नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त 2025 को कॉमेडी क्राइम मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर एक फिल्म रिलीज की गई है, जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 58 मिनट का समय देना होगा। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब के साथ रिलीज की गई है, जिसके डायरेक्टर हैं क्रिस कोलंबस और कहानी लिखी है केटी ब्रांड, सूजेन हीथकोट, रिचर्ड ओस्मान ने।
इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर हेलेन मिरेन, पीयर्स ब्रोसनन, बेन किंग्सले आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इनके अलावा और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे, जैसे सेलिया इमरी, नाओमी अकी, डैनियल मैस, हेनरी लॉयड-ह्यूज, टॉम एलिस, जोनाथन प्राइस, डेविड टेनंट आदि।
फिल्म की कहानी सेम नाम की एक नॉवेल से ली गई है, जिसमें कहानी आपको मर्डर मिस्ट्री इन्वेस्टिगेशन और कॉमेडी से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। अच्छी हिंदी डबिंग के साथ यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है।
आइए जानते हैं, कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
The Thursday Murder Club Story:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मुख्य रूप से चार ऐसे व्यक्तियों के साथ शुरू होती है, जिनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो चुकी है। एलिजाबेथ, जॉइस, इब्राहिम और रॉन नाम के इन चारों व्यक्तियों की उम्र 60 प्लस हो चुकी है। यह चारों मिलकर द थर्सडे मर्डर क्लब नाम की एक टीम बनाते हैं और उन तमाम कोल्ड केसेज को सुलझाने के लिए काम करते हैं, जिन्हें सालों पहले बिना सुलझाए हुए बंद कर दिया गया था।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अचानक से इनके ही शहर में एक और मर्डर हो जाता है, जिसकी इन्वेस्टिगेशन यह चारों शुरू कर देते हैं। इस इन्वेस्टिगेशन में डोना नाम की एक पुलिस ऑफिसर इन चारों की मदद करती है। इस पूरी इन्वेस्टिगेशन को इन चारों मेन कैरेक्टर्स की स्किल्स, ट्विस्ट और टर्न्स के साथ खूब सारी कॉमेडी के साथ रिप्रेजेंट किया गया है। क्या यह चारों मिलकर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाएंगे या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें खूब सारी कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए दिखाया गया है। अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है। लेकिन इसके साथ ही, अगर आपको सीरियस कहानी देखना पसंद है, तो यह फिल्म आपको थोड़ी सी ऑकवर्ड फील कराएगी। फिल्म की कहानी का रिप्रेजेंटेशन काफी अच्छा है, जो आपको शुरुआत से ही पूरी तरह से हुक कर लेता है। फिल्म की कहानी फुल ऑफ एंटरटेनमेंट है, जिसमें आपको कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे।
फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:
फिल्म की कहानी आपको कुछ भी नया या फिर यूनिक प्रेजेंट नहीं करती है। अगर आपने मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी पहले भी कई फिल्में देखी हैं, तो इस फिल्म की कहानी भी उन्हीं फिल्मों की तरह ही देखने को मिलेगी। लेकिन इसके साथ ही फिल्म का प्लस पॉइंट यह है कि उसी पुरानी कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से कॉमेडी के तड़के के साथ इस फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। बात करें अगर फिल्म की पेसिंग की, तो अच्छी पेसिंग के साथ फिल्म को बनाया गया है, जिसकी वजह से आपको बिल्कुल भी बोरियत फील नहीं होगी। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है, जिसमें सभी एक्टर्स ने अपना बेस्ट दिया है।
निष्कर्ष:
एक अच्छी मर्डर मिस्ट्री, जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिले, तो यह फिल्म आपके लिए है। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को न देखें, नहीं तो आपके हाथ निराशा लग सकती है। एक नॉर्मल सी कहानी, जिसमें एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स को डाला गया है, भले ही कहानी में कुछ नयापन नहीं है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म को फिलीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
Read more
OTT Releases This Week: इस वीकेंड की हॉट वेब सीरीज Binge-Watch लिस्ट!
Vash Level 2: पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन, दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट