Masti 4 Viral Video: यूके में थिरकते हुए मस्ती 4 की शूटिंग करते नज़र आई रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी

by Anam
Masti 4 shooting

Masti 4 Viral Video First Look: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की तिकड़ी एक बार फिर से दर्शकों के सामने आने वाली है। “मस्ती 4” फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गई है हाल ही में यूके शूटिंग की एक वीडियो सामने निकल कर आई है जिसमें विवेक,रितेश और आफताब शूटिंग करते नज़र आ रहे है। जिसे देख कर फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

यूके में हुई मस्ती 4 की शूटिंग:

मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को दर्शकों से खूब प्यार मिला साथ ही विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी की तिकड़ी ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। अब निर्देशक मिलाप जेवरी मस्ती 4 लेकर आ रहे है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में यूके से फिल्म को शूटिंग की वीडियो सामने निकल कर आई जिसमें फिल्म के किसी गाने को शूट किया जा रहा है।

आफताब,विवेक और रितेश की तिकड़ी:

इस वीडियो में विवेक ओबेरॉय पिंक कलर की टी शर्ट में है वहीं आफताब और रितेश भी कलरफुल शर्ट्स के साथ नज़र आ रहे है बैक ग्राउंड में कई अंग्रेज हसीनाएं रंग बिरंगे झंडों के साथ थिरकती नजर आ रही है। और ऐसा लग रहा है कि किसी गाने की शूटिंग की जा रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पार्थ पटेल के इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।

कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज:

मस्ती फिल्म 2004 में आई थी जिसके बाद इसकी 2 “किस्त ग्रैंड मस्ती” और “ग्रेट ग्रांड मस्ती” भी आ चुकी है अब इस बार मेकर्स फिल्म की चौथी किस्त पर काफी काम कर रहे है ताकि इस फिल्म के पिछली फिल्मों से कई गुना ज्यादा एंटरटेनमेंट मिल सके। पिछली फिल्मों का निर्देशन इंद्रकुमार ने किया था वहीं इस बार फिल्म को निर्देशन मिलाप जवेरी दे रहे है साथ ही वह फिल्म में लेखन का भी काम कर रहे है। बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म को 2025 के अंत या फिर 2026 तक रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Abdu Rozik Arrested अब्दु रोजिक पर चोरी का इल्ज़ाम: जानें पूरी कहानी।

Bigg Boss 19 Bipasha Basu : बिगबॉस 19 के लिए बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर को किया गया अप्रोच क्या होगी इस सितारे की एंट्री?

Our Movie Next Episode Release Date: जानिए क्यों आपको किसी भी हालत में इस एपिसोड को मिस नहीं करना है

Ballard Review: डिपार्टमेंट क्यू जैसी एक और क्राईम थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर सीरीज,देखिये हिंदी में

Ashish chanchalani Dating : आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग की अफवाहों को लगी हवा पोस्ट शेयर करके दिया हिंट्स

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now