फीका एक्शन फीकी कॉमेडी के साथ ये फिल्म आप को अपने आप से जोड़ने में पूरी तरह से असफल साबित होती है

The Union Review HINDI

The Union Review HINDI :द यूनियन ये एक स्पाई एक्शन थ्रलर फिल्म है जिसे आप नेटफिलिक्स पर जाकर आसानी से देख सकते है। इस फिल्म को आप इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी स्ट्रीम कर पाएंगे अगर बात की जाये इसकी हिंदी डबिंग की तो वो बहुत अच्छे से की गयी है। फिल्म में कंस्ट्रक्शन वर्कर माइक की कहांनी को दिखाया गया है जिसकी ज़िंदगी एक दिन एक नया मोड़ ले लेती है जिसका माइक को पता भी नहीं था।

होता कुछ ऐसा है के माइक की एक्स गर्ल फ्रंड जो की एक एजेंट है वो एक मिशन पर अपने साथ माइक को लेजाती है। अब इस मिशन में आगे क्या होता है क्या-क्या ट्विस्ट और टर्म हमें देखने को मिलते है क्या वो मिशन कम्प्लीट होता भी है या नहीं इन सब बातो को जानने के लिए आपको नेटफिलिक्स पर जाकर इस फिल्म को देखना होगा।

The Union Review Hindi

PIC CREDIT IMDB

बात करे अगर फिल्म के स्टार कास्ट की तो वो अच्छी है फिल्म में बहुत से बड़े-बड़े एक्टर हमें नज़र आते है। पर एक बात ये भी सच है के फिल्म के स्टार कास्ट के सिवा फिल्म में कुछ भी अच्छा नहीं है। फिल्म को प्रजेंट किया गया है एक्शन थ्रलर कॉमेडी के रूप में पर सच मानिये फिल्म में न ही अच्छी कॉमेडी को दिखाया गया है और न ही अच्छा एक्शन है। फिल्म की जो स्टोरी है उसके हिसाब से फिल्म में आउट स्टैंडिंग एक्शन होना था पर बहुत ही मामूली सा पूरी फिल्म में हमें एक्शन देखने को मिलता है।

फिल्म के किसी भी करेक्टर से आप इमोशनल रूप से नहीं जुड़ पाते है। फीका एक्शन फीकी कॉमेडी के साथ ये फिल्म आप को अपने आप से जोड़ने में पूरी तरह से असफल ही साबित होती है। बात की जाए अगर फिल्म के पॉजिटव पॉइंट की तो फिल्म का प्रोडक्शन वर्क म्यूज़िक बीजीएम सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छा है।

पर इस फिल्म से हमें जितनी आस थी उतनी ये फिल्म हमे दे न सकी इसलिए हमारी टीम की तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार ही दिए जाते है।

असिस्टेंट डायरेक्टर से सुपरस्टार बनने का सफर, मसान से छावा तक कैसे पहुंचे  विकी कौशल

Rate this post

Author

  • Untitled 150X137 1

    मैं समरीन खान, हिंदी मनोरंजन जगत की अनुभवी लेखिका, जो दैनिक जागरण लखनऊ में जूनियर राइटर रह चुकी हूं। मैं बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर, रिव्यू और टीजर ब्रेकडाउन विश्लेषण में माहिर हूं और वर्तमान समय में फिल्मीड्रिप के साथ मिलकर काम कर रही हूं।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment