The Terminal List Dark Wolf थ्रिलर वेब सीरीज है अभिनेता के तौर पर टेलर किट्सच,टॉम हॉपर,क्रिस प्रैट देखने को मिल रहे है जिसके साथ एपिसोड 49–67 मिनट के रनिंग टाइम के साथ प्राइम वीडियो पर हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगू कन्नड़ इंग्लिश भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है सबसे अच्छी बात ये है के इसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है। आइये जानते है कैसी है ये सीरीज।
कहानी
बेन एडवर्ड्स अमीरीकन स्पेशल नेवी सील का हिस्सा है जो इराक में अपने साथियो के साथ एक मिशन पर है। इस मिशन का उद्देश्य है ईराक के अत्नाक्वादियो को धूल चटाना पर ISIS के दहशदत गर्द से इनेक लिए लड़ना इतना आसान नहीं। शुरुवाती सीन में ये नेवी सील isis से कुछ मासूम लोगो को छुड़ाते है जहा गन सीन की भरमार है।
पर गलत खबरी की वजह से ये इनका यह मिशन पूरी तरह से फेल हो जाता है। शो में कुछ कुछ डायलगो प्रभावशाली है बेन एडवर्ड का अपने साथियो से कहता है के हम कोई काम अधूरा नहीं करते जितनी बार दुश्मन से सामना हो तब तुम सिर्फ मुल्क के लिए नहीं लड़ोगे बगल में खड़े अपने साथियो के लिए भी लड़ोगे। सभी सैनिको की आपसी कन्वर्जेशन रियल फील कराता है।
ये सीरीज उन दर्शको को पंसंद आएगी जिसे एक्शन-पैक्ड थ्रिलर, मिलिट्री ड्रामा जैसे शो देखना पसंद है यहां जासूसी कहानियों के साथ गन फाइट्स, सस्पेंस जैसे सीन देखने को मिलते है। हलाकि कहानी थोड़ी स्लो है तो शायद वो दर्शक जिनको सोशल मिडिया से ज्यादा प्यार है और हर सेकण्ड में रील पलटने की अदद है उन्हें शायद यह थोड़ी स्लो लगे पर अगर थोड़ा वक़्त यहां बिताते है तब कहानी दर्शको को पूरी तरह से इंगेज कर लेगी।
क्या ख़ास है गन फाइट्स, सस्पेंस
शो के सभी 7 एपिसोड की कहानी को अच्छे से दर्शको के सामने पेश किया गया है हहां वो बात अलग है के शुरू के कुछ सीन के बाद ये थोड़ी स्लो हो जाती है पर जैसे जैसे एपिसोड आगे बढ़ते है कहानी रफ़्तार के साथ आगे बढ़कर खुद को दर्शको से इंगेज कर लेती है। जिन दर्शको ने इस तरह की कहानी पहले भी कई बार देख रक्खी है उन्हें यहां अनुमान हो जायेगा के आगे क्या देखने को मिलेगा। अगर ट्विस्ट पहले से पता न लगते तो कहानी में और भी ज़ादा रोमांच दिखाई देता।
शो का कैरेक्टर डेवलोपमेन्ट और सभी सीन शानदार है जिनसे इसकी प्रोडक्शन वैलु का अंदाज़ा होता है। हाथो पैरो वाले एक्शन कम गन सीन ज़ादा देखने को मिलते है जिन्हे देख कर अच्छा लगता है।सीरीज में दिखाए गए सभी एक्टर ने अच्छा काम किया है शो में की प्रोडक्शन कुवलटी सिनेमाटोग्राफी ठीक है एडिटिंग में कुछ सीन कट किये जा सकते थे पर फिर भी अच्छा है।
निष्कर्ष
वोइलेंस से भरा हुआ यह शो एक बार तो ज़रूर देखा जा सकता है पर वो दर्शक जिन्हे मॉस कम दरशन की फिल्मे देखना अच्छा लगता है उन्हें शायद ये पसंद न आये पर वही जिनमे किसी विषय के बारे में जानने की उत्सुकता होती है खासकर के इराक के कट्टरपंथी संघठन के बारे में उनको खूब सारि इनफार्मेशन दिलीवर्ड कराता है यह शो। मेरी तरफ से इसे दिए जाते है ५ स्टार में से ३.५ स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Awarapan 2 release date:जाने कब होगी इमरान हाशमी की आवारापन 2 रिलीज़