीजन अनिरुद्ध का म्यूज़िक भी बन सकता है।
निष्कर्ष
ये हमारा अर्ली फिल्म प्रिडिक्शन है और हम अभी तक हमारे द्वारा किसी भी फिल्म के अर्ली प्रिडिक्शन में 100% सफल रहे है।आशा करते है के इस फिल्म का अर्ली प्रिडिक्शन भी उतना ही सटीक बैठेगा जितना की पहले बताये गए प्रिडिक्शन सटीक बैठे है। देवरा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 + जाता दिखायी देगा।