The Winning Try Episode 3 and 4 Release Date: क्या होगा जब एक खिलाड़ी को 3 साल बाद अपने खेल में मिलेगी वापसी, रोमांच और उत्साह से भरी कहानी

The Winning Try Episode 3 and 4 Release Date

एसबीएस ओरिजिनल एक कॉमेडी यूथ और स्पोर्ट्स ड्रामा 25 जुलाई 2025 को प्रीमियर किया गया है। इस शो में टोटल 12 एपिसोड है जो हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज किए जाएंगे। सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स और वेव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। 1 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाले यह एपिसोड क्या आपका कीमती समय डिजर्व करते हैं और कैसी है इस शो की कहानी आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

जो दर्शक इस अपकमिंग शो के बारे में पहले से ही जानते थे और पहले एपिसोड को देखा है उन सभी को इसके अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार बेसब्री से है तो हम आज इस आर्टिकल में अगले रिलीज होने वाले एपिसोड की रिलीजिंग डेट के बारे में भी जानेंगे।

शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए Yoon Kye Sang जैसा कलाकार देखने को मिलेगा जो इससे पहले The Frog, डिस्टाइंड विद यू, द किडनैपिंग डे,क्राइम पजल और किस सिक्स्थ सेन्स आदि जैसे शो में पहले भी काम कर चुका है।

और उनके साथ मेन फीमेल कैरक्टर के तौर पर Im Se Mi देखने को मिलेगी। इनके अलावा किम यू हान के साथ सपोर्टिंग रोल में Kil Hae Yeon,Kim Min Sang,Jang Hyuk Jin के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

एपिसोड 1 एंड 2 स्टोरी:

शो के पहले एपिसोड की कहानी जू गा-राम के साथ शुरू होती है जो कभी रग्बी खेल का उखड़ता हुआ सितारा था लेकिन एक ड्रग घोटाले में फंस जाने के कारण उसका करियर पूरी तरह से खराब हो जाता है और अपने खेल से रिटायरमेंट ले लेता है क्योंकि समाज में वह बुरी तरह से कलंकित हो गया था।

लेकिन 3 साल के बाद एक बार फिर से उसे इस खेल में शामिल होने का हिस्सा मिलता है एक कोच के तौर पर। उसको अपने ही हाई स्कूल, हनयांग फिजिकल एजुकेशन हाई स्कूल के द्वारा एक कॉन्ट्रैक्ट कोच के तौर पर लीटर मिलता है जिसे वह एक्सेप्ट कर लेता है।

उनकी रग्बी टीम के पास जीत का कोई रिकॉर्ड नहीं है, क्या जू गा राम यह रिकॉर्ड दिलाने में कामयाब होगा जानने के लिए आगे के एपिसोड देखें।

एपिसोड 2 कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जोजू गा -राम के कोचिंग तरीकों का विरोध करते हैं जिसकी वजह से इनके बीच आपसी तनाव पैदा हो जाता है।वही आपकोजू गा -राम की गर्लफ्रेंड (यी -जी) भी देखने को मिलेगी जिससे वह 3 साल बाद एक बार फिर मिलता है और इन दोनों की कहानी आगे क्या मोड लेगी आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा।

इन दोनों एपिसोड में किरदारों के व्यक्तित्व को गहराई से दिखाया जाता है जिसे देखने के बाद आप आगे की कहानी देखने के लिए मजबूत हो जाएंगे। कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि आप पूरी तरह से कैरेक्टर्स से कनेक्ट हो जाएंगे और आगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार बेसब्री से करेंगे।

एपिसोड 3 एंड 4 रिलीज डेट:

टोटल 12 एपिसोड वाले इस शो के एपिसोड आपको हर हफ्ते फ्राइडे और सैटरडे को एक-एक करके देखने को मिलेंगे। 25 जुलाई 2025 को पहला एपिसोड रिलीज किया गया है और दूसरा एपिसोड 26 जुलाई 2025 को। अपनी इसी स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हुए मेकर्स शो का अगला तीसरा एपिसोड 1 अगस्त को और तीसरा एपिसोड 2 अगस्त 2025 को रिलीज करेंगे।

READ MORE

Vinay Pathak Birthday 2025 : हँसी का जादूगर जिसने दिलों को जीत लिया

thalaivan thalaivii ott:विजय सेतुपति की ThalaivanThalaivii जानिए किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

Kriti sanon birthday 2025 : इंजीनियरिंग के साथ किया मॉडलिंग की तरफ रुख नहीं सोचा बनेगी इतनी बड़ी स्टार

Trigger K-Drama Review: क्या होगा जब हर मजबूर और प्रताड़ित आम आदमी के हाथ में बंदूक आ जाए, क्या क्राइम को रोका जा सकेगा?

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now