एसबीएस ओरिजिनल एक कॉमेडी यूथ और स्पोर्ट्स ड्रामा 25 जुलाई 2025 को प्रीमियर किया गया है। इस शो में टोटल 12 एपिसोड है जो हर हफ्ते दो-दो करके रिलीज किए जाएंगे। सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स और वेव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। 1 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाले यह एपिसोड क्या आपका कीमती समय डिजर्व करते हैं और कैसी है इस शो की कहानी आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।
जो दर्शक इस अपकमिंग शो के बारे में पहले से ही जानते थे और पहले एपिसोड को देखा है उन सभी को इसके अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार बेसब्री से है तो हम आज इस आर्टिकल में अगले रिलीज होने वाले एपिसोड की रिलीजिंग डेट के बारे में भी जानेंगे।
शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए Yoon Kye Sang जैसा कलाकार देखने को मिलेगा जो इससे पहले The Frog, डिस्टाइंड विद यू, द किडनैपिंग डे,क्राइम पजल और किस सिक्स्थ सेन्स आदि जैसे शो में पहले भी काम कर चुका है।
•kdm• MAA korea sekarang udah ga jadi agensi asrama putri lagi guys, sekarang nambah actor cowok namanya KIM DAN dramanya sedang tayang judulnya “The Winning Try”
— K-Drama Menfess (@kdrama_menfess) July 26, 2025
salfok usn ig nya artis MAA pada cakep cakep pic.twitter.com/dtK641O1ns
और उनके साथ मेन फीमेल कैरक्टर के तौर पर Im Se Mi देखने को मिलेगी। इनके अलावा किम यू हान के साथ सपोर्टिंग रोल में Kil Hae Yeon,Kim Min Sang,Jang Hyuk Jin के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
एपिसोड 1 एंड 2 स्टोरी:
शो के पहले एपिसोड की कहानी जू गा-राम के साथ शुरू होती है जो कभी रग्बी खेल का उखड़ता हुआ सितारा था लेकिन एक ड्रग घोटाले में फंस जाने के कारण उसका करियर पूरी तरह से खराब हो जाता है और अपने खेल से रिटायरमेंट ले लेता है क्योंकि समाज में वह बुरी तरह से कलंकित हो गया था।
लेकिन 3 साल के बाद एक बार फिर से उसे इस खेल में शामिल होने का हिस्सा मिलता है एक कोच के तौर पर। उसको अपने ही हाई स्कूल, हनयांग फिजिकल एजुकेशन हाई स्कूल के द्वारा एक कॉन्ट्रैक्ट कोच के तौर पर लीटर मिलता है जिसे वह एक्सेप्ट कर लेता है।
उनकी रग्बी टीम के पास जीत का कोई रिकॉर्ड नहीं है, क्या जू गा राम यह रिकॉर्ड दिलाने में कामयाब होगा जानने के लिए आगे के एपिसोड देखें।
एपिसोड 2 कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जोजू गा -राम के कोचिंग तरीकों का विरोध करते हैं जिसकी वजह से इनके बीच आपसी तनाव पैदा हो जाता है।वही आपकोजू गा -राम की गर्लफ्रेंड (यी -जी) भी देखने को मिलेगी जिससे वह 3 साल बाद एक बार फिर मिलता है और इन दोनों की कहानी आगे क्या मोड लेगी आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा।
— #TheWinningTry, episode 1 (2025) pic.twitter.com/6VhTVMWc5B
— kdrama diary (@kdramasdiary) July 25, 2025
इन दोनों एपिसोड में किरदारों के व्यक्तित्व को गहराई से दिखाया जाता है जिसे देखने के बाद आप आगे की कहानी देखने के लिए मजबूत हो जाएंगे। कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि आप पूरी तरह से कैरेक्टर्स से कनेक्ट हो जाएंगे और आगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार बेसब्री से करेंगे।
एपिसोड 3 एंड 4 रिलीज डेट:
टोटल 12 एपिसोड वाले इस शो के एपिसोड आपको हर हफ्ते फ्राइडे और सैटरडे को एक-एक करके देखने को मिलेंगे। 25 जुलाई 2025 को पहला एपिसोड रिलीज किया गया है और दूसरा एपिसोड 26 जुलाई 2025 को। अपनी इसी स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हुए मेकर्स शो का अगला तीसरा एपिसोड 1 अगस्त को और तीसरा एपिसोड 2 अगस्त 2025 को रिलीज करेंगे।
READ MORE
Vinay Pathak Birthday 2025 : हँसी का जादूगर जिसने दिलों को जीत लिया
thalaivan thalaivii ott:विजय सेतुपति की ThalaivanThalaivii जानिए किस ओटीटी पर होगी रिलीज़