पवन सिंह के मैनेजर अभिषेक सिंह की फूहड़ कॉल रिकॉर्डिंग के पीछे की सच्चाई ?

The truth behind the obscene call recording of Pawan Singh manager Abhishek Singh

The truth behind the obscene call recording of Pawan Singh manager Abhishek Singh:भोजपुरी स्टार गायक नायक पवन सिंह, जो अपने द्वारा गाए एक गाने “लॉलीपॉप लागेलु” से पूरे भारत में काफी वायरल हो गए थे इनके ही एक मैनेजर अभिषेक सिंह की अभी हाल ही में कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें वह एक लड़की से अश्लील बातें करते सुनाई दे रहे हैं।

ऑडियो में सुनाई देने वाली आवाज अभिषेक सिंह की है या नहीं, इस बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है, पर सोर्स यही बता रहे हैं कि यह आवाज अभिषेक की है। फिलहाल फिल्मी ड्रिप अंतिम निर्णय पर तब ही पहुंचता है जब तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी न मिले।

क्या है ये वायरल ऑडियो

वायरल ऑडियो में अभिषेक सिंह एक लड़की से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “तुम जब हमसे मिलोगी, तुमको हम अपनी आदत लगा देंगे।लड़की जब उधर से बोलती है आपकी आदत मुझे लग जाएगी तब अभिषेक बोलते हैं हां एक रात के बाद खोजोगी मुझे।आगे ये कहते हैं कि तुम्हारी फिगर बहुत अच्छी है तुम रोमांटिक हो।आगे ऑडियो में बोलने वाला शख्स यह कहता है कि जो लोग बोल्ड फिगर वाले होते हैं उन्हें रोमांस की जरूरत होती है।

लड़की उधर से बोलती है “मेरा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहा है।” आगे वो शख्स कहता है कि “हम तुम्हें रोमांस का अहसास दिलाएंगे, क्योंकि मुझे पसंद है रोमांस करना।”

VIRAL VIDEO CREDIT YOUTUBE

क्या है ऑडियो के पीछे की सच्चाई

इस वायरल ऑडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हमने खोज की तो पता चला कि यह पवन सिंह के मैनेजर की ऑडियो नहीं है बल्कि किसी और की है। यह सब मात्र पवन सिंह को बदनाम करने के लिए वायरल करवाया जा रहा है जो कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, इंस्टाग्राम रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है

और यह दावा किया जा रहा है कि यह पवन सिंह का मैनेजर अभिषेक सिंह है। हमारी पड़ताल में यह बात पूरी तरह से निराधार निकली है। इस ऑडियो का पवन सिंह के मैनेजर अभिषेक से कोई लेना-देना नहीं है। यह मात्र हेटर्स द्वारा एक षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया है।

क्यों किया गया यह ऑडियो वायरल

पावर स्टार पवन सिंह की जिस तरह से देश ही नहीं, बल्कि विदेश में फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है, इसे देखते हुए इनके हेटर्स की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

पवन सिंह को अभी तक दो अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कारों के साथ-साथ और भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। पवन सिंह का गाना झूठी खाई थी कसम जब से बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 में रिलीज हुआ है, पूरे हिंदुस्तान में इनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। साथ ही, इनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में भी बढ़ोतरी हुई है, जो अब बढ़कर 4.6 मिलियन हो गए हैं।

READ MORE

Sarpanch Review hindi 2025:पंचायत 4 से पहले देखें,9.2 की रेटिंग वाला शो वेव्स पर बिलकुल फ्री में, मस्ट वॉच

7 To 9 May Upcoming Movies:एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेंगे हफ्ते के तीन दिन, लगातार होगी 25 से अधिक फिल्मों की बारिश

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Optimized Notification Watermark