The Waking Of A Nation:जलियांवाला बाग, क्या यह वेब सीरीज बदल डालेगी इतिहास।

The Waking Of A Nation

The Waking Of A Nation teaser brekdown in hindi:जहां एक ओर नेटफ्लिक्स आज अपनी सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन नाम की डॉक्यूमेंट्री को हिंदी में लेकर आया है। तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव भी पीछे नहीं है।

क्योंकि सोनी लिव पर भी वर्तमान समय में आने वाली एक दिलचस्प वेब सीरीज “द वेकिंग ऑफ़ ए नेशन” का टीजर लॉन्च किया गया है। जिसकी कहानी 13 अप्रैल साल 1919 में घटी “जलियांवाला बाग” की घटना पर आधारित है। सीरीज के मुख्य किरदारों में ‘निकिता दत्ता’ और ‘तरुक रैना’ देखने को मिलेंगे।

हालांकि इससे पहले इस सब्जेक्ट पर बनी दर्जनों फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं। पर “राम माधवानी” की इस नई वेब सीरीज में क्या खास है,आखिर क्यों इसे दर्शकों द्वारा देखा जाए। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे अपने इस आर्टिकल में, चलिए करते हैं इसका टीजर रिव्यू।

The Waking Of A Nation Teaser

द वाकिंग ऑफ़ ए नेशन टीजर ब्रेकडाउन:

सोनी लिव पर आने वाली नई ओटीटी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित है हालांकि इससे पहले भी जलियांवाला बाग कांड पर बहुत सारी फिल्में बन चुकी हैं। पर इस वेब सीरीज की कहानी उन सब से काफी अलग है।

क्योंकि इसमें जलियांवाला बाग की घटना को तो दिखाया जाएगा, पर थोड़े अलग अंदाज में। क्योंकि जिस समय यह घटना घटी थी उसके बाद अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा यह सफाई दी गई, की यह इंसीडेंट कोई साजिश नहीं बल्कि आकस्मिक घटना है।

जिसके जवाब में पिटीशन दायर की गई और इस इंसिडेंट पर कोर्ट केस चला, कि यह घटना अंग्रेजी सरकार द्वारा ही रची गई एक साजिश थी। इसी रूपरेखा के इर्द-गिर्द इस सीरीज की कहानी को बुना गया है।

हालांकि हो सकता है हमारे अनुमान के मुताबिक बताई गई यह स्टोरी एकदम सेम टू सेम ना हो। क्योंकि हमने वही बताया जो हमें टीज़र के माध्यम से दिखाई दिया। सीरीज की कन्फर्म कहानी तो इसको देखने के बाद ही पता चलेगी।

रिलीज़ डेट-

सोनी लिव वालों की एक बात तो काफी अच्छी है, कि जब-जब यह अपने किसी भी नए शो या फिल्म का टीजर लॉन्च करते हैं तो साथ में उसकी रिलीजिंग डेट भी कंफर्म कर देते हैं ठीक उसी तरह से इस आने वाली सीरीज के साथ भी किया गया है जिसे 7 मार्च 2025 फ्राइडे के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर रिलीज कर दिया जाएगा।

बुलेट पॉइंट्स-

यदि आप इतिहास से जुड़ी सच्ची घटनाओं को देखने में रुचि रखते हैं और इस तरह की फ़िल्में एवं वेब सीरीज देखकर काफी प्रभावित होते हैं। तब द वाकिंग ऑफ़ ए नेशन सिर्फ आपके लिए ही बनाई गई है। जिसमें सच्ची घटनाओं के साथ साथ अंग्रेजी हुकूमत द्वारा हम भारतीयों पर किए गए अत्याचार भी देखने को मिलेंगे।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush