करण जौहर के शो द ट्रेटर्स के ट्रेलर में दिखी कंटेस्टेंट की झलक,उर्फी और जन्नत जुबेर के अलावा जाने कौन कौन होगा शामिल

By Anam
Published: Fri May, 2025 6:44 PM IST
The traitors trailer out

Follow Us On

करण जौहर के रियलिटी शो “द ट्रेटर्स” की चर्चा काफी समय से हो रही थी, जिसमें कई जाने माने कलाकार नजर आने वाले थे। हाल ही में द ट्रेटर्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें जन्नत जुबेर,उर्फी जावेद और करण कुंद्रा जैसे कई कंटेस्टेंट शामिल है। धोखे,साजिश और कत्ल का यह शो जबरदस्त ट्विस्ट से भरा हुआ है।

कैसा है ट्रेलर:

द ट्रेटर्स एक रियलिटी शो है जिसे मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट करने वाले हैं जिन्होंने कॉफी विद करण और बिगबॉस ओटीटी जैसे शोज को होस्ट किया है। ट्रेलर में करण जौहर ब्लैक कपड़ों के साथ रहस्य साजिश धोखे और ड्रामा के माहौल को पेश कर रहे है।साथ ही कुछ कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है जो गेम को अच्छे से खेलने की कोशिश कर रहे है।ट्रेलर में दिखाया गया है

कि 20 कंटेस्टेंट के बीच 3 धोखेबाज को चुना गया है इसके बारे में बाकी कंटेस्टेंट को नहीं पता है और वह छुपकर कंटेस्टेंट पर वार करेंगे। शो का फॉर्मेट ट्रेलर में काफी अनोखा और इंट्रेस्टिंग लग रहा है।साथ ही करण जौहर कंटेस्टेंट के बारे में हिंट्स देते हुए कुछ लाइन बोल रहे है जिसमें उर्फ जावेद के फैशन और राज कुंद्रा के मास्क पर टिप्पणी की गई है।यह सभी लाइंस ट्रेलर को और भी ज्यादा आकर्षित बना रही है जिसे देख दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है।

The Traitors Trailer Out

इन मजेदार कंटेस्टेंट की होगी एंट्री:

द ट्रेटर्स एक अनोखे कॉन्सेप्ट ,करण जौहर की मौजूदगी और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के कारण काफी चर्चा में है। शो के ट्रेलर में जानी मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबेर,ऊर्फी जावेद,टीवी एक्टर करण कुंद्रा,शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा,टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की झलक देखने को मिली है।

The Traitors Trailer Out

साथ ही अंशुल कपूर,अपूर्वा,आशीष विद्यार्थी,एल्नाज नारौजी,हर्ष गुजराल,जाह्नवी गौर,लक्ष्मी मांचु,महीप कपूर,मुकेश छाबड़ा,निकिता लूथर, पूरव झा,रफ्तार,साहिल सथालिया,सुधांशु पांडे और सूफी मोतीवाला भी शामिल है।

कब आएगा दर्शकों के बीच:

द ट्रेटर्स एक अपकमिंग इंडियन रियलिटी शो है जो अमेरिकी शो “द ट्रेटर्स” की तरह बनाया गया है जिसका प्रीमीयर अमेजन प्राइम पर 20 जून 2025 से किया जाएगा इस रियलिटी शो के एपिसोड हर गुरुवार रात 8 बजे रिलीज किए जाएंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Shobhita dhulipala birthday 2025: इस अभिनेत्री ने फेमिना मिस इंडिया से लेकर फिल्मों में कम समय में छोड़ी छाप

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts