The Witch:वर्तमान समय में भारत सहित और भी कई देशों में कोरियन ड्रामा को पसंद करने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है खास करके आज की युवा पीढ़ी कोरियन ड्रामा की दीवानी है।
यही वजह है कि जो भी कोरियन ड्रामा या फिल्में रिलीज होती है वह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाती हैं। दर्शकों को इंतजार रहता है कि कब और कौन सा कोरियन ड्रामा रिलीज होने वाला है।
आज का यह आर्टिकल कोरियन ड्रामा फैंस के लिए है क्योंकि हम एक ऐसे मोस्ट अवेटेड कोरियन ड्रामा की रिलीज़ से रिलेटेड इनफॉरमेशन लेकर आये है जो कोरियन ड्रामा फैन्स के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है
आईए जानते हैं द विच कोरियन ड्रामा की रिलीज से जुड़ी सारी जानकारी और इस ड्रामा का ट्रेलर रिव्यु।
द विच 2025 के ड्रामा स्टोरी-
बात करें अगर इस के-ड्रामा की स्टोरी की तो इसमें आपको हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी देखने को मिलेगी जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जिसकी छवि एक चुड़ैल की तरह सबकी नजरों में बनी हुई है।
मी-जेओंग नाम की खूबसूरत लड़की जो दिखने में बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है जिसे देखकर कोई भी उसके प्यार में पागल हो जाए लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब इस खूबसूरत लड़की से जुड़ी एक सच्चाई सबके सामने आती है।
जो भी इस लड़की के साथ उसकी खूबसूरती से अट्रैक्ट होकर कुछ समय बिताता है उसके बाद मी जेओंग को चुड़ैल का टैग दे दिया जाता है। इससे जुड़े राज जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा कि आखिर क्यों मी जेओंग जैसी खूबसूरत लड़की को लोगों के द्वारा चुड़ैल कहा जाता है।
द विच के कितने एपिसोड देखने होंगे?
द विच नाम के कोरियन ड्रामा की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखना है। हर एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 60 मिनट के आसपास का है। शो की कहानी मान्यो नाम की एक वेबटून पर आधारित है जिसमें आपको सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।
द विच कोरियन ड्रामा रिलीज डेट-
किम ताए ग्युन द्वारा निर्देशित इस कोरियन ड्रामा में आपको रोमांस सस्पेंस और ड्रामा के साथ एक इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी।
इस ड्रामा की कहानी लिखी है चो यू जिन ने और कोरियन ड्रामा फैंस को इसकी रिलीज का इंतज़ार बहुत ज़्यादा बेसबरी से है तो उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि ये मोस्ट अवेटेड कोरियन ड्रामा सीरीज आपको 15 फ़रवरी 2025 को देखने को मिल जाएगी।
द विच ट्रेलर रिव्यु –
15 फरवरी को रिलीज होने वाले इस शो का ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है जिसे देख कर फैन्स और भी ज़्यादा उत्साहित हो गए है।
ट्रेलर में मुख्य भूमिका के करैक्टर को हाई स्कूल वाले फॉर्म में रिप्रेजेंट किया गया है जो एक खूबसूरत लव स्टोरी को रिप्रेजेंट करता है लेकिन ये लव स्टोरी आगे जाकर एक इमोशनल कहानी में बदल जाती है क्यूंकि सबकी नज़रों में मेन फीमेल करैक्टर ली जेओंग एक चुड़ैल है जो हर गलत हो रही चीज के लिए ज़िम्मेदार है।
तो क्या दोनों कि लव स्टोरी पूरी होगी या फिर ली जेओंग प्यार के नाम पर एक अभिशाप बनकर रह जाएगी। ये सब जानने के लिए आपको 15 फ़रवरी तक इंतज़ार करना होगा।
द विच रिलीजिंग प्लेटफार्म –
ये शो इंडिया में लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको देखने को मिल जाएगा। आप किसी भी प्लेटफार्म पर इसे रेंट या फिर बाय करके देख सकते है।अमेज़न, एप्पल टीवी, प्राइम वीडियो,फैंडेंगो एट होम लगभग सभी प्लेटफार्म पर से स्ट्रीम किया जायेगा।
READ MORE
भोजपुरी फिल्म करियथी रानी की संघर्षपूर्ण कहानी काले रंग के भेद भाव को उजागर करती