Masti 4 Viral Video First Look: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की तिकड़ी एक बार फिर से दर्शकों के सामने आने वाली है। “मस्ती 4” फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गई है हाल ही में यूके शूटिंग की एक वीडियो सामने निकल कर आई है जिसमें विवेक,रितेश और आफताब शूटिंग करते नज़र आ रहे है। जिसे देख कर फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
यूके में हुई मस्ती 4 की शूटिंग:
मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को दर्शकों से खूब प्यार मिला साथ ही विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी की तिकड़ी ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। अब निर्देशक मिलाप जेवरी मस्ती 4 लेकर आ रहे है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में यूके से फिल्म को शूटिंग की वीडियो सामने निकल कर आई जिसमें फिल्म के किसी गाने को शूट किया जा रहा है।
MASTI 4 MOVIE SHOOTING VIDEO LIVE #MASTI4#MASTI4UPDATE #MASTI4REVIEW #RITESHDESHMUKH #Housefull5 pic.twitter.com/aqQj0h6Wvz
— FilmyDrip (@filmydrip) July 13, 2025
आफताब,विवेक और रितेश की तिकड़ी:
इस वीडियो में विवेक ओबेरॉय पिंक कलर की टी शर्ट में है वहीं आफताब और रितेश भी कलरफुल शर्ट्स के साथ नज़र आ रहे है बैक ग्राउंड में कई अंग्रेज हसीनाएं रंग बिरंगे झंडों के साथ थिरकती नजर आ रही है। और ऐसा लग रहा है कि किसी गाने की शूटिंग की जा रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पार्थ पटेल के इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।
कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज:
मस्ती फिल्म 2004 में आई थी जिसके बाद इसकी 2 “किस्त ग्रैंड मस्ती” और “ग्रेट ग्रांड मस्ती” भी आ चुकी है अब इस बार मेकर्स फिल्म की चौथी किस्त पर काफी काम कर रहे है ताकि इस फिल्म के पिछली फिल्मों से कई गुना ज्यादा एंटरटेनमेंट मिल सके। पिछली फिल्मों का निर्देशन इंद्रकुमार ने किया था वहीं इस बार फिल्म को निर्देशन मिलाप जवेरी दे रहे है साथ ही वह फिल्म में लेखन का भी काम कर रहे है। बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म को 2025 के अंत या फिर 2026 तक रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
Abdu Rozik Arrested अब्दु रोजिक पर चोरी का इल्ज़ाम: जानें पूरी कहानी।
Our Movie Next Episode Release Date: जानिए क्यों आपको किसी भी हालत में इस एपिसोड को मिस नहीं करना है