The Royals Netflix Teaser Brekdown in Hindi:साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क‘ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ईशान खट्टर, जो शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं, उनकी अगली आने वाली फिल्म “द रॉयल्स” का टीज़र जारी कर दिया गया है।
जिसके मुख्य किरदारों में ईशान खट्टर के अलावा भूमि पेडणेकर भी नज़र आने वाली हैं। मूवी का डायरेक्शन प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने किया है जो इससे पहले अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर एक डॉक्यूमेंट्री पर काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में और करते हैं इसका टीज़र रिव्यू।
#IshaabKhatter via Instagram story #TheRoyalsOnNetflix #TheRoyals pic.twitter.com/1BS8HuPLh4
— Ishaan Khatter Updates (@IshaanFC) February 4, 2025
कहानी:
फिलहाल इसके पहले टीज़र में दिखाई गई कहानी के अनुसार यह प्रतीत हो रहा है कि अभिनेता ईशान खट्टर (अभिराज सिंह) कहानी में राजा-महाराजाओं के परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जिनके राज्य का नाम मोरपुर है और ये पैसों के मामले में काफ़ी अमीर भी हैं।
और भूमि पेडणेकर ने मूवी में (सोफिया शेखर) का किरदार निभाया है, जो एक बड़ी कंपनी की सीईओ है और शायद इनके राजमहल को रिनोवेट करके एक टूरिस्ट हब बनाना चाहती हैं। टीज़र को देखकर कुछ इसी तरह की कहानी होने का अंदाज़ा लग रहा है।
#TheRoyals pair #BhumiPednekar and #IshaanKhatter look regal at the #NextOnNetflixIndian event.👑
— Masala! (@masalauae) February 4, 2025
.
.
.#TheRoyalsOnNetflix #NetflixIndia #BhumiPednekar #IshaanKhatter pic.twitter.com/2RWK5ASnZr
फिल्म में बहुत सारे अन्य कलाकारों की भी झलक देखने को मिलेगी जिनमें नरगिस फाखरी, साक्षी तंवर, राघव, चंकी पांडे और दीनू मौर्य जैसे कलाकार शामिल हैं।
रिलीज़ डेट:
फिल्म द रॉयल्स का पहला टीज़र यूट्यूब पर तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है और व्यूज की बारिश भी। जिसे आप जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर हमारे अनुमान के मुताबिक इसे आने वाले 3 महीनों के भीतर ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
Cue the trumpets! The Royals is coming soon, only on Netflix pic.twitter.com/Arn558kaVc
— Golden (@netflixgolden) February 3, 2025
मुख्य बातें:
अगर आप ईशान खट्टर के फैन हैं तो आप इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें। इसकी रिलीज़ डेट और फिल्म से जुड़ी हुई सभी जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए बने रहें हमारे साथ।