These 6 movies can change your life:डिप्रेशन को मेल और फीमेल से अगर कम्पेयर किया जाए तो वो मेल से फीमेल में दुगना होता है। वजह फीमेल में पाए जाने वाले हॉर्मोन्स जो की फीमेल में मेल से ज़ादा डिप्रेशन को बढ़ा सकते है।
हॉर्मोन्स के साथ ही कुछ साइक्लोजिकल और सोशल फैक्टर भी होते है जिनकी वजह से फीमेल में मेल की तुलना ज़ादा डिप्रेशन होने की सम्भावनाये रहती है । अगर आप फीमेल है और डिप्रेशन के सिमटम्स महसूस कर रहे है तो आज ही देखे ये फिल्म ।
अगर आप डिप्रेशन में है तो देखे “डिअर ज़िंदगी”
2016 में आलिया भट्ट और शाहरुख़ खान की एक फिल्म आई थी डिअर ज़िंदगी। फिल्म में हमें एक अच्छी स्टोरी के साथ ब्रिलीएंट परफॉर्मेंस भी देखने को मिली थी। ये एक एमोशनल फिल्म है जो की एक अर्बन लड़की पर बेस की गयी है जिसके करेक्टर में हमें आलिया भट्ट नज़र आती है।
आलिया को कुछ इमोशनल और मेन्टल प्रॉब्लम है। शाहरुख खान एक मनोचिकित्सक है। अगर आप डिप्रेस फील कर रहे है तो आज ही देख डालिये डिअर ज़िंदगी को ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।
अगर आपको समझ नहीं आरहा है के ज़िंदगी में करना क्या तो देखे “लक्ष्य”
अगर आपको अपनी ज़िंदगी में समझ नहीं आरहा है के क्या करना है तो देखे फरहान अख्तर द्वारा बनाई गयी ऋतिक रोशन की लक्ष्य जो की 2004 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को देख कर डेफिनेटली आपको आपकी ज़िंदगी का लक्ष्य मिल जायेगा ।
ये फिल्म आपको सिखाएगी इंस्पायर करेगी ज़िंदगी में आगे कैसे बढ़ा जाए। लक्ष्य डायरेक्टर फरहान अख्तर की कुछ अच्छी फिल्मो में से एक फिल्म है। लक्ष्य फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते है।
अगर आपको अपने ड्रीम को सच करना है तो देखे भाग मिल्खा भाग,मेर्री कॉम
भाग मिल्खा भाग, मेर्री कोम ये दोनों फिल्मे हमें सिखाती है के ज़िंदगी में चाहे जितनी भी कठनाई आये प्रॉब्लम आये उनका डट कर सामना करो कामयाबी एक न एक दिन मिल कर ही रहेगी पूरा यूनिवर्स आपको वो दिलाने में लग जाती है
जो आप पाना चाहते है बस आपको अपना हौसला नहीं छोड़ना है। भाग मिल्खा भाग को आप प्राइम विडिओ और मेरी कोम को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
अगर आपको लगता है अब कुछ नहीं हो सकता तो देखे “एम एस धोनी”
जब आपको लगने लगे के अब मेरा कुछ नहीं होगा मै कुछ नहीं कर सकता। ज़िंदगी से हार मान बैठते है तब आप देखे सुशांत सिंह राजपूत की एम एस धोनी फिल्म को। फिल्म हमें डिटरमिनेशन और सहनशीलता सिखाती है।
ये फिल्म हमें इंस्पायर करती है ज़िंन्दगी में कभी हार ना मानना ,हार के बाद दोबारा से उठना लड़ना और जीतना। एम एस धोनी फिल्म को आप प्राइम विडिओ के ott प्लेटफार्म पर देख सकते है।
अगर आपको लगे आपका नसीब आपके “कर्मा” से ज़ादा इम्पोर्टेन्ट है तो देखे “आई एम कलाम”
आई एम कलाम ये एक राजिस्थान के गरीब छोटे बच्चे की कहानी है जिसका सपना होता है के उसे खूब पढ़ना हैऔर एक बड़ा आदमी बनना है कलाम फिल्म हमें ये सिखाने की कोशिश करती है
के बड़े सपनो को देखे और उनको सच करने के लिए संघर्ष करें। खुद पर भरोसा कर के ही अपने टारगेट को अचीव कर सकते है ये फिल्म आपको प्राइम विडिओ पर देखने को मिलेगी।
अगर आपको ज़िंदगी से उम्मीद कम दिखाई दे और आपको ऐसा लगे के अब कुछ नहीं हो सकता तो देखे “इक़बाल”
2005 में नसीरुद्दीन शाह और श्रेयाज़ तलपड़े की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म इक़बाल आई थी। फिल्म ने हमें सिखाया के क्रिकेट की गेंद की तरह ही हमें अपने सपनो का भी पीछा करना चाहिए। जिस तरह से हमारे हाथो में गेंद आजाती है
उसी तरह से आप अपने सपनो को भी कैच कर सकते है इक़बाल हमें बताती है के अगर सही मौका मिले और उस मौके पर मेहनत की जाए तो बड़ी से बड़ी चीज़ को भी हासिल किया जा सकता है। ये फिल्म आपको प्राइम विडिओ पर देखने को मिल जाएगी।
READ MORE